11  June History in Hindi – 11 जून का इतिहास” आज से पहले 11 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 9 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

11 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 11 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 11 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 11  जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 11 June History in Hindi यानी 11 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 11 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

11 जून का इतिहास (11 June History in Hindi)

आज से पहले 11 जून के दिन यानी 11 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

11 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

11 जून 1346 – लक्जेमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया.

11 जून 1673 – नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर.

11 जून 1770 – कैप्टन जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की.

11 जून 1866 – इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना हुई.

11 जून 1776 – अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति बनाई गई.

11 जून 1832 – ब्रितानी संसद ने सती प्रथा के उन्मुलन के खिलाफ शुद्धतावादी हिंदुओं के अपील को खारिज किया.

11 जून 1889 – सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.

11 जून 1896 – विल्फ्रीड लारियर ने कनाडा के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

11 जून 1901 – न्यूजीलैंड ने क्रुक द्वीप पर कब्जा किया.

11 जून 1903 – सर्बियाई अधिकारियों के एक समूह ने शाही महल पर हमला किया और राजा अलेक्जेंडर ओब्रेनोविक और उनकी पत्नी रानी ड्रैगा की हत्या कर दी थी.

11 जून 1919 – सर बार्टन ने बेलमॉन्ट स्टोक्स जीता, जो यू.एस. ट्रिपल क्राउन जीतने वाला पहला घोड़ा बन गया था.

11 जून 1921 – मंगोलिया ने चीन से आजादी पायी.

11 जून 1921 – ब्राजील में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.

11 जून 1922 – हॉलीवुड बाउल की शुरुआत हुई.

11 जून 1930 – ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए.

11 जून 1935 – एडविन आर्मस्ट्रांग ने पहली बार एफएम का प्रसारण किया.

11 जून 1937 – ग्रेट पुर्ज: जोसेफ स्टालिन के तहत सोवियत संघ आठ सेना के नेताओं को निष्पादित किया गया था.

11 जून 1940 – इटली के जिनेवा तोरन पर ब्रिटेन ने बमबारी की.

11 जून 1942 – एक्सिस अग्रिम में सफलतापूर्वक देरी के बाद बीर हैकिम से मुक्त फ्रांसीसी सेना वापस लौट आईं थी.

11 जून 1948 – येरूशलम में पहला हवाई हमला हुआ.

11 जून 1963 – जॉन एफ केनेडी ने 1964 के नागरिक अधिकार अधिनियम का प्रस्ताव देने वाले ओवल कार्यालय से अमेरिकियों को संबोधित किया.

11 जून 1964 – भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इच्छानुसार उनकी अस्थियों की भस्म पूरे देश में बिखेरी गई.

11 जून 1968 – लॉयड जे ओल्ड ने पहले सेल सतह एंटीजन की पहचान की जो विभिन्न सेल प्रकारों में अंतर कर सकती थीं.

11 जून 1973 – पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 122 मारे गए.

11 जून 1977 – मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया.

11 जून 1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी. इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा.

11 जून 1981 – गोल्बाफ, ईरान में 6.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 2,000 की मौत हो गई थी.

11 जून 1987 – दुनिया की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पर कर लिया. संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

11 जून 1995 – अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते स्थापित हुए.

11 जून 1995 – बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया गया.

11 जून 1999 – वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लगाई.

11 जून 2002 – चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

11 जून 2004 – एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में.

11 जून 2004 – मुम्बई उपनगरीय में 7 रेल बम विस्फोट हुये.

11 जून 2006 – मुंम्बई बम धमाकों में 209 लोग मारे गए.

11 जून 2007 – चर्चित चित्रकार एम.एफ़.हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

11 जून 2008 – पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल हुए.

11जून 2012 – अफगानिस्तान में भूकंप के झटके के बाद हुए भूस्खलन में 80 लोगों की मौत.

11 जून 2013 – ग्रीस के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ईआरटी को तत्कालीन प्रधानमंत्री एंटोनिस समरस द्वारा बंद कर दिया गया था.

 

11 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

11 जून 1857 – भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता सी. शंकरन नायर का जन्म.

11 जून 1897 – महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म.

11 जून 1902 – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का जन्म.

11 जून 1909 – भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का जन्म.

11 जून 1911 – ब्रिटिश गिटार वादक ग्रेम रसेल का जन्म.

11 जून 1920 – तीन बार तमिल नाडु राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री वी. आर. नेदुनचेज़ियन का जन्म.

11 जून 1948 – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्म.

11 जून 1960 – भारतीय फिल्म अभिनेता कुमार गौरव का जन्म.

 

11 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

11 जून 1630 – कोलकाता आयी पहली विदेशी महिला बेगम रेजाबीबेह सूकिएस का निधन.

11 जून 1912 – प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ फ़र्डिनांड मोनोयेर का निधन.

11 जून 1924 – मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध इतिहासकार कवि, नाटककार एवं जीवनी लेखक वासुदेव वामन शास्त्री खरे का निधन.

11 जून 1957 – मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन.

11 जून 1983 – औद्योगिक समूह बी. के. के. एम.बिड़ला समूह के संस्थापक घनश्यामदास बिड़ला का निधन.

11 जून 1997 – लम्बी दूरी के भारत के प्रसिद्ध तैराक मिहिर सेन का निधन.

11 जून 2003 – भारतीय लेखक भीष्म साहनी का निधन.

11 जून 2011 – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक – सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे का निधन.

 

11 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व जनसंख्या दिवस

लालूप्रसाद यादव जन्म दिवस

घनश्याम दास बिडला स्मृति दिवस

 

अंतिम शब्द

11 June History in Hindi जून का इतिहास 11  इस लेख में हमने 11 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “11 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 11 जून का इतिहास, 11 जून  विश्व का इतिहास, 11 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 11 जून, 11 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 11 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 June ka Itihas, 11 June history in hindi, 11 June day, 11 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *