SSC CHSL परीक्षा की तैयारी एवं उसकी पूरी जानकारी (Preparation & all information of SSC CHSL exam)
नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Educational Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. SSC CHSL Exams की तैयारी एवं उसकी पूरी जानकारी। How to prepare for the SSC CHSL exam |
इस आर्टिकल में हम बतायेंगे की SSC CHSL क्या है, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, यह परीक्षा कैसे होती है, SSC CHSL परीक्षा का सिलेबस कौनसा होता है, इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, इस परीक्षा के लिए कब अप्लाई कर सकते है एवं SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कैसे करे.. आदि सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
एसएससी सीएचएसएल क्या है (What is SSC CHSL)
हमने पिछले आर्टिकल में बताया था की SSC क्या है, SSC CGL क्या है, आज हम यहां पे SSC CHSL क्या है इसके बारे में बताने जा रहे है। अगर आपने पिछले आर्टिकल नहीं पढ़े होंगे तो आप यहां से पढ़ सकते है। हम उन आर्टिकल की लिंक निचे दे रहे है।
यह पढ़े :
एसएससी : SSC का फुल फॉर्म है.. Staff Selection Commission इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है और सीएचएसएल : CHSL का फुल फॉर्म है.. Combined Higher Secondary Level इसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कह सकते है।
SSC CHSL यह एक सेकेंडरी लेवल की Competitive Examination है, इस एग्जाम को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित किया जाता है। SSC में SSC CGL और SSC CHSL यह दोनों सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं से है। उसमे से SSC CHSL की परीक्षा सभी 10 + 2 स्तर की परीक्षाओं में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे अधिक दी जाने वाली सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में से एक है।
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा अर्थात SSC CHSL Examination के अंतर्गत कई तरह के पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाता है। कई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए रात दिन पढाई करते है, कड़ी मेहनत करते है और अपना लक्ष्य हासिल करते है।
SSC CHSL परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता
- अगर उम्मीदवार SSC CHSL इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहता है तो वह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं पास होना अनिवार्य है, तब ही उम्मीदवार इस परीक्षा देने के लिए पात्र हो सकता है।
SSC CHSL परीक्षा के लिए आयुसीमा
- अगर उम्मीदवार SSC CHSL इस परीक्षा के लिए Apply करना चाहता है तो उसकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार के नियमों के मुताबिक अनुसूचित जाती-जनजाति के लिए कुछ साल की छुट दी गई है।
- संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा अर्थात SSC CHSL Examination तीन भागो में विभाजित की गई है। टीयर 1 एग्जाम, टीयर 2 एग्जाम, टीयर 3 एग्जाम इस तरह। जिसके बारे में नीचे सविस्तर जानकारी दी हुई है।
-
General Intelligence
-
English Language (Basic Knowledge)
-
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)
-
General Awareness
टीयर 1 एग्जाम में उपरोक्त विषयों में से सवाल आयेंगे, प्रत्येक विषय में से 25 सवाल होंगे। हर सही जवाब पर 2 मार्क प्राप्त होंगे। 25 X 2 = 50 इसका मतलब हर विषय से 50 मार्क मिलेंगे। हर विषय से 25 सवाल होंगे अर्थात 4 विषय के 100 सवाल होंगे। हर सवाल 2 मार्क का होगा, इसका मतलब 100 सवालो के लिए कुल 200 मार्क होंगे।
टीयर 1 में Negative Marking का प्रावधान है, हर गलत उत्तर पर 0.50 मार्क काट दिए जायेंगे। इसलिए सभी सवालों के जवाब सावधानीपूर्वक देना है, इसके लिए 1 घंटे का समय रखा गया है। टीयर 1 में पास होने के बाद उम्मीदवार टीयर 2 एग्जाम में शामिल हो सकता है।
- टीयर 2 एग्जाम में उम्मीदवार का Writing skills परखा जाता है। इसमें 150-200 शब्दों का पत्र या निबंध लिखने के लिए कहा जाता है। इस एग्जाम को पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। टीयर 2 एग्जाम कुल 100 मार्क का होता है, इसके लिए 1 घंटे का समय रखा गया है।
- यह SSC CHSL परीक्षा का अंतिम चरण होता है। टीयर 3 एग्जाम में उम्मीदवार का Skill और Typing test किया जाता है। उसके बाद टीयर 1 और टीयर 2 के मार्क जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
Related keyword : SSC CHSL क्या है, SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कैसे करे, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में, How to prepare for the SSC CHSL exam. Complete information about SSC examinations.
दोस्तों.. SSC CHSL परीक्षा की तैयारी एवं उसकी पूरी जानकारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Sir yA mem me St cotgety ki hu mere 116 marks aye h mera selection hua ki Nhi mujhe samjh ni arha h result bta ni rhA h
आपने कौनसा exam दिया है.. tiger 1 exam or tiger 2 exam
Sir chsl ke tire 3 exam ka syllabus kya hota hai
Interview hota hai ki nhi ssc chsl me
इसमें Interview नहीं होती है. इसमें केवल लिखित परीक्षा होती है.
Sir isme physical bhi hota h kya
हमारी जानकारी के अनुसार, SSC CHSL में फिजिकल नहीं होता है, मेडिकल होता है.
SIR SSC CHSL PASS KARNE KE LIE KITNE NOMBER HONE CHAHIE.
इसकी गणना श्रेणी के अनुसार की जाती है, आप किस श्रेणी में आती है? जैसे- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति. इन सभी के लिए हर साल अलग अलग cut-off मार्क्स निर्धारित किये जाते है.
Mere ko bilkul v koi idea ni hai ssc ke bare me, tier 1,2 aur 3 ka exam ek hi din me hota hai ya Kuchh din Baad karke
Are nahi bhai ek din me nahi hoti. sab alag alag din me hote hai.
Sir ssc chsl ka full syllabus btaiye or book konsi best h vo bhi btaiye plz
इसकी जानकारी आप गूगल से खोज ले.
Sir Tier first exam me 60 minutes me se one question ko kitna time de
25 सवालो के लिए 60 मिनट. यानी 1 सवाल के लिए कम से कम 2 मिनट.
sir Tier 1 me kitne percent marks home chahiye clear hone ke liye
यहां क्लिक करे और जाने
Sir RRB NTPC ma form dala ha 15dasmber ko paper ha
ओके, आप इससे सबंधित क्या जानकारी चाहते है?
Sir, ye SSC Chsl ka tier 1 ka exam computer pe honge
Ha CBT (Computer Based Test)
Hello sir/mem meri d. O. B. 20/06/2003 hai mai apply kar sakta hu kya please tell me
अभी नहीं, इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए.