14 June History in Hindi – 14 जून का इतिहास” आज से पहले 14 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 14 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

14 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 14 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 14 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 14 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 14 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 14 June History in Hindi यानी 14 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 14 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

14 जून का इतिहास (14 June History in Hindi)

आज से पहले 14 जून के दिन यानी 14 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

14 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

14 जून 1634 – रूस और पोलैंड के बीच पोलियानोव शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

14 जून 1658 – ड्यून्स की लडाई में ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेनाओं ने स्पेन को हराया.

14 जून 1775 – अमेरिकी सेना की स्थापना हुई.

14 जून 1777 – अमेरिकी कांग्रेस ने बैठक के दौरान अपना झंडा चुना.

14 जून 1900 – हवाई क्षेत्र अमरीकी राष्ट्र का हिस्सा बना.

14 जून 1901 – पहली बार गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

14 जून 1907 – नॉर्वे में महिलाओं को मतदान करने का अधिकार मिला.

14 जून 1917 – इंग्लैंड पर जर्मनी का पहला हवाई हमला हुआ उसमे पूर्वी लंदन में सौ से ज्यादा लोगों की मौत.

14 जून 1922 – अमेरिकी राष्ट्रपति वारेन जी. हार्डिंग ने रेडियो पर अपना पहला भाषण दिया.

14 जून 1926 – ब्राजील ने लीग ऑफ नेशंस को छोड़ दिया.

14 जून 1934 – ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी की मुलाकात हुई.

14 जून 1937 – पेंसिल्वेनिया आधिकारिक तौर पर राज्य अवकाश के रूप में ध्वज दिवस मनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला (और एकमात्र) राज्य बन गया.

14 जून 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस पर कब्जा किया.

14 जून 1940 – नाजियों ने विजित देश पोलैंड में यातना शिविर खोला.

14 जून 1947 – कांग्रेस कार्य समिति ने भारत विभाजन के लिए माउंटबेटन योजना की प्रस्ताव स्वीकृति को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के समक्ष रखा.

14 जून 1949 – वियतनाम राष्ट्र का गठन हुआ.

14 जून 1958 – डॉ सी.वी. रमन को क्रेमलिन में लेनिन शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.

14 जून 1958 – एलिस इन वंडरलैंड की सवारी डिजनीलैंड में खुला.

14 जून 1962 – पेरिस में यूरोपीयन अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना की गई.

14 जून 1980 – अर्जेंटीना के सैनिकों ने ब्रिटिश सेना के समक्ष फोकलैंड द्वीप में आत्मसमर्पण किया.

14 जून 1999 – थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गयें.

14 जून 2001 – जांच आयोग ने दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया.

14 जून 2001 – चीन, रूस, कजाकिस्तान, किरगीस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान ने संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बनाया.

14 जून 2004 – पंचशील सिद्धान्त की 50वीं वर्षगांठ पर बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार.

14 जून 2005 – माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में बरी.

14 जून 2007 – चीन के गोवी रेगिस्तान में पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म मिले.

14 जून 2008 – केन्द्र सरकार ने अलग गोरखालैंण्ड राज्य के निर्माण की सम्भावना को ख़ारिज किया.

14 जून 2008 – राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान क पता चला.

14 जून 2008 – नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया.

14 जून 2012 – विशाखापत्तनम में भारतीय इस्पात संयंत्र में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गये.

 

14 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

14 जून 1880 – वैज्ञानिक सतीश चंद्र दासगुप्ता का जन्म.

14 जून 1905 – प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार हीराभाई बादोडेकर का जन्म.

14 जून 1909 – केरल के महान नेता ईएमएस नंबूदिरीपाद का जन्म.

14 जून 1920 – भारतीय अभिनेता भारतीय भूषण का जन्म.

14 जून 1922 – भारतीय फ़िल्म निर्देशक,फ़िल्म निर्माता तथा पटकथा लेखक के. आसिफ़ का उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जन्म.

14 जून 1928 – क्यूबा की मुक्ति में अपनी अह्म भूमिका निभानेवाले महान क्रांतिकारी चे ग्वेरा का जन्म.

14 जून  1946 – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म.

14 जून 1955 – टॉप शो से लेकर फिल्मों में काम करने वाली किरण खेर का जन्म.

14 जून 1960 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार शेखर सुमन का जन्म.

14 जून 1967 – आदित्य बिड़ला समूह के भारतीय उद्योगपति और अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला का जन्म.

14 जून 1968 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक और अध्यक्ष राज ठाकरे का जन्म.

14 जून 1968 – पंजाबी गायक सरबजीत चीमा का जन्म.

14 जून 1969 – 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ का जन्म.

14 जून 1977 – दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बोएटा डिपेनार का जन्म.

 

14 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

14 जून 1920 – प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक एवं इतिहासकार मैक्स वेबर का निधन.

14 जून 1961 – प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन का निधन.

14 जून 2007 – संयुक्त राष्ट्र संघ के चौथे महासचिव कुर्त वॉल्डहाइम का निधन.

14 जून 2010 – काल्पनिक और गैर कथा के भारतीय लेखक मनोहर मालगोनकर का निधन.

14 जून 2011 – रुद्रवीणा वादक असद अली ख़ाँ का निधन.

14 जून 2020 – भारतीय फ़िल्म अभिनेता, थियेटर और टीवी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का निधन.

 

14 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व रक्तदान दिवस

झंडा दिवस (अमेरिका)

 

अंतिम शब्द

14 June History in Hindi : 14 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 14 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “14 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 14 जून का इतिहास, 14 जून  विश्व का इतिहास, 14 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 14 जून, 14 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 14 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 14 June ka Itihas, 14 June history in hindi, 14 June day, 14 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *