• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...

किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन

26/05/2022 by Tricks King 3 Comments

Join Telegram Channel

किसानों को मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन, किसानों के लिए लोन, खेती के लिए कम ब्याज पर मिलेगा लोन, किसानो को मिलेगा बिना ग्यारंटी के लोन_ आगे पढ़े पूरी जानकारी.

किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन
किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन

किसान न केवल देश की रीढ़ हैं बल्कि अन्नदाता भी हैं. लेकिन वर्तमान में देश के किसानों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, यदि इसे सुधारा नहीं गया तो आगे चलकर देशवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यहीं वजह है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई हैं. यहां पर आप उन्हीं योजनाओं में से एक के बारे में जानने वाले हैं, जिसके तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.

यहां आप जिस योजना के बारे में जाननेवाले है वह है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना. इस योजना के तहत देश के सभी किसान कम ब्याज पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को खेती, फसल और खेत के रखरखाव की लागत को कवर करने के लिए लोन देता है. अगर आप एक किसान हैं और आपको लोन की जरूरत है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड जरुर बनाएं, यकीनन यह आपके लिए लाभदायक होगा.

तो आइये अब बिना समय गवाये आगे बढ़ते है किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के बारे में विस्तार से जानते है. जैसे: किसान क्रेडिट कार्ड पात्रता, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं आदि.

 

किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना अगस्त 1998 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना के तहत उन किसानों को लोन प्रदान किया जाता है जिन्हें कृषि संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है. इस योजना की लोन लिमिट 3 लाख रुपये तक है. इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस लोन के लिए सब्सिडी भी देती है.

अब इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है. अब इस योजना के तहत किसान 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. जिसमें किसानों को 1 लाख 60 हजार रुपये तक के लोन के लिए अपनी जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. इस राशि (160000) तक का लोन किसानों को बिना गारंटी के ही मिल जाता है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • जो कोई भी कृषि संबंधी कार्य करता है वह किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. (कृषि, मछली पालन, मूर्गी पालन, पशुपालन)
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु 75 वर्ष है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनाएं (ऑफलाइन)

  • सबसे पहले उस बैंक में जाए जो किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है.
  • बैंक की शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म माँगना होगा.
  • यह फॉर्म आप https://pmkisan.gov.in/ इस साट से भी डाउनलोड कर सकते है. इस साइट पर यह फॉर्म आपको Farmers Corner सेक्शन में मिल जाएगा.
  • उसके बाद उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी.
  • उसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ उस फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
  • जब आपका आवेदन सत्यापित किया जाएगा, उसके कुछ दिनों बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा.

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनाएं (ऑनलाइन)

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो बैंक किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करते है.
  • उसके बाद वहां होमपेज पर आपको Kisan credit card का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Apply Now पर क्लिक करना है.
  • फिर उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा, उसमे पूछी गई सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी.
  • फिर उसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करना है.
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • जब आपका आवेदन सत्यापित किया जाएगा, उसके कुछ दिनों बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा.

 

कौन कौन से बैंक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) प्रदान करते हैं?

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • कैनरा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आरबील बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यश बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • अलाहाबाद बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बंधन बैंक
  • कर्नाटका ग्रामीण बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)

 

केसीसी लोन किन-किन कार्यो के लिए ले सकते है?

  • कृषि के लिए कीटनाशक खरीदने के लिए
  • खाद सामग्री खरीदने के लिए
  • बीज खरीदने के लिए
  • इसके अलावा कृषि संबंधी अन्य खर्चों के लिए
  • मछली पालन, मूर्गी पालन, पशुपालन खर्च के लिए
  • कृषि संबंधित व्यवसाय के लिए

 

केसीसी योजना के तहत लोन कौन देता है?

लोन बैंक द्वारा दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पूरी प्रक्रिया बैंक द्वारा ही की जाती है. बैंक ही आपका लोन अप्रूव करता है. इसके अलावा अप्रूव किये जाने वाली लोन की रकम फसल की लागत और खर्च पर भी निर्भर करती है. यदि आप बीज खरीदने या कृषि से संबंधित व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो लोन की रक्कम उसके खर्च के अनुसार निर्धारित की जाती है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की ब्याज दर और छुट

आम तौर पर कृषि के लिए मिलने लोन की ब्याज दर 9 प्रतिशत होती है. लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने पर सरकार दो प्रतिशत की छूट देती है और यदि किसान समय पर लोन भुगतान करते हैं तो उन्हें तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है. इन सब को मिलाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है.

लेकिन अगर कोई किसान समय पर लोन नहीं चुकाते हैं तो उन्हें बैंकों के अनुसार अतिरिक्त ब्याज भी देना पड़ता है. इसके अलावा यदि कोई किसान तीन लाख से अधिक लोन लेते है तो उन्हें 7 प्रतिशत ब्याज दर चुकानी पड़ती है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन की विशेषताए

  • केसीसी योजना के तहत लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
  • एक बार लोन चुकाने के बाद, आप दोबारा बहुत जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह लोन अन्य कृषि लोन की तुलना सबसे कम यानी 4 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त किया जाता है.
  • केसीसी योजना के तहत 3 लाख का लोन लिया जा सकता है.
  • इसमें प्रोसेसिंग फीस में भी छुट दी जाती है.
  • केसीसी लोन पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही सब्सिडी देते हैं.
  • देश की बहुत सी बैंक यह लोन प्रदान करती है, साथ ही यह लोन कोई भी किसान ले सकता है.

 

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने यहां पर “किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन” के संबधित सभी आवश्यक जानकारी दी है. आशा है कि हमारा यह लेख आपको उपयोगी लगा होगा. यदि हां तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे ताकि इस योजना की जानकारी सभी को प्राप्त हो सके.

इसके अलावा अगर इस लेख से संबधित आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे.

 

यह भी जरुर पढ़े
  • जिला उद्योग केंद्र योजना से लोन कैसे ले
  • मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले
  • PMEGP योजना से लोन कैसे ले
  • रोजगार लोन योजना से लोन कैसे ले
  • स्टैंड अप इंडिया लोन योजना से लोन कैसे ले
  • इलाज के लिए पैसे नहीं है तो मिलेगा लोन
  • पढाई के लिए मिलेगा इस योजना के तहत
  • अर्जेंट लोन पाना चाहते है तो इसे पढ़े
  • भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है

People also ask: kisan credit card se loan kaise le, loan for former, kisano ke liye loan, 3 lakh ka loan, bina gyaranti ka loan, kcc loan, kheti ke liye loan.

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: Government Service

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Comments

  1. Maniram Gayakwad says

    27/05/2022 at 12:08 PM

    Mere pas sirf 1 ekad hi kheti hai kya mujhe yah loan milega.

    Reply
    • Tricks King says

      27/05/2022 at 12:09 PM

      Ha.. ye loan kisano ke liye hi hai.

      Reply
  2. Kuwar Gaure says

    03/06/2022 at 5:43 AM

    किसानों के लिए लोन है तो इसके लिए कृषि गिरवी तो रखनी ही होगी, बैंक वाले ऐसे ही लोन नहीं देंगे.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved