“28 May History in Hindi – 28 मई का इतिहास” आज से पहले 28 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 28 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“28 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 28 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 28 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 28 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 28 May History in Hindi‘ यानी 28 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 28 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
28 मई का इतिहास (28 May History in Hindi)
आज से पहले 28 मई के दिन यानी 28 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
28 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 28 मई 1414 – खिज्र खां ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा कर सैय्यद वंश की नींव रखी.
➡ 28 मई 1674 – जर्मनी की संसद ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 28 मई 1907 – पहली आइल ऑफ मैन टीटी दौड़ आयोजित की गई.
➡ 28 मई 1918 – अजरबैजान स्वतंत्र हुआ और उसने स्वयं को लाेकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया.
➡ 28 मई 1932 – नीदरलैंड्स में, अफस्लिट्डिज्क का निर्माण पूरा हो गया और ज़ुइडरज़ी बे को ताजे पानी के आईजेस्सेलमेर में परिवर्तित कर दिया गया.
➡ 28 मई 1937 – वोक्सवैगन (वीडब्ल्यू) जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी की स्थापना.
➡ 28 मई 1940 – द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बेल्जियम ने जर्मनी से हार मानी.
➡ 28 मई 1948 – डैनियल फ्रैंकोइस मालन दक्षिण अफ्रीका के प्रधान मंत्री के रूप में चुने गए.
➡ 28 मई 1952 – यूनान में महिलाओं को मताधिकार मिला.
➡ 28 मई 1956 – फ्रांस ने अपने सभी भारतीय उपनिवेशों को भारत को सौंपा.
➡ 28 मई 1959 – अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की.
➡ 28 मई 1961 – मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना.
➡ 28 मई 1961 – पीटर बेनेन्सन का लेख द फोर्जॉट कैदी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ.
➡ 28 मई 1963 – बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान से करीब 22 हजार लोगों की मौत.
➡ 28 मई 1965 – धनबाद की ढोरी खदान में आग और विस्फोट से 400 लोगों की मौत.
➡ 28 मई 1967 – ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगा कर घर पहुंचे.
➡ 28 मई 1971 – तत्कालीन सोवियत रूस ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यान मार्स-3 का प्रक्षेपण किया.
➡ 28 मई 1989 – मारथाकवली डेविड भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला ईसाई पादरी बनी.
➡ 28 मई 1995 – 7.0 मेगावाट नेफ्टेगोर्स्क भूकंप ने नेफ्टेगोर्स्क के पूर्व रूसी निपटारे को अधिकतम मैक्सली तीव्रता IX (हिंसक) के साथ हिलाकर रख दिया.
➡ 28 मई 1996 – रूस चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ.
➡ 28 मई 1996 – तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दिया.
➡ 28 मई 1998 – पकिस्तान ने पहला परमाणु परिक्षण किया.
➡ 28 मई 1999 – बेंजामिन नेतान्याहू का संसद से इस्तीफ़ा, तुर्की में नयी गठबंधन सरकार का गठन.
➡ 28 मई 2000 – भारत के राष्ट्रपति के. आर. नारायणन चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए छह दिनों की राजकीय यात्रा पर पेइचिंग पहुँचे.
➡ 28 मई 2002 – नेपाल में फिर आपातकाल लगा.
➡ 28 मई 2003 – पीटर होलिंगवर्थ अपने आचरण की आलोचना के परिणामस्वरूप अपने कार्यालय से इस्तीफा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पहले गवर्नर जनरल बने.
➡ 28 मई 2008 – नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ.
➡ 28 मई 2008 – अमेरिका ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाया.
➡ 28 मई 2010 – पश्चिम बंगाल में पश्चिम मिदनापुर जिले में ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 141 यात्रियों की मौत हुई.
➡ 28 मई 2019 – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआईवी मरीजों की संख्या 700 से अधिक हुई.
➡ 28 मई 2019 – झारखंड नक्सलियों ने किया IED ब्लॉस्ट, CRPF और राज्य पुलिस के 15 जवान घायल हुए.
28 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 28 मई 1883 – हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म.
➡ 28 मई 1908 – जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म.
➡ 28 मई 1921 – प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डी. वी. पलुस्कर का जन्म.
➡ 28 मई 1921 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा गोरखनाथ मठ के भूतपूर्व पीठाधीश्वर, महन्त अवैद्यनाथ का जन्म.
➡ 28 मई 1922 – अमेरिकी मुक्केबाजी प्रशिक्षक लो ड्यूबा का जन्म.
➡ 28 मई 1923 – प्रसिद्ध अभिनेता एवं तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एन. टी. रामाराव का जन्म.
➡ 28 मई 1974 – पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक़ का जन्म.
28 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 28 मई 1954 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का निधन.
➡ 28 मई 1964 – भारतीय सिनेमा इतिहास के अग्रणी निर्माता-निर्देशक महबूब ख़ान का निधन.
➡ 28 मई 2005 – भारत के प्रसिद्ध कवियों, लेखकों और साहित्यकारों में से एक गोपाल प्रसाद व्यास का निधन.
➡ 28 मई 2010 – हॉलीवुड अभिनेता (स्पीड) डेनिस हापर का निधन.
28 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ वीर सावरकर जयन्ती.
➡ विजय सिंह पथिक स्मृति दिवस
➡ मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
अंतिम शब्द
28 May History in Hindi : 28 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 28 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “28 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
People also search: 28 मई का इतिहास, 28 मई विश्व का इतिहास, 28 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 28 मई, 28 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 28 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 May ka Itihas, 28 May history in hindi, 28 May day, 28 May historical events.