19 May History in Hindi – 19 मई का इतिहास” आज से पहले 19 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 19 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

19 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 19 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 19 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 19 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 19 May History in Hindi‘ यानी 19 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 19 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

19 मई का इतिहास (19 May History in Hindi)

आज से पहले 19 मई के दिन यानी 19 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

19 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

19 मई 1521 – उस्मानी सेना ने भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में युगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राद पर अधिकार किया.

19 मई 1536 – इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम की दूसरी पत्नी और क्वीन एलिजाबेथ प्रथम की मां ऐने बोलीन को व्याभिचार का दोष सिद्ध होने पर मौत के घाट उतार दिया गया.

19 मई 1743 – ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया.

19 मई 1571 – मिग्यूल लोपेज डी जगाज्पी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की स्थापना की.

19 मई 1792 – रूसी सेना पोलैंड में दाखिल हुई.

19 मई 1848 – दुनिया का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर खुला.

19 मई 1892 – बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड जेल से रिहा किए गए.

19 मई 1900 – दुनिया की उस समय की सबसे बड़ी रेल सुरंग सिंपलन यात्रियों के लिए खुली.

19 मई 1911 – पार्क्स कनाडा, दुनिया की पहली राष्ट्रीय उद्यान सेवा, आंतरिक विभाग के तहत डोमिनियन पार्क शाखा के रूप में स्थापित की गई.

19 मई 1917 – नॉर्वेजियन फुटबॉल क्लब रोसेनबोर्ग बीके की स्थापना की गई.

19 मई 1922 – सोवियत संघ में पायोनियर युवा संगठन की स्थापना की गई.

19 मई 1926 – बेनितो मुसोलिनी ने इटली को फांसीवादी राष्ट्र घोषित किया.

19 मई 1930 – श्वेत महिलाओं को दक्षिण अफ्रीका में वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ.

19 मई 1936 – ब्रिटेन के अविष्कारक रॉबर्ट डेटसन वाट ने राडार बनाया और यह प्रणाली सबसे पहले ब्रिटेन के हवाई अडडे पर स्थापित की गई.

19 मई 1939 – रूस और ब्रिटेन ने नाजी विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर किए.

19 मई 1950 – मिस्र ने स्वेज नहर को इज़रायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की.

19 मई 1971 – रूस ने मार्स-2 कार्यक्रम की शुरूआत की.

19 मई 1971 – भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में शुरू हुआ.

19 मई 1976 – ऑस्ट्रेलिया ने सोने के स्वामित्व को कानूनी मान्यता दी.

19 मई 1999 – भारतीय मूल के महेन्द्र चौधरी फिजी के प्रधानमंत्री नियुक्त हुई.

19 मई 1999 – मैक्सिको में बाल्कान डिफ़्यूजो’ नामक ज्वालामुखी सक्रिय.

19 मई 2000 – फिजी में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी की सरकार को सात नाकाबपोश सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा तख्तापलट.

19 मई 2001 – एप्पल इंक. ने अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले, इनमें से एक वर्जीनिया के मैक्लीन में और दूसरा केलिफोर्निया के ग्लेनडेल में खोला.

19 मई 2001 – इस्रायल का फ़िलिस्तीनी मुख्यालयों पर हवाई हमला, 15 घायल.

19 मई 2002 – चार सदियों की दास्ता के बाद पूर्वी तिमोर नई सहस्त्राब्दी के पहले नये राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरा.

19 मई 2003 – जिबुती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.

19 मई 2006 – भारतीय मूल के मलेशियाई उद्योगपति टी. रविचन्द्रन ने माउंट एवरेस्ट को फ़तह किया.

19 मई 2007 – अमेरिकी सीनेट में समग्र आव्रजन सुधार विधेयक पर सहमति.

19 मई 2008 – भारत एवं चीन के बीच नाथुला से व्यापार पुनः शुरू हुआ.

19 मई 2009 – श्रीलंका ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के खिलाफ 26 साल के गृहयुद्ध के बाद जीत की घोषणा की.

19 मई 2010 – भारत सरकार को 34 दिनों से चले आ रहे 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 67718.95 करोड़ रुपए का शुल्क मिलना तय हो गया.

19 मई 2011 – 58वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई. फ़िल्म ‘मोनेर मानुस’ को राष्‍ट्रीय एकता के लिए पुरस्‍कृत किया गया है.

 

19 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

19 मई 1881 – आधुनिक तुर्की के निर्माता कमाल अतातुर्क का जन्म.

19 मई 1910 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर भारतीय इतिहास के पन्नों में एक काला अध्याय जोड़ने वाले नाथूराम गोडसे का जन्‍म.

19 मई 1913 – भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का जन्म.

19 मई 1934 – अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखकों में से एक रस्किन बॉण्ड का जन्म.

19 मई 1938 – कवि, रंगमंच कर्मी, कहानी लेखक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और फ़िल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का जन्म.

19 मई 1947 – लम्बी कूद के भारतीय खिलाड़ी टी.सी. योहानन का जन्म.

 

19 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

19 मई 1904 – टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का निधन.

19 मई 1979 – हिन्दी के शीर्ष साहित्यकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का निधन.

19 मई 1996 – प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री तथा तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचन्द्रन का निधन.

19 मई 1997 – फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार सोंभु मित्रा का निधन.

19 मई 2008 – भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का निधन.

 

19 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व आईबीडी दिवस

 

अंतिम शब्द

19 May History in Hindi : 19 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 19 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “19 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 19 मई का इतिहास, 19 मई  विश्व का इतिहास, 19 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 19 मई, 19 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 19 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 May ka Itihas, 19 May history in hindi, 19 May day, 19 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *