20 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 20 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 20 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 20 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘ 20 April History in Hindi‘ यानी 20 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 20 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

20 अप्रैल का इतिहास (20 April History in Hindi)

आज से पहले 20 अप्रैल के दिन यानी 20 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

20 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

20 अप्रैल 1611 – विख्यात उपन्यासकार विलियम शैक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ’’ का पहला ज्ञात मंचन हुआ.

20 अप्रैल 1712 – जहांदर शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा.

20 अप्रैल 1777 – न्यूयॉर्क ने एक स्वतंत्र राज्य के रूप में नया संविधान अपनाया.

20 अप्रैल 1810 – वेनेजुएला के कराकास के राज्यपाल ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

20 अप्रैल 1888 – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ओले गिरने से 246 लोगों की मौत.

20 अप्रैल 1898 – अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने के लिए कांग्रेस के साथ एक संयुक्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए.

20 अप्रैल 1908 – न्यू साउथ वेल्स रग्बी लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया.

20 अप्रैल 1920 – अलबामा और मिसीसीपी में आये तूफान से 220 लोगों की मौत.

20 अप्रैल  1939 – जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर के 50वें जन्मदिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया.

20 अप्रैल 1940 – आरसीए द्वारा पहला इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप दिखाया गया था.

20 अप्रैल 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध; यू. एस. सेना ने जर्मनी के लीपज़िग पर कब्जा कर लिया था.

20 अप्रैल 1946 – संयुक्त राष्ट्र की पूर्ववर्ती संस्था लीग ऑफ नेशन्स भंग की गई.

20 अप्रैल 1953 – कोरिया और संयुक्त राष्‍ट्र सेना के बीच बीमार युद्ध बंदियों का आदान प्रदान हुआ था.

20 अप्रैल 1960 – एयर इंडिया के बेड़े में पहला जेट विमान बोइंग 707 शामिल हुआ.

20 अप्रैल 1971 – भारत ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीता.

20 अप्रैल 1972 – अपोलो-16 अभियान छह घंटों तक संकट से जूझने के बाद चंद्रमा पर उतर गया. जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक की टीम चंद्रमा पर उतरने वाली इतिहास की पांचवीं टीम बनी.

20 अप्रैल 1973 – कनाडा का “एएमआईके ए-2” पहला व्यावसायिक उपग्रह बना.

20 अप्रैल 1974 – सत्तर के दशक में आँतरिक हिंसा से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी आयरलैंड के संघर्ष में मरने वालों की संख्या 1000 पहुँची.

20 अप्रैल 1978 – सोवियत वायुसेना ने दक्षिण कोरियाई यात्री विमान संख्या 902 पर गोलीबारी करके उसे गिराया.

20 अप्रैल 1992 – दुनिया का सबसे बड़ा मेला एक्सपो ’92, सेविले, स्पेन में खोला गया.

20 अप्रैल 1999 – जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल अमेरिकी सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम’ से सम्मानित.

20 अप्रैल 1999 – अमेरिका के डेनवर शहर के एक स्कूल में दो छात्रों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 25 लोगों की जान ले ली, घटना में 15 अन्य लोग घायल हुए.

20 अप्रैल 2006 – भारत ने अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा ताजिकिस्तान में स्थापित करने की घोषणा की.

20 अप्रैल 2008 – महाराष्ट्र भाजपा के नेता व राष्ट्रीय महासचिव गोपीनाथ मुण्डे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

20 अप्रैल 2008 – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ दिन बिताने के बाद पहले दक्षिण कोरियाई अंतरिक्ष यात्री यीसोयओन पृथ्वी पर सकुशल लौटे.

20 अप्रैल 2010 – मेक्सिको की खाड़ी में एक गहरे पानी के क्षितिज ड्रिलिंग रिंग में विस्फोट हो गया, जिसमें ग्यारह श्रमिकों की मौत हो गई.

20 अप्रैल 2011 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी’ ने तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया.

20 अप्रैल 2012 – अमेरिकी मीडिया ने भारत के अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर कहा है कि इससे भारत को उसके पड़ोसी देश चीन के बराबर में खड़ा कर दिया है.

 

20 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

20 अप्रैल 1592 – अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जॉन इलियट का जन्म.

20 अप्रैल 1876 – भारतीय थल सेना के 41वें डोगरा में लांस नाईक रहे लाला राम का जन्म.

20 अप्रैल 1878 – उर्दू के जनक मौलवी अब्दुल हक का जन्म.

20 अप्रैल 1889 – जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म.

20 अप्रैल 1895 – पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल मलिक ग़ुलाम मोहम्मद का जन्म.

20 अप्रैल 1914 – उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोपीनाथ मोहंती का जन्म.

20 अप्रैल 1920 – प्रसिद्ध भजन गायिका जुथिका रॉय का जन्म.

20 अप्रैल 1924 – एक लेखक होने के साथ-साथ उत्कृष्ठ कोटि के अनुवादक चन्द्रबली सिंह का जन्म.

20 अप्रैल 1936 – सोलहवीं लोकसभा में सांसद रहे करिया मुंडा का निधन.

20 अप्रैल 1936 – प्रसिद्ध भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रेम शंकर गोयल का निधन.

20 अप्रैल 1950 – प्रसिद्ध राजनेता एवं आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का जन्म.

20 अप्रैल 1965 – मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का जन्म.

20 अप्रैल 1972 – भारतीय अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का जन्म.

 

20 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

20 अप्रैल 1912 – आयरिश उपन्यासकार ब्रैम स्टोकर का निधन.

20 अप्रैल 1947 – भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार गौरीशंकर हीराचंद ओझा का निधन.

20 अप्रैल 1960 – भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पन्नालाल घोष का निधन.

20 अप्रैल 1970 – भारतीय गीतकार और शायर शकील बदायूँनी का निधन.

20 अप्रैल 2004 – राजस्थान के ऐसे व्यक्ति, जो राजस्थानी लोक गीतों व कथाओं आदि के संकलन एवं शोध हेतु समर्पित कोमल कोठारी का निधन.

20 अप्रैल 2021 – बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के अभिनेता किशोर नंदलास्कर का निधन.

20 अप्रैल 2021 – हॉकी से सम्बंधित प्रसिद्ध सांख्यिकीविद और इतिहासकार बाबूलाल गोवर्धन जोशी का निधन.

 

अंतिम शब्द

20 April History in Hindi20 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 20 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘20 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 20 अप्रैल का इतिहास, 20 अप्रैल विश्व का इतिहास, 20 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 20 अप्रैल, 20 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 20 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 20 April ka Itihas, 20 April history in hindi, 20 April day, 20 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *