एसएससी सीजीएल क्या है, इसके लिए कैसे अप्लाई करे, एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करे, SSC CGL परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी. How To Apply For SSC CGL in Hindi.
SSC CGL क्या है, कैसे अप्लाई करे, एसएससी सीजीएल की पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों.. एबलट्रिक्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में Educational Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. SSC CGL क्या है, कैसे अप्लाई करे, एसएससी सीजीएल की पूरी जानकारी।
इस आर्टिकल में हम बतायेंगे कि SSC CGL क्या है, एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, यह परीक्षा कैसे होती है, एसएससी सीजीएल परीक्षा का सिलेबस कौनसा होता है, इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए, इस परीक्षा के लिए कब अप्लाई कर सकते है एवं एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करे.. आदि सभी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है।
क्या है एसएससी सीजीएल? (SSC CGL Kya Hai)
हमने पिछले आर्टिकल में SSC के बारे जाना है, SSC का फुल फॉर्म है Staff Selection Commission जिसे हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” कहते है और CGL का फुल फॉर्म है Combined Graduate Level जिसे हिंदी में “संयुक्त स्नातक स्तर” कह सकते है। यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित Combined Graduate Level की परीक्षा होती है। जिसे शॉर्ट में SSC CGL कहा जाता है।
एसएससी सीजीएल की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो इस परीक्षा में उतीर्ण होना नामुमकिन है।
इसलिए आपको इंग्लिश भाषा पर अधिक फोकस करना चाहिए। SSC परीक्षा के अंतर्गत कई तरह के पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाता है, जिनकी सूची निचे दी हुई है।
एसएससी सीजीएल की जॉब पोस्ट (SSC CGL Job Post)
- Assistant Audit Officer
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Assistant (MEA)
- Central Excise Inspector (CBEC)
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Sub Inspectors (CBI)
- Assistant (Other Ministries)
- Divisional Accountant (CAG)
- Assistant (AFHQ)
- Inspector (Narcotics)
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspectors (NIA)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Statistical Investigator
- Assistant (Central Vigilance Commission)
- Inspector (Dept. of Post)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Tax Assistant CBEC
- Auditor CGA
- Tax Assistant CBDT
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
परीक्षा के लिए आयुसीमा (Age limit)
अगर उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी उम्र 20 से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार के नियमो के अनुसार अनुसूचित जाती-जनजाति के लिए एवं Central Govt. Civilian Employees के लिए कुछ वर्ष की छुट है।
परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
इस परीक्षा के लिए आवेदन करनेवाला उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम Graduate Pass होना अनिवार्य है, तभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हो सकता है।
SSC CGL Exam Syllabus & Pattern
एसएससी सीजीएल यह परीक्षा 4 हिस्सों में विभाजित की गई है। SSC CGL Tier 1, SSC CGL Tier 2, SSC CGL Tier 3 & SSC CGL Tier 4 इस तरह। सभी Tier में अलग अलग समय सीमा के साथ अलग अलग पेपर होंगे, जिसके बारे में निचे जानकारी दी हुई है।
SSC CGL Tier 1 Exam (Online Computer based Exam)
- General Intelligence and Reasoning (25 Questions – 50 Marks)
- General Awareness (25 Questions – 50 Marks)
- English (25 Questions – 50 Marks)
- Quantitative Aptitude (25 Questions – 50 Marks)
SSC CGL Tier 2 Exam (Offline Computer based Exam)
- Quantitative Abilities (100 Questions – 200 marks)
- English Language and Comprehension (200 Questions – 200 marks)
- Statistics (100 Questions – 200 marks)
- Finance and Accounts (100 Questions – 200 marks)
SSC CGL Tier 2 Exam (Offline Written exam)
- इसमें आपको निबंध और पत्र लिखने के लिए कहा जाता है। वह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखना होता है। यह पेपर कंप्यूटर पर नहीं होगा इसके लिए आपको पेपर और दिया जाएगा। यह पेपर 100 अंक का होता है जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलता है।
SSC CGL Tier 4 Exam (जहां आवशयक है सिर्फ वहीँ पे)
- इसमें उम्मीदवार का Skill test किया जाता है, आपमें क्या क्या काबिलियत है इसकी जाँच की जाती है। इसके अलावा उम्मीदवार की Typing speed check की जाती है, Computer से सबंधित जानकारी पूछी जाती है साथ ही Document verification भी किये जाते है।
महत्वपूर्ण सूचना :
- कर्मचारी चयन आयोग की CGL Exam में Negative Marking का प्रावधान है। हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक काट लिए जाते है। इसलिए उम्मीदवार को सतर्कता पूर्वक परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने चाहिए।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे ?
- http://ssc.nic.in इस साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन तब ही आवेदन कर सकते है जब इसके लिए Vacancy निकाले जाते है। आप इस वेबसाइट से रिक्त पदों की Vacancy की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
>> परीक्षा की तैयारी कैसे करे.. इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
दोस्तों.. SSC CGL क्या है, कैसे अप्लाई करे, SSC CGL की पूरी जानकारी, यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
SSC CGL के बारे में जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद .
कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी शेयर करे..
Many many thanks sir
Paswan सर इस वेबसाइट के बारे अपने दोस्तों को जरुर बताये..
sir i am Sangit muze 57% hai b.com ke last year mai toh kya mai yah income tax exam de sakta hu
हां दे सकते है..
Sir mai inter arts se Kiya Kiya m ssc cgl ki tayari kar Sakta hu b.a part 1 me admission le Liya hu exam english madium me hota h ya hindi ya Dono sir mujhe email kar dijiye sir
इसके लिए आवेदक ग्रेजुएट होना चाहिए. हिंदी में..
Sir main graduated hoon . Kya sir ssc cgl ki hindi me exam de skte hy. Iski hindi medium me taiyaari hoti hy
इसका पेपर अंग्रेजी और हिंदी इन भाषा दोनों में देना होता है.
Sir cgl ki hindi medium me exam hoti hy
सिर्फ hindi में नहीं english & hindi दोनों में
Sir mujhe ssc cgl ki teyari krni h per English kamjor h to kya me ssc cgl ka exam de sakta hu
हां दे सकते है. लेकिन आपको इंग्लिश Strong करने का प्रयास करना चाहिए.
thanks sir
SIR MUJHE I T O BANNA CHAHTA HO SIR I T O KI SALLARY KITNE HOTE HAI
क्या आप (ITO) Income tax officer बनना चाहते है?