“31 May History in Hindi – 31 मई का इतिहास” आज से पहले 31 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 31 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“31 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 31 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 31 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 31 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 31 May History in Hindi‘ यानी 31 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 31 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
31 मई का इतिहास (31 May History in Hindi)
आज से पहले 31 मई के दिन यानी 31 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
31 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 31 मई 1727 – फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किये.
➡ 31 मई 1759 – अमेरिका के उत्तरपूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में सभी थियेटर के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया.
➡ 31 मई 1774 – भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया.
➡ 31 मई 1867 – बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई.
➡ 31 मई 1878 – अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया.
➡ 31 मई 1889 – अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित जॉन्सटाउन में भीषण बाढ़ से लगभग 2209 लोगों की मौत.
➡ 31 मई 1889 – एफिल टॉवर को आधिकारिक तौर पर खोला गया.
➡ 31 मई 1899 – पहले फिलिपिन गणराज्य की राजधानी मालोलोस पर अमेरिकी सेना ने कब्जा कर लिया.
➡ 31 मई 1900 – लार्ड राबर्ट्स के नेतृत्व में ब्रिटिश सैनिकों ने जाेहानसबर्ग पर कब्जा किया.
➡ 31 मई 1907 – अमेरिका के न्यूयाॅर्क शहर में पहली बार टैक्सी सेवा शुरू की गयी.
➡ 31 मई 1921 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया.
➡ 31 मई 1921 – द रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना का गठन किया गया.
➡ 31 मई 1927 – फोर्ड मोटर ने टिन लिजी मॉडल की अंतिम गाड़ी बनाई और मॉडल ए की शुरुआत की.
➡ 31 मई 1929 – पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया.
➡ 31 मई 1935 – पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.
➡ 31 मई 1957 – अमेरिकी चर्चित नाटककार आर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया.
➡ 31 मई 1959 – बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई.
➡ 31 मई 1964 – बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम अंतिम बार चली.
➡ 31 मई 1966 – दक्षिणी वियतनाम में शासन के विरोध में 17 साल की युवती ने खुद को आग लगा ली.
➡ 31 मई 1977 – भारतीय सेना के एक दल ने पहली बार विश्व के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर कंचनजंगा पर चढाई की.
➡ 31 मई 1984 – वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड वनडे में 170 गेंदों पर 189 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
➡ 31 मई 1994 – दक्षिण अफ़्रीका गूट निरपेक्ष आन्दोलन का 109वाँ सदस्य राष्ट्र बना.
➡ 31 मई 1996 – बेंजामिन नेतान्याहू इस्रायल के नये प्रधानमंत्री चुने गये.
➡ 31 मई 1999 – एडोल्फ़ ट्युटर स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित.
➡ 31 मई 1999 – कृष्ण प्रसाद भट्टराई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण.
➡ 31 मई 2001 – पूर्व सोवियत देशों का राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन मिस्क (बेलारूस) में सम्पन्न.
➡ 31 मई 2006 – अमेरिकी वायुसेना के पूर्व जनरल मिशेल हैडेन को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया.
➡ 31 मई 2007 – सैप ब्लेटर तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल संघ के अध्यक्ष बने.
➡ 31 मई 2008 – औपचारिक दस्तावेज के अभाव में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अंसार बर्नी नई दिल्ली हवाई अड्डे से पाकिस्तान वापस हुए.
➡ 31 मई 2010 – भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया.
➡ 31 मई 2017 – अफगानिस्तान के काबुल में जर्मन दूतावास के समीप कार बम विस्फोट में 90 लोग मारे गये और 400 से अधिक घायल हुए.
31 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 31 मई 1577 – मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का जन्म.
➡ 31 मई 1725 – भारत की वीरांगनाओं में से एक अहिल्याबाई होलकर का जन्म.
➡ 31 मई 1756 – दुनिया का पहला व्यक्ति, जिसने सम्मोहन की कला को एक वैज्ञानिक आधार प्रदान किया, उस ‘एब्बे फारिया’ का जन्म.
➡ 31 मई 1925 – हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक राज खोसला का जन्म.
➡ 31 मई 1942 – आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार विनोद मेहता का जन्म.
31 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 31 मई 1931 – भारत के विशिष्ठ निबंधकारों में से एक पूर्णसिंह का निधन.
➡ 31 मई 1988 – समाज सुधारक और लेखक संतराम बी. ए. का निधन.
➡ 31 मई 1987 – लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक जॉन अब्राहम का निधन.
➡ 31 मई 1988 – भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्रा का निधन.
➡ 31 मई 2003 – प्रसिद्ध संगीतकार अनिल बिस्वास का निधन.
➡ 31 मई 2009 – अंग्रेज़ी और मलयालम की प्रसिद्ध लेखिका कमला दास का निधन.
31 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व धूम्रपान निषेध दिवस.
अंतिम शब्द
31 May History in Hindi : 31 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 31 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “31 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
People also search: 31 मई का इतिहास, 31 मई विश्व का इतिहास, 31 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 31 मई, 31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 31 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 31 May ka Itihas, 31 May history in hindi, 31 May day, 31 May historical events.