ऑफिस असिस्टेंट कैसे बने, बैंक में ऑफिस असिस्टेंट की जॉब कैसे पाए, बैंक में कार्यालय सहायक कैसे बने। How to become office assistant in the bank, Bank Me Office Assistant Kaise Bane in Hindi.
बैंक में ऑफिस असिस्टेंट कैसे बने,बैंक में Office Assistant बनने के लिए क्या करे
आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण Banking jobs tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है “बैंक में ऑफिस असिस्टेंट कैसे बने, बैंक में Office Assistant बनने के लिए क्या करे” इसमें हम बात करेंगे.. Bank Office Assistant Jobs के लिए कितनी पढाई की आवश्यकता होती है, इस नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, बैंक में ऑफिस असिस्टेंट को सैलरी कितनी मिलती है, एक उम्मीदवार में इस जॉब को पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इस बारे मे।
बैंक ऑफिस असिस्टेंट जिसे कार्यालय सहायक कह सकते है, यह एक अच्छी जॉब है। इस पोस्ट के अनुसार पोस्ट पर नियुक्त उम्मीदवार को ठीक ठाक सैलरी भी मिलती है। इसलिए Bank Office Assistant Jobs के लिए कई स्टूडेंट्स तैयारी भी करते है। क्योंकि यह नौकरी पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है।
अधिकतर बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट जॉब के लिए परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) यह संस्थान करता है। आईबीपीएस के बारे में अर्थात Bank IBPS Exam के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे। चलिए आगे जानते है, “बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट जॉब के लिए उम्मीदवार में क्या क्या योग्यता होनी चाहिए” इस बारे में।
- Read : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : सिविल इंजीनियर कैसे बने
ऑफिस असिस्टेंट जॉब्स के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Office Assistant Jobs)
प्राइवेट और सरकारी बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट जॉब्स के लिए कई वैकेंसीज निकाली जाती है। आप उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। अधिकतर बैंकों में Office Assistant Job के लिए शैक्षणिक योग्यता Graduation Degree होना चाहिए अर्थात उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार को Accounting एवं Computer का नॉलेज होना चाहिए साथ ही जिस क्षेत्र में उम्मीदवार जॉब के लिए अप्लाई कर रहा है उस जगह-क्षेत्र के स्थानीय भाषा की जानकारी उसे होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट जॉब्स के लिए आयु सीमा (Age limit for office assistant jobs)
प्राइवेट और सरकारी बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट जॉब्स के लिए कई वैकेंसीज निकाली जाती है। आप उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपनी आयुसीमा का भी खयाल रखना होगा। बैंकों में Office Assistant Job के हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधितम 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके अलावा भारत सरकार के नियमो के अनुसार इसके लिए अनुसूचित जाती/जनजाति साथ ही विकलांग और एक्स सर्विसमैंन को कुछ वर्षो की छुट दी गई है। हालांकि इस जॉब के लिए आवेदन करने से पहले आपको भर्ती सुचना की जानकारी में Age Eligibility देख लेनी चाहिए, उसके अनुसार ही जॉब के लिए आवेदन करे।
- Read : 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- Read : CBI Join कैसे करे, जाने यहां
- Read : CBI Officer कैसे बने, जाने यहां
- Read : SSC CGL परीक्षा की जानकारी
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया (Exam pattern and selection process)
आईबीपीएस आर.आर.बी (IBPS RRB) के तहत ऑफिस असिस्टेंट के लिए (CWE) परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा तीन भागो में विभाजित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination : Objective)
- Reasoning : 40 प्रश्न – 40 मार्क
- Numerical Ability : 40 प्रश्न – 40 मार्क
- Total mark : 80 mark
- Time : कुल समय 45 मिनट
मुख्य परीक्षा (Main Examination : Objective)
- Reasoning : 40 प्रश्न – 50 मार्क
- Numerical Ability : 40 प्रश्न – 50 मार्क
- General Awareness : 40 प्रश्न – 40 मार्क
- English Language : 40 प्रश्न – 40 मार्क
- Hindi Language : 40 प्रश्न – 40 मार्क
- Computer Knowledge : 40 प्रश्न – 20 मार्क
- Total mark : 200 मार्क
- Time : कुल समय 2 घंटे
ध्यान रहे.. आईबीपीएस आर.आर.बी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS RRB Office Assistant) परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सोच समजकर एवं सावधानी के साथ प्रश्नों के उत्तर लिखना है।
इंटरव्यू (Interview : 100 मार्क)
- इंटरव्यू कुल 100 मार्क होगा इसमें आपको जॉब से रिलेटेड सवाल किये जायेगे, सवाल हिंदी/इंग्लिश भाषा में पूछे जा सकते है साथ ही एकाउंटिंग एवं कंप्यूटर के बारे में पूछा जा सकता है। इसलिए इंटरव्यू के लिए भी तैयारी करना बहुत जरुरी है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होता है उसके बाद उसे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा हो जाता है तब उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और वहीँ उम्मीदवार का चयन किया जाता है।
- बैंकों में एक ऑफिस असिस्टेंट को उसके जॉब के अनुसार ठीक ठाक सैलरी दी जाती है। जानकारी के अनुसार एक ऑफिस असिस्टेंट को 15,000 रुपयों से 19,000 रुपयों तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Man Deshmukh says
Mai भी बैंक में job करना चाहता हु. office assistant नौकरी की जानकारी शेयर करने के लिए थैंक्स .
Tricks King says
थँक्स टू यू..वेबसाइट पर आते रहे.
Gyan kumar says
Sir it officar ke like bca degri chalega
Tricks King says
I Think नहीं चलेगा. IT OFFICER के लिए 4 year टेक्नोलॉजी डिग्री या पोस्ट ग्रेजुशन की डिग्री की आवश्यकता होती है..
Mahi singh says
Hello sir Am” Mahi mene B.com complete kar liya hai. kya main s.o jobs ke liye apply kar sakti hun.
Tricks King says
आप यहां क्लिक करे आपको इस बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल जायेगी.
Nishtha says
Is exam ki teyyari ke liye konsi book padhni shi hogi ..please btaye
Tricks King says
इसके लिए आपको “बैंक ऑफिस असिस्टेंट बुक” लिखकर गूगल में सर्च करना होगा और सबंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
Sital suman says
Hello sir, office assistant job ke liye computer ka kaun sa course karna hota hai?
Tricks King says
कोई भी जो आपके राज्य में मान्य हो..
Aniket kumar says
Sir hamne bank me applly kiya aur mai sirf 12th pass aur hame job ke liye bulaya ja raha hai Kaya aisa ho skta hai ya phir frod hai
Tricks King says
क्या आपने ऑनलाइन अप्लाई किया है? यदि हां तो आपने किस वेबसाइट पर अप्लाई किया है?