Bank Probationary Officer kaise bane, Probationary Officer banne ke liye kya kare, Probationary Officer ki taiyari kaise kare in Hindi, How to become a Probationary officer in Bank, How to Prepare for Bank Probationary officer in Hindi.
बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने (Bank Probationary Officer Kaise Bane in Hindi)
बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने.. सरकारी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए क्या करे.. बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की तैयारी कैसे करे.. आज हम इस टॉपिक पर बात करने वाले है। कई लोग बैंक में अच्छी पोस्ट प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है और अपनी मनपसंद पोस्ट प्राप्त कर लेते है। बैंक में साधारण से साधारण पोस्ट प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है। ऐसे में प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट प्राप्त करना क्या आसान होगा..बिल्कुल भी नहीं। इसके लिए तो और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
चलिए अब आगे जानते है , बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कौन होता है, बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर का परिचय एवं उससे जुडी सभी आवश्यक इन हिंदी। Probationary officer Details in Hindi.
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर क्या है (What is Bank Probationary Officer)
कई लोगो की इसकी जानकारी बिलकुल भी नहीं होती है, इसलिए हम यहाँ पे बता देते है की प्रोबेशनरी ऑफिसर क्या है, बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कौन होता है। What is a Bank PO in Hindi.
बैंक PO को ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary officer) कहा जाता है। यह पोस्ट बैंक में जूनियर मेनेजर या असिस्टंट मेनेजर की तरह ही होती है। बैंक में 2 साल के पिरेड की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग होती है, उसके बाद उम्मीदवार की रैंक अथवा पोस्ट तय की जाती है। उसके कुछ दिनों बाद उन्हें कुछ स्पेशल पोस्ट के लिए चुना जाता है जैसे.. बैंक के जीएम या चेयरमैन आदि।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Bank Probationary Officer)
यदि आप Bank Probationary Officer exam के अप्लाई करना चाहते है तो आपको किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है। चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास क्यों ना हो लेकिन जब तक आप अपना Graduation पूरा नहीं करते तब तक आप बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा अर्थात बैंक पीओ परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वयोमर्यादा (Age limit for bank Probationary Officer)
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वयोमर्यादा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम से 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा OBC के लिए 3 साल की छुट और SC ST के लिए 5 साल की छुट रखी गई है।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कैसे अप्लाई करे (How to Apply for Bank Probationary Officer)
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा के लिए आप आयबीपीएस (IBPS) के द्वारे अप्लाई कर सकते है। IBPS का फुल फॉर्म है Institute of Banking Personnel Selection !
- http://www.ibps.in : आयबीपीएस वेबसाइट
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam pattern for Bank Probationary Officer)
2. मुख्य परीक्षा (Main examination)
3. साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा में तीन पेपर होते है जो इस तरह है –
- English language
- Numerical ability
- Reasoning ability
इन तीनो पेपर की एक साथ एक घंटे की परीक्षा होती है। यह परीक्षा 100 अंक की होती है। यह परीक्षा पास होने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते है।
मुख्य परीक्षा में 5 पेपर होते है जो इस तरह है –
- Reasoning ability & computer aptitude
- General economy/Banking awareness
- English language
- Data analysis & Interpretation,
- English language (Letter writing & Easy)
इन पाच पेपर की 3 घंटे की परीक्षा होती है। ध्यान रहे.. अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मालुम है तो उसे वैसे ही छोड़ दे क्योंकि यह निगेटिव मार्किंग परीक्षा होती है।
बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए इसकी तैयारी कैसे करे (How To Prepare To Become a Bank PO)
3. कंप्यूटर स्टडी पर भी फोकस करे.. क्योंकि वर्तमान समय में बिना Computer study के बैंक में चपराशी की भी जॉब नहीं मिल सकती।
4. सेल्फ स्टडी और GK पर भी फोकस करे.. क्योंकि आज के समय में किसी भी क्षेत्र की बात करे तो GK ही सबसे आगे होता है इसलिए GK पर भी फोकस जरुरी है।
5. पुराने प्रश्नपत्रिकाए जमा करे और उनके सभी प्रश्नों को बिना चिट किये हल करे,अगर किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो इन्टरनेट का सहारा ले।
6. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाए.. परीक्षा के पहले व परीक्षा के दौरान घबराए नहीं और हमेशा एक्टिव रहने का प्रयास करे।
7. तर्कशक्ति बढ़ाने का प्रयास करे.. क्योंकि परीक्षा में आपको confused करने वाले प्रश्नों को सिमित समय में हल करना है।
8. बैंकिंग क्षेत्र में जितना महत्व एकाउंटिंग-गणित को है उतना ही महत्व इंग्लिश को है इसलिए आपको गणित और इंग्लिश को परफेक्ट बनाने का प्रयास करना चाहिए।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्रो में एवं Social sites पर शेयर जरुर करे।
shubham raj says
Sir mai inter ka exam de chuka hu mujhe bank po banane ke liye kin kin process se gujarna hoga
Tricks King says
BANK IBPS EXAM AND INTERVIEW : आर्टिकल में सभी जानकारी दी हुई है, शुभम जी.
Dharmendra Kumar says
bahut badhiya jaankari di hai apka blog achha hai…thanx
Tricks King says
Keep Visiting.. Dharmendra ji.
Rutik ingle says
Aap ke bank jobs ke releted jitne bhi articles hai sabme step same hi hai
Pure article padhe maine
Tricks King says
Rutik जी, सभी बैंक जॉब की प्रोसेस लगभग सेम होती है, सिर्फ शिक्षा, एग्जाम, सैलरी यह अलग होती है. हम अपने लेखकों से गुजारिस करेंगे कि आर्टिकल को बेहतर बनाने करें.
Anuj kumar says
Sir, i have just completed 12th from commerce. and i want to become bank P.O,so please advice me how to apply for bank P.o.
and last question for you, can you teach me how to speak English & how to write English.
Tricks King says
You need to graduate.
Sumit Rehan says
sir manne 12th ke badd 3 years ka computer science engennering ka diploma kiya haa kiya main bank main po ke jod ke liya apply kar skta hoo
Tricks King says
जीं हां, ग्रजुशन के बाद BANK PO के लिए अप्लाई कर सकते है.