“18 May History in Hindi – 18 मई का इतिहास” आज से पहले 18 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 18 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“18 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 18 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 18 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 18 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 18 May History in Hindi‘ यानी 18 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 18 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
18 मई का इतिहास (18 May History in Hindi)
आज से पहले 18 मई के दिन यानी 18 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
18 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 18 मई 1778 – जेम्स कुक ने ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज की और इसे ‘सेंडविच आइलैंड’ का नाम दिया.
➡ 18 मई 1848 – जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ.
➡ 18 मई 1896 – एक्सरे मशीन’ का पहली बार प्रदर्शन किया गया.
➡ 18 मई 1900 – यूनाइटेड किंगडम टोंगा पर एक संरक्षित घोषणा.
➡ 18 मई 1911 – सान फ्रांसिस्को खाड़ी में खड़े जंगी जहाज पेंसिलवेनिया के उड़ान मंच पर अमेरिका के पायलट यूजीन बर्टन एली ने पहली बार विमान उतारा.
➡ 18 मई 1912 – पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्म श्री पुंडालिक रिलीज हुई.
➡ 18 मई 1926 – वेनिस, कैलिफ़ोर्निया में प्रचारक एमेई सेम्पल मैकफेरसन गायब.
➡ 18 मई 1930 – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की.
➡ 18 मई 1938 – राजनीतिक कैदियों का अंतिम जत्था अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर से मुख्यभूमि के लिए रवाना हुआ.
➡ 18 मई 1948 – चीन गणराज्य का पहला विधान युआन आधिकारिक तौर पर नानकिंग में आयोजित किया गया.
➡ 18 मई 1950 – उत्तरी एटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर करने के एक साल बाद विश्व के 12 देशों ने अमरीका और यूरोप की रक्षा के लिए एक स्थाई संगठन पर सहमति दी.
➡ 18 मई 1968 – अमेरिका और सोवियत संघ परमाणु हथियारों पर नियंत्रण के लिए एक संधि के प्रारूप पर सहमत हुए.
➡ 18 मई 1974 – राजस्थान के पोख़रण में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश बना था. इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया.
➡ 18 मई 1976 – फ्रांस ने जासूसी के आरोप में 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया.
➡ 18 मई 1991 – ब्रिटेन की पहली ऐस्ट्रॉनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. 27 वर्षीय हेलेन सोवियत सोयुज़ नाम की अंतरिक्ष कैपसुल में बैठकर कज़ाख़स्तान से रवाना हुई.
➡ 18 मई 1991 – इराक के स्कड प्रक्षेपास्त्रों ने इजराइल के दो शहरों तेल अवीव और हाइफा पर हमला किया, जिससे खाड़ी युद्ध में इजराइल के शामिल होने की आशंका बढ़ गई.
➡ 18 मई 1993 – एच डी देवगौड़ा भारत के बारहवें प्रधानमंत्री बने .
➡ 18 मई 1994 – गाजा पट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिक टुकड़ी हटाये जाने के साथ ही क्षेत्र पर फलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूरी तरह से लागू.
➡ 18 मई 1994 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 ‘सं.रा. सहिष्णुता वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया.
➡ 18 मई 2002 – अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक हथियार देने पर सहमति जताई.
➡ 18 मई 2002 – सियरा लिओन में गृहयुद्ध की समाप्ति की घोषणा, इस यूद्ध में 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे और करीब 20 लाख लोग बेघर हुये.
➡ 18 मई 2004 – इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में इस्रायली सैनिकों ने 19 फलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा.
➡ 18 मई 2006 – नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया.
➡ 18 मई 2007 – कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ा.
➡ 18 मई 2008 – पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया.
➡ 18 मई 2008 – भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया.
➡ 18 मई 2009 – श्रीलंका की सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया.
➡ 18 मई 2009 – सेना ने देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा किया और लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन को मार डाला.
➡ 18 मई 2012 – सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना शुरू किया.
➡ 18 मई 2020 – बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘अम्फान’ महाचक्रवात में बदला.
18 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 मई 1682 – छत्रपति शिवाजी का पौत्र तथा शम्भुजी और येसूबाई का पुत्र शाहू का जन्म.
➡ 18 मई 1842 – महाराष्ट्र के महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का जन्म.
➡ 18 मई 1881 – एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य राम लिंगम चेट्टियार का जन्म.
➡ 18 मई 1914- भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर एस. जगन्नाथन का जन्म.
➡ 18 मई 1922 – नार्वे में जन्मे मनोचिकित्सक जर्डा बोयेसन का जन्म.
➡ 18 मई 1922 – डेनमार्की संगीतकार काई वाइंडिंग का जन्म.
➡ 18 मई 1933 – भारत के बारहवें प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का जन्म.
➡ 18 मई 1939 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ सुधीर रंजन मजूमदार का जन्म.
➡ 18 मई 1948 – भारतीय राजनेता थावर चंद गहलोत का जन्म.
➡ 18 मई 1959 – भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध राजनीतिज्ञ फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म.
18 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 18 मई 1947 – अपने जमाने के मशहूर अभिनेता एवं गायक कुंदन लाल सहगल का जालंधर में निधन.
➡ 18 मई 1966 – भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी पंचानन माहेश्वरी का निधन.
➡ 18 मई 2012 – प्रसिद्ध धार्मिक गुरु जय गुरुदेव का निधन.
➡ 18 मई 2017 – हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री रीमा लागू का निधन.
➡ 18 मई 2017 – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधब दवे का निधन.
18 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस (1974)
➡ संग्रहालय दिवस.
अंतिम शब्द
18 May History in Hindi : 18 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 18 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’18 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 18 मई का इतिहास, 18 मई विश्व का इतिहास, 18 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 18 मई, 18 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 18 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 May ka Itihas, 18 May history in hindi, 18 May day, 18 May historical events.