Indian Coast Guard Naukri: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कैसे पायें? भारतीय तटरक्षक कैसे बने (Indian Coast Guard Kaise Bane in Hindi) इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कैसे पायें (Indian Coast Guard Kaise Bane in Hindi)
हर कोई अपनी पसंद के अनुसार सपने देखता है कि उन्हें जीवन में क्या बनना हैं? लेकिन कई छात्र पसंद की पढाई नहीं कर पाने की वजह से उन्हें क्या बनना है? उन्हें कौनसी नौकरी करनी चाहिए? इसके बारे में वे सही निर्णय नहीं ले पाते हैं. कई छात्र कम पढ़ाई करने के बाद सही निर्णय लेने में अक्षम हो जाते है कि उन्हें क्या बनना चाहिए? कौनसी नौकरी करनी चाहिए?
आज, हम इस लेख में एक ऐसी नौकरी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके लिए आपको अधिक पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है. कहने का मतलब यह है कि कम पढ़े-लिखे लोग भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आज हम यहां पर “भारतीय तटरक्षक नौकरी” (Indian Coast Guard Naukri) के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे इंडियन कोस्ट गार्ड कहा जाता है. अगर आप 10 वीं, 12 वीं पास हैं, तब भी आप इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पा सकते हैं.
आइये आगे जानते है इंडियन कोस्ट गार्ड क्या है? इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने (Indian Coast Guard Kaise Bane) भारतीय तटरक्षक नौकरी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? से संबंधित जानकारी.
इंडियन कोस्ट गार्ड क्या है (Job Profile)
इंडियन कोस्ट गार्ड एक एक स्वतंत्र सशस्त्र बल है. इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 को तटरक्षक अधिनियम,1978 के तहत की गई है. भारत में तटरक्षक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस बल का मुख्य कार्य समुद्र तट की सुरक्षा करना है. भारतीय तटरक्षक जरुरत के अनुसार कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. जैसे-
- तेल, मत्स्य एवं खनिज संपत्ति की सुरक्षा करना
- अनाधिकृत मछली शिकार और तस्करी रोकना
- संकटग्रस्त नाविकों की मदद करना
- युद्ध के दौरान नौसेना की मदद करना
- समुद्री तटों के पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के साथ प्रदूषण को नियंत्रित करना
आदि कई तरह से भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) सुरक्षा प्रदान करता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक जिम्मेदारी वाली नौकरी है. यह नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार साहसी और अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए.
इंडियन कोस्ट गार्ड में करियर (Career in the Indian Coast Guard)
अगर आप इंडियन कोस्ट गार्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपका इस क्षेत्र में एक बेहतर करियर बन सकता हैं. इस क्षेत्र में प्रवेश करके, आप देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. यह एक सैन्य बल ही है जो देश के लिए काम करता है. जिसे सरकार की ओर से अच्छा वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाती है.
भारतीय तटरक्षक में भी कई पद होते है, जो निम्नलिखित है. आप उन पदों पर नौकरी पाने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
- सारंग लस्कर
- स्टोर कीपर
- जनरल ड्यूटी
- उप निरीक्षक जनरल
- जनरल ड्यूटी पायलट
- सहायक कमांडेंट
- कमांडेंट
- इंस्पेक्टर जनरल
- महानिदेशक
- नाविक और यात्रिक
- मोटर परिवहन चालक
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में इसके अलावा और भी कई पद है, जिसके लिए आप अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता (Indian Coast Guard Educational Qualification)
भारतीय तटरक्षक में भर्ती होने के लिए दसवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आवेदक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इसमें सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की जाती है. इसकी अधिक जानकारी आपको भारतीय तटरक्षक भर्ती अधिसूचना में मिल जायेगी.
इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आयु सीमा (Age Limit for indian coast guard)
भारतीय तटरक्षक में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है और अधिकतम आयु पदों के अनुसार अलग अलग है, जिसकी अधिकतम सीमा 27 वर्ष तक है. इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
भारतीय तटरक्षक बनने के लिए जरुरी योग्यता (Indian Coast Guard Necessary qualifications)
- इंडियन कास्ट गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए.
- भारतीय तटरक्षक के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 157 सेमी होनी चाहिए.
- इसमें पुरुषों के लिए न्यूनतम छाती का साइज़ 77 सेमी होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का वजन हाइट के अनुसार होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को आँखों की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए.
- महिला एवं पुरुष दोनों ही इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
भारतीय तटरक्षक कैसे बने (Indian Coast Guard Ki Naukri Kaise Paye)
यदि आप भारतीय कोस्ट गार्ड में नौकरी पाना चाहते हैं या भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 वीं, 12 वीं कक्षा पढ़ा होना चाहिए. तभी आप आवेदन के योग्य हो सकते है. उसके बाद आपको जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स और सेना भर्ती किताबों का अध्ययन करना चाहिए. इसके अलावा इस नौकरी के लिए आपको भारतीय तटों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
क्योंकि इसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है. लिखित परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए लिखित परीक्षा की पूर्व तैयारी करना जरुरी है, ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करके नौकरी पा सके. बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. इसलिए उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए.
इंडियन कोस्ट गार्ड वेतन (Indian Coast Guard Salary)
भारतीय तटरक्षक बल में सभी पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित है, लेकिन सभी पदों के लिए काफी अच्छा वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं. अगर हम यहां न्यूनतम सैलरी की बात करें तो यह 21700 रुपये प्रति माह है और अधितम सैलरी पदों के अनुसार अलग अलग है. यदि आप किसी भी पद की सैलरी के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Indian Coast Guard Kaise Bane in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कैसे पायें? भारतीय तटरक्षक कैसे बने (Indian Coast Guard Kaise Bane in Hindi) इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए योग्यता.
Radheshyam Goswami says
Sir mujhe indian cost guard banna hai, par meri english bahut week hai. kya karu
Tricks King says
आपको अपनी इंग्लिश मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि इसमें hindi और english दोनों माध्यम से प्रश्न पूछे जाते है.
raj gupta says
sir navik gd me 21700 ke sath grade pay kitna milta h
Tricks King says
Navik GD के लिए Grade pay इस प्रकार है-
>> Navik – 2000
>> Uttam Navik – 2400
>> Pradhan Navik – 2800
Leelaram Rawat says
sir ji 2020 मे vacancy kb se starte hogi.or form online bhera jata h ya ofline bherna pedta h.sir please give me inform
Tricks King says
इसकी निश्चित रूप से कोई भी जानकारी नहीं दे पायेगा, क्योंकि केवल जरुरत के समय ही भर्ती कराई जाती है. जब भर्ती होती है तो उसका नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, उसमे फॉर्म ऑफलाइन भरना है या ऑनलाइन इसकी भी जानकारी दी जाती है.
Akash uchariya says
Coast Guard se commando kese bante he se army navy airforce se para commando ban sakte he esme kese kya hota he
Tricks King says
यह पढ़े – कमांडो कैसे बने