23 May History in Hindi – 23 मई का इतिहास” आज से पहले 23 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 23 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

23 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 23 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 23 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 23 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 23 May History in Hindi‘ यानी 23 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 23 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

23 मई का इतिहास (23 May History in Hindi)

आज से पहले 23 मई के दिन यानी 23 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

23 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

23 मई 1420 – यहूदियों को ऑस्ट्रिया और सीरिया से निकाला गया.

23 मई 1785 – बेंजामिन फ्रेंकलिन ने एक पत्र में लिखा कि उसका आविष्कार द्विभाषी था.

23 मई 1788 – दक्षिण कैरोलिना को आठवें राज्य के रूप में अमेरिकी संविधान में शामिल किया गया.

23 मई 1805 – गवर्नर-जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के अंतर्गत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की थी.

23 मई 1879 – आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ने पहली बार अमेरिका में पशु चिकित्सा स्कूल स्थापित किया.

23 मई 1901 – अमेरिकी सेनाओं ने फिलिपिनो के विद्रोही नेता एमिलियो एग्यूनाल्डो पर कब्जा किया.

23 मई 1915 – प्रथम विश्व युद्ध के समय इटली ने ऑस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की थी.

23 मई 1923 – बेल्जियम ने सेवना एयरलाइंस बनाया.

23 मई 1926 – फ्रांस की सेना ने मोरक्को राइफल्स राजधानी पर कब्जा किया.

23 मई 1934 – ऑटो-लाइट स्ट्राइक टोलेडो की लड़ाई में समाप्त हो गई.

23 मई 1939 – ब्रिटेन की संसद में फिलीस्तीन को 1949 तक स्वतंत्र कराने की योजना की गई.

23 मई 1945 – जर्मन तानाशाह हिटलर की यहूदी विरोधी खुफिया सेवा के प्रमुख हेनरिख हिमलर ने अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सेनाओं की हिरासत में आत्महत्या की.

23 मई 1948 – यूएस कंसुल जनरल के थॉमस सी वासन की हत्या यरूशलेम इज़राइल में हुई.

23 मई 1949 – पश्चिम जर्मनी संविधान को अंगीकार करने के बाद औपचारिक रूप से अस्तित्व आया.

23 मई 1951 – चीन ने एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में तिब्बत पर कब्जा कर लिया.

23 मई 1960 – इजराइल ने अर्जेंटीना में नाजी एडॉल्फ इकमैन पर कब्जा करने की घोषणा की.

23 मई 1977 – बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया.

23 मई 1986 – अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर वीटो किया.

23 मई 1994 – सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत हुई.

23 मई 1994 – रोमन हर्जाेग जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गए.

23 मई 1999 – योहानिस रौ संघीय जर्मनी के नये राष्ट्रपति नियुक्त हुई.

23 मई 200 1- पाकिस्तान ने भारत को एम.एफ़.एन. का दर्जा देने से पुन: इंकार किया.

23 मई 2004 – बांग्लादेश में तूफ़ान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 डूबे.

23 मई 2008 – भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘पृथ्वी-2’ का सफल परीक्षण किया.

23 मई 2009 – भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ‘रोह मू ह्यून’ ने अपने घर के नज़दीक पहाडियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की.

23 मई 2010 – कान्स फ़िल्म समारोह में अपिचातपॉन्ग वीरासेताकुल द्वारा निर्देशित थाईलैंड की फ़िल्म ‘अंकल बोनमी हू कैन रिकॉल हिज़ पास्ट लाइव्स’ को सबसे बड़े पुरस्कार ‘पाम ड’ओर’ से सम्मानित किया गया.

23 मई 2010 – मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन की अध्यक्षता में भारत के उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बिना विवाह किये महिला और पुरुष का एक साथ रहना अपराध नहीं माना.

23 मई 2013 – सर्च इंजन गूगल ने अपने प्रोजेक्ट भवग के उपयोग के लिए मकानी शक्ति हासिल की.

23 मई 2014 – रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग किया.

23 मई 2016 – भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से पूरी तरह से भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को लॉन्च किया.

 

23 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

23 मई 1848 – अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएंथल का जन्म.

23 मई 1919 – जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म.

23 मई 1923 – राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म.

23 मई 1949 – पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ऐलन गार्सिया का जन्म.

 

23 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

23 मई 1895 – सितार-ए-भहद शिवप्रसाद का निधन.

23 मई 1930 – प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता राखालदास बंद्योपाध्याय का निधन.

23 मई 2010 – नक्सली आंदोलन के जनक भारतीय कानू सान्याल का निधन.

23 मई 2010 – तेलुगु चलचित्र गीतकार वेतुरी सुंदरम्मा मूर्ति का निधन.

23 मई 2011 – एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक चन्द्रबली सिंह का निधन.

 

अंतिम शब्द

23 May History in Hindi : 23 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 23 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “23 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 23 मई का इतिहास, 23 मई  विश्व का इतिहास, 23 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 23 मई, 23 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 23 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 23 May ka Itihas, 23 May history in hindi, 23 May day, 23 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *