देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए? (Raksha Sena Me Nukari) रक्षा बलों में नौकरी, सशस्त्र बल / अर्धसैनिक बल में नौकरी, आगे पढ़े पूरी जानकारी.
देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए (Raksha Sena Me Nukari)
बता दें कि देश में कई प्रकार की रक्षा सेनाएँ हैं जो देश की रक्षा, सुरक्षा के लिए तैनात हैं. लेकिन हममें से ज्यादातर लोग केवल भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के बारे में ही जानते हैं. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि इनके अलावा भी देश में कई प्रकार की रक्षा सेनाएँ हैं, जिसके बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले हैं, साथ ही उन सेनाओं में नौकरी कैसे प्राप्त करें? (Raksha Sena Me Nukari Kaise Paye) इसके बारे में भी जानने वाले हैं.
भारत के रक्षा बल (Bharat Ke Raksha Force)
- भारतीय थलसेना यानी इंडियन आर्मी
- जलसेना यानी इंडियन नेवी
- वायुसेना यानी इंडियन एयरफोर्स
- तटरक्षक बल
- असम राइफल्स
- स्पेशल फ्रंटियर फोर्स
- राष्ट्रीय राइफल्स
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस
- केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल
- सीमा सुरक्षा बल
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
- विशेष सुरक्षा दल
- सशस्त्र सीमा बल
- नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी
ये सभी सैन्य बल अलग-अलग तरीकों से देश की रक्षा और सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं, इसमें सशस्त्र बल / अर्धसैनिक बल भी शामिल हैं, जिनका गठन देश की रक्षा और देश में शांति स्थापित करने के लिए किया गया है. हममें से ज्यादातर लोग इन बलों के बारे में नहीं जानते हैं. आज हम इस लेख में इन सेनाओं के बारे में जानने वाले हैं और साथ ही इन सेनाओं में नौकरी कैसे प्राप्त करें? (Raksha Sena Me Nukari Kaise Paye) इसके बारे में भी जानने वाले हैं.
भारतीय थलसेना (Indian army)
भारतीय थलसेना एक पूर्ण सशस्त्र बल है जो हमेशा देश की रक्षा के लिए तैनात किया जाता है. भारतीय सेना यह भूमि आधारित दल की शाखा है और भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. भारतीय थलसेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीयता की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाना और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.
सेना में बारह लाख से भी ज्यादा सैनिक कार्यरत है, इसलिए हर साल हजारों लोग सेवानिवृत्त होते हैं. इसी वजह से भारतीय सेना में हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है और हजारों बेरोजगारों को नौकरी दी जाती है. यदि आप भारतीय थलसेना यानी भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
भारतीय जलसेना (Indian navy)
जलसेना (नौसेना) देश की प्रमुख रक्षा सेवा है. यह एक ऐसी सेना है जो भारत के देश को जलमार्ग, समुद्री मार्ग के हमलों से बचाती है. भारतीय नौसेना यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी नौसेना है. आर्मी सेना और वायु सेना की तरह, नौसेना रक्षा बल भी बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक और प्रतिष्ठित करियर के अवसर प्रदान करता है. यदि आप भारतीय जलसेना यानी भारतीय नौसेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
भारतीय वायुसेना (Indian air force)
भारतीय वायु सेना दुनिया की प्रमुख वायु सेनाओं में से एक है. यह सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है. यह देश को हवा से बाहरी हमलों से बचाती है. इस सेना में भी हर साल नौकरी की भर्ती होती है, यदि आप भारतीय वायु सेना में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)
इंडियन कोस्ट गार्ड एक एक स्वतंत्र सशस्त्र बल है. इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 को तटरक्षक अधिनियम,1978 के तहत की गई है. भारत में तटरक्षक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस बल का मुख्य कार्य समुद्र तट की सुरक्षा करना है. भारतीय तटरक्षक जरुरत के अनुसार कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. यदि आप “इंडियन कोस्ट गार्ड” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
असम राइफल्स (Assam Rifles)
असम राइफल्स देश का सबसे पुराना और शक्तिशाली अर्धसैनिक बल है. इसे नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में आंतरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है, जो यह बखूबी से निभाता है. आज असम राइफल भारतीय सेना की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. असम राइफल्स को विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादियों से लड़ने के लिए जाना जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध में असम राइफल्स काफी प्रभावी रूप से शामिल था. यदि आप “असम राइफल्स” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special frontier force)
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएफएफ (SSF) यह भी एक विशेष अर्धसैनिक बल है. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स 14 नवंबर 1962 को गठित भारत की एक विशेष अर्धसैनिक बल है. इसका मुख्यालय चकराता (उत्तराखंड) में है. जवहार लाल नेहरू की सरकार ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए की मदद से इसका गुप्त रूप से गठन किया था. यदि आप स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police)
भारत तिब्बती सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन किया गया था. इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है. यदि आप “भारत तिब्बती सीमा पुलिस” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिसे सीआरपीएफ के नाम से जाना जाता है. यह भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है. जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है. यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया. यदि आप “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
रैपिड एक्शन फोर्स (RAF)
आरएएफ (RAF) यानी रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force), यह एक अर्धसैनिक बल है. यह बल सीआरपीएफ का ही एक विशेष विंग है, इसे सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था. रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 11 दिसंबर, 1991 को हुआ था और इसे 7 अक्टूबर 1992 को पूरी तरह से चालू किया गया है. वर्तमान में, इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है.
आरएएफ देश की महत्वपूर्ण फोर्स में से एक है, इसके नाम से दंगेबाज थर-थर कांपते हैं. बहुत ही कम समय में आरएएफ ने देश और दुनिया में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. यदि आप “रैपिड एक्शन फोर्स” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)
सीमा सुरक्षा बल यह भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बलों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. इसे बीएसएफ (BSF) के नाम से जाना जाता है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. बीएसएफ का काम अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय सीमा की निगरानी करना है. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में इंडियन आर्मी के साथ, बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है. यदि आप “सीमा सुरक्षा बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक अर्धसैनिक बल हैं, इसे सीआईएसएफ (CISF) के नाम से जाना जाता है. जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. यदि आप “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
सशस्त्र सीमा बल (Armed border force)
सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम एसएसबी (SSB) के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था. अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. यदि आप “सशस्त्र सीमा बल” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency)
भारत में कई तरह की जाँच एजेंसियां है. उसी तरह “नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” यह भी एक है. जिसे “राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण” या “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” भी कहा जाता है. शॉर्ट में इसे एनआईए (NIA) कहा जाता है. “एनआईए” यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है. बता दें कि यह एजेंसी राज्यों की विशेष अनुमति के बिना देश भर में किसी भी आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए अधिकृत है. यदि आप “नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
रक्षा सेना में नौकरी के लिए योग्यता (Raksha Sena Me Nukari Ke Liye Yogyata)
- नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को आंखों की कोई समस्या या रंगों के अंधेपन की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- सभी बलों में नौकरियों के लिए अलग-अलग आयु सीमाएं निर्धारित की गई हैं.
- सभी बलों में नौकरियों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की मांग की जाती है.
- उपरोक्त सेनाओं में अलग से ऊंचाई, छाती और वजन की मांग की जाती है.
- उपरोक्त बलों में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास ओरिजनल दस्तावेज होने चाहिए.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Raksha Sena Me Nukari” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कैसे पाए
- SSB में नौकरी कैसे पाए
- बैंक नौकरी के लिए योग्यता
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- अर्धसैनिक बालों में नौकरी कैसे पाए
- CISF में नौकरी कैसे पाएं
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
Tags: देश की रक्षा सेनाओं में नौकरी कैसे पाए? (Raksha Sena Me Nukari) रक्षा बलों में नौकरी, सशस्त्र बल / अर्धसैनिक बल में नौकरी.
sir kya hal sal in sabhi senao me bharti hoti hai. like- crpf, bsf, itbp, cisf etc.
हां जी, हर साल भर्ती होती है.