“12 June History in Hindi – 12 जून का इतिहास” आज से पहले 12 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 12 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“12 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 12 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 12 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 12 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 12 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 12 June History in Hindi यानी 12 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 12 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
12 जून का इतिहास (12 June History in Hindi)
आज से पहले 12 जून के दिन यानी 12 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
12 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 12 जून 1381 – इंग्लैंड में किसानों ने विद्रोह किया.
➡ 12 जून 1665 – न्यू एम्स्टर्डम कानूनी तौर पर ब्रिटेन का हिस्सा बना और योर्क के ड्यूक के नाम पर इसका नाम न्यूयॉर्क रखा गया.
➡ 12 जून 1691 – पोप एलेक्जेंडर (आठवें) के जगह इन्नोसेंट (बारहवें) पोप बने.
➡ 12 जून 1752 – कर्नाटक में चन्दा साहिब ने आत्मसमर्पण कर दिया.
➡ 12 जून 1787 – अमेरिका में सीनेटर के लिए 30 वर्ष की न्यूनतम आयु सीमा कानून पारित हुआ.
➡ 12 जून 1812 – नेपोलियन बोनापार्ट ने रूस पर हमला किया.
➡ 12 जून 1817 – जर्मन आविष्कारक कार्ल ड्रैस मैनेंहिम में अपना बांका घोड़ा (ड्रेसीन या लॉफमास्काइन), साइकिल का सबसे प्रारंभिक रूप चलाया.
➡ 12 जून 1830 – फ्रांस ने अल्जीरिया के उपनिवेशीकरण की प्रक्रिया शुरु की थी.
➡ 12 जून 1852 – ताइपिंग विद्रोह: ताइपिंग बलों ने हुनान में प्रवेश किया.
➡ 12 जून 1889 – उत्तरी आयरलैंड के आर्माग में ट्रेन दुर्घटना में 88 लोग मरे.
➡ 12 जून 1898 – जनरल एमिलियो ओगिनाल्डो ने स्पेन से पुर्तगाल के स्वतंत्रता की घोषणा की.
➡ 12 जून 1926 – ब्राजील ने लीग ऑफ नेशन से बाहर आने का फैसला किया.
➡ 12 जून 1935 – चाको युद्ध समाप्त करने वाले बोलीविया और पराग्वे के बीच एक युद्धविराम की बातचीत की गई.
➡ 12 जून 1937 – सोवियत यूनियन में आठ आर्मी वालों को मारा गया.
➡ 12 जून 1939 – बेसबॉल हॉल ऑफ फेम कूपरटाउन, न्यूयॉर्क में खुला.
➡ 12 जून 1942 – ऐनी फ्रैंक को तेरहवें जन्मदिन के लिए एक डायरी प्राप्त हुई.
➡ 12 जून 1952 – तत्कालीन सोवियत संघ ने जापान के साथ शांति संधि को अवैध घोषित किया.
➡ 12 जून 1964 – दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन करने वाले नेता नेल्सन मंडेला को उम्र कैद की सजा.
➡ 12 जून 1968 – यू.एस. में रोज़मरी की बेबी फिल्म का प्रकाशन किया गया.
➡ 12 जून 1975 – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनावी भ्रष्टाचार में दोषी करार दिया.
➡ 12 जून 1987 – ब्रिटिश चुनावों में मार्गरेट थैचर की तीसरी बार ऐतिहासिक विजय.
➡ 12 जून 1990 – रूसी संसद ने औपचारिक रूप से रूस की संप्रभुता की घोषणा की.
➡ 12 जून 1991 – बोरिस येल्तसिन तत्कालीन रूसी गणराज्य के राष्ट्रपति बनें.
➡ 12 जून 1994 – दुनिया के सबसे बड़े टिवनजेट विमान बोइंग 777 ने पहली उड़ान भरी.
➡ 12 जून 1998 – भारत और पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण के कारण जी-8 के देशों द्वारा ऋण नहीं देने का निर्णय लिया.
➡ 12 जून 1999 – पाकिस्तानी रक्षा बजट में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि, ईस्ट तिमोर के लिए ‘मिशन’ हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्वीकृति.
➡ 12 जून 2001 – सीमा मुद्दे पर भारत-बांग्लादेश वार्ता शुरू.
➡ 12 जून 2002 – स्वीडन के साथ मैच ड्रा होने के साथ ही अर्जेन्टीना विश्व कप फ़ुटबाल से बाहर.
➡ 12 जून 2002 – विश्व बालश्रम निषेध दिवस की शुरुआत हुई.
➡ 12 जून 2004 – सवन्ना (जार्जिया) में समूह-8 सम्मेलन सम्पन्न.
➡ 12 जून 2004 – अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जांग द्वितीय के साथ सीधी बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया.
➡ 12 जून 2007 – कनाडा में होने वाले जीव विज्ञान ओलम्पियाड में चार भारतीयों का चयन.
➡ 12 जून 2007 – आस्ट्रेलियाई स्कूलों में सिख छात्रों को धार्मिक प्रतीक कृपाण रखने की इजाजत मिली.
➡ 12 जून 2008 – दक्षिणी एशियाई फुटबाल महासंघ वर्ष 2009 हेतु छठी सैफ़ फुटबाल चैम्पियनशिप की मेज़बानी सौंपी.
➡ 12 जून 2008 – प्रख्यात फ़िल्म निदेशक मृणाल सेन को 10वें ओसियाना सिनेफ़ैन फ़िल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया.
➡ 12 जून 2016 – सायना नेहवाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन ख़िताब जीता.
➡12 जून 2019 – गुआदलाहारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत को गेस्ट ऑफ़ ऑनर चुना गया.
➡ 12 जून 2020 – काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग की टीम ने माटीगांव शिव मंदिर परिसर में खोदाई कराई, खोदाई में मिली गुप्तकालीन भवन की फर्श, दीवार व खंडित मूर्तियां.
12 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 12 जून 1929 – जिसकी डायरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक जर्मनी प्रसिद्ध लेखिका ऐनी फ्रैंक का जन्म.
➡ 12 जून 1932 – मशहूर भरत नाट्यम नर्तकी और अभिनेत्री पद्मिनि का जन्म.
➡ 12 जून 1932 – मराठी अभिनेत्री (शर्मीली) जयश्री तलपड़े का जन्म.
➡ 12 जून 1932 – भारत के प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर, कोंकण रेलवे और दिल्ली में मेट्रो रेल का श्रेय जिन्हें को जाता है, उस ई. श्रीधरन का जन्म.
➡ 12 जून 1935 – भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक श्यामा का जन्म.
➡ 12 जून 1957 – भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ नरेन्द्र सिंह तोमर का जन्म.
➡ 12 जून 1957 – पाकिस्तान में मशहूर बल्लेबाज जावेद मियांदाद का जन्म.
12 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 12 जून 1972 – महात्मा गांधी की जीवनी के लेखक श्री डी.जी तेंदुलकर का निधन.
➡ 12 जून 1976 – संस्कृत के विद्वान् और महान् दार्शनिक गोपीनाथ कविराज का निधन.
➡ 12 जून 1999 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता, जो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, जलगम वेन्गला राव का निधन.
➡ 12 जून 2000 – मराठी लेखक पी.एल देशपांडे का निधन.
➡ 12 जून 2003- अमेरिकी अभिनेता ग्रेगरी पेक का निधन.
➡ 12 जून 2015 – पद्मश्री नेक चन्द सैनी का निधन.
➡ 12 जून 2017 – ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु भाषा के प्रख्यात कवि सी. नारायण रेड्डी का निधन.
➡ 12 जून 2019 – उप्र बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्षा दरवेश यादव का निधान.
➡ 12 जून 2020 – गुल्ज़ार देह्लवी के नाम से मशहूर पंडित आनंद मोहन ज़ुत्शी, उर्दु साहिती जगत के एक प्रमुख शायर का निधन.
➡ 12 जून 2020 – न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का 90 साल की उम्र में निधन.
12 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व बालश्रम निषेध दिवस
➡ रूस दिवस
➡ श्री सी. नारायण रेड्डी (ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित) स्मृति दिवस
अंतिम शब्द
12 June History in Hindi : 12 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 12 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “12 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
People also search: 12 जून का इतिहास, 12 जून विश्व का इतिहास, 12 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 12 जून, 12 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 12 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 12 June ka Itihas, 12 June history in hindi, 12 June day, 12 June historical events.