11 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 11 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 11 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 11 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘11 April History in Hindi‘ यानी 11 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 11 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
11 अप्रैल का इतिहास (11 April History in Hindi)
आज से पहले 11 अप्रैल के दिन यानी 11 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
11 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 11 अप्रैल 1713 – ब्रिटेन और फ्रांस के बीच यूट्रेक्ट की दूसरी संधि ने स्पेनिश उत्तराधिकार का युद्ध समाप्त कर दिया.
➡ 11 अप्रैल 1881 – अमेरिका के अटलांटा में स्पेलमान कॉलेज की स्थापना की गई.
➡ 11 अप्रैल 1909 – इजरायल में तेल अवीव शहर की स्थापना.
➡ 11 अप्रैल 1914 – एक पेशेवर आर्किटेक्चर बंधुओं अल्फा रो ची ने शिकागो में होटल शेरमेन की स्थापना की.
➡ 11 अप्रैल 1915 – चार्ली चैपलिन की फिल्म द ट्रम्प को जारी किया गया.
➡ 11 अप्रैल 1919 – अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना की गई.
➡ 11 अप्रैल 1924 – पहली मैन्स कॉलेज स्विमिंग चैंपियनशिप शुरू हुई.
➡ 11 अप्रैल 1930 – ऋषिकेश में स्टील के तारों से बना लक्ष्मण झूला जनता के लिये खोला गया.
➡ 11 अप्रैल 1945 – अमेरिका की आर्मी जर्मनी की एल्बी नदी पर पहुंच गई थी.
➡ 11 अप्रैल 1968 – अमेरिका के राष्ट्रपति जॉनसन ने 1968 सिविल राइट एक्ट पर साइन किए.
➡ 11 अप्रैल 1970 – अमेरिका ने चंद्रमा अभियान के लिए अपोलो 13 कार्यक्रम शुरू किया.
➡ 11 अप्रैल 1972 – USSR ने अंडर ग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.
➡ 11 अप्रैल 1999 – अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया गया.
➡ 11 अप्रैल 1999 – फिलीपींस की सरकार द्वारा ‘एक स्कूल गोद लो’ की अनोखी घोषणा.
➡ 11 अप्रैल 2000 – भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिडी को उनकी पहली रचना इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज़ के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया था.
➡ 11 अप्रैल 2002 – चीन में मैच (फुटबॉल) फिक्सिंग के आरोप में रेफरी गिरफ़्तार.
➡ 11 अप्रैल 2002 – ग़रीबा आराधनालय बम विस्फोट से अल कायदा ने ट्यूनीशिया में 21 को मार दिया.
➡ 11 अप्रैल 2003 – पाकिस्तान ने 12वीं बार शारजाह कप जीता.
➡ 11 अप्रैल 2004 – इस्लामाबाद में भारत के प्रख्यात गायक कलाकार सोनू निगम के कार्यक्रम स्थल के पास एक कार में बम विस्फोट.
➡ 11 अप्रैल 2007 – अल्जीरियाई राजधानी में दो बम विस्फोट से 33 लोगों की मौत और 222 लोग घायल हुए.
➡ 11 अप्रैल 2008 – स्वीडन में वैज्ञानिकों ने आठ हज़ार वर्ष पुराने वृक्ष की खोज की.
➡ 11 अप्रैल 2008 – सरकारी कर्मचारियों द्वारा विरोध को देखते हुए केन्द्र सरकार ने छठे वेतन आयोग की समीक्षा के लिए सचिवों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की.
➡ 11 अप्रैल 2010 – थाइलैंड की सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई तथा 800 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.
➡ 11 अप्रैल 2011 – भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिरी को उनकी पहली रचना ‘इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज़’ के लिए प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया था.
➡ 11 अप्रैल 2011 – बेलारूस के मिन्स्क मेट्रो बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हुए.
➡ 11 अप्रैल 2012 – उत्तर कोरियाई वर्कर्स पार्टी ने किम जोंग आईल को पार्टी के ‘शाश्वत’ महासचिव घोषित किया.
➡ 11 अप्रैल 2012 – ग्रीस के प्रधानमंत्री लुकास पापाडिमोस ने इस्तीफा दे दिया.
➡ 11 अप्रैल 2013 – जापान के होंडा, निसान और मज़्दा वाहन निर्माता एयरबैग दोषों के कारण 3.4 मिलियन कारों को वापस बुलाने की घोषणा की.
11 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 अप्रैल 1827 – भारत के महान विचारक, समाज सेवी तथा क्रान्तिकारी ज्योतिबा फुले का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1869 – महात्मा गांधी जी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1887 – प्रसिद्ध चित्रकार जैमिनी रॉय का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1904 – भारतीय गायक और अभिनेता कुन्दन लाल सहगल का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1937 – भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रामानाथन कृष्णन का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1946 – भारतीय फ़िल्म अभिनेता नवीन निश्चल का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1951 – थिएटर और टेलीविजन अदाकारा रोहिणी हट्टंगड़ी का जन्म.
➡ 11 अप्रैल 1983 – भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनूप श्रीधर का जन्म.
11 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 अप्रैल 1977 – प्रसिद्द साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का निधन.
➡ 11 अप्रैल 2001 – प्रसिद्ध भारतीय महिला चिकित्सक कमल रणदिवे का निधन.
➡ 11 अप्रैल 2009 – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार, नाटककार और कहानीकार विष्णु प्रभाकर का निधन.
➡ 11 अप्रैल 2010 – वैज्ञानिक और भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर कैलाश चंद्र दाश का निधन.
11 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ रेल सप्ताह
अंतिम शब्द
11 April History in Hindi – 11 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 11 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘11 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 11 अप्रैल का इतिहास, 11 अप्रैल विश्व का इतिहास, 11 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 11 अप्रैल, 11 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 11 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 April ka Itihas, 11 April history in hindi, 11 April day, 11 April historical events.
Leave a Reply