एक से अधिक PF अकाउंट है तो ऐसे करे उन्हें एक अकाउंट में, दो या अधिक PF एकाउंट को कैसे मर्ज करें, Merge two uan numbers into one,One employee one epf account portal.
एक से ज्यादा PF अकाउंट है तो ऐसे करे उन्हें एक अकाउंट में (Link multiple PF accounts into one)
नमस्कार दोस्तों.. मेरा नाम है पूजा। मै आज इस आर्टिकल में बताउंगी की.. एक से ज्यादा PF अकाउंट है तो उन्हें एक अकाउंट में कैसे Merge करते है। How To Merge Multiple EPF Accounts Into One EPF Account !
बार बार जॉब बदलने की वजह से लोगों के एक से अधिक PF अकाउंट हो जाते हैं। क्योंकि जब आपका जॉब बदलता है तब आपका इम्प्लॉयर बदल जाता है ऐसा अक्सर प्राइवेट सेक्टर में होता है। सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में ही नहीं बल्कि कई बार गवर्नमेंट सेक्टर में भी ऐसा हो जाता है। यह आगे चलकर एम्प्लोयीज के लिए सरदर्द की वजह बन जाती है।
जब आपका जॉब बदलता है तब आपका नियोक्ता भी बदल जाता है और वो आपका एक अलग PF अकाउंट खुलवा लेता है। ऐसे में आपके पास अर्थात एम्प्लोयीज के पास एक से अधिक PF अकाउंट हो जाते है। इससे आपका कोई फायदा नहीं होगा बल्कि आपकी परेशानी बढ़ जाती और इससे आपका नुकसान भी हो जाता है। चलिए आगे जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
.
एक से अधिक PF अकाउंट के नुकसान (Loss of multiple pf accounts)
जब आपके पास एक से अधिक पीएफ अकाउंट (Multipal PF Account) हो जाते है तो यह आपके लिए कई परेशानी की वजह बन जाती है जिससे आपका नुकसान भी होता है। जैसे.. अगर आपके कई पीएफ अकाउंट है और जब आप पीएफ विद्रोव्ल करेंगे तब आपको बार बार कंपनी या ईपीएफओ के चक्कर काटने पड़ेंगे साथ अलग अलग PF अकाउंट में PF जमा होगा तो आपको उसका कुछ खास फायदा नहीं मिलेगा।
.
सिंगल पीएफ अकाउंट के फायदे (Benefits of Single PF Account)
अगर आपके पास एक से अधिक पीएफ अकाउंट है तो उन्हें एक अकाउंट में Merge करे इससे आपको बहुत फायदा होगा। वैसे भी भारत सरकार ने एक कर्मचारी एक पीएफ खाता यह स्पस्ट कर दिया है जिसके कई फायदे भी है। जैसे आपको PF क्लेम के समय आपको बार बार कंपनी या ईपीएफओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे सिर्फ एक ही बार में हो जाएगा साथ ही सिंगल PF अकाउंट में पीएफ का एक बड़ा फंड जमा हो जाएगा। जिसपे काफी बढ़िया इंटरेस्ट भी मिलता रहेगा।
.
एक से अधिक पीएफ अकाउंट होने से ऐसे रोके (Withholding from having more than one PF account)
जब आपकी जॉब बदल जाती है तो आपका नियोक्ता भी बदल जाता है। ऐसे जब आपका नया पीएफ अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म भरा जाता है तब उस नए नियोक्ता को और उस फॉर्म मे अपने पुराने PF अकाउंट का पूरा विवरण दे। आपको अपने नियोक्ता को खुद बताना होगा की आपके पास पहले से कोई PF अकाउंट है। फिर अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स उसे देना होगा। ताकि आपका पुराना पीएफ अकाउंट नए पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाए।
चलिए अब आगे जानते है की.. कैसे मल्टीपल पीएफ अकाउंट को एक पीएफ अकाउंट में Merge करते है.. इसके बारे में। Link multiple PF accounts into one. info in Hindi.
.
दो या उससे अधिक PF एकाउंट को कैसे मर्ज करें (Merge two uan numbers into one)
इस प्रक्रिया के पहले बातो पर ध्यान दे
- आपको आपके पीएफ अकाउंट का Uan number पता होना चाहिए। इसके लिए यह पढ़े : पीएफ अकाउंट का Uan number कैसे पता करे
- आपके पीएफ अकाउंट का Uan number activate होना जरुरी है। इसके लिए यह पढ़े : Uan number activate कैसे करे !
- आपका EPF Uan account आधार लिंक होना जरुरी है। इसके लिए यह पढ़े : Uan अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे !
.
अब जाने : एक से ज्यादा PF अकाउंट है तो ऐसे Merge करे एक अकाउंट में
Follow Steps :
- सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाए।
- उसके बाद अपने Epf Uan अकाउंट में लॉगइन करे।
- उसके बाद वहां Online Services आप्शन से One Member – One EPF Account पे क्लिक करना है।
- उसके बाद वहां पे एक विंडो खुलेगी उसमे Previous employer पे क्लिक करे।
- उसके बाद Get MID बटन पर क्लिक करे।
- अब उसके बाद Member id/Uan बॉक्स में अपने पुराने पीएफ अकाउंट की मेम्बर आयडी या Uan number दर्ज करे।
- अब उसके बाद Get Details बटन पर क्लिक करे। अब आपके पुराने पीएफ अकाउंट की इनफार्मेशन दिखाई देगी।
- अब उसके बाद उसमे दिए गए Get OTP बटन पे क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Submit बटन पे क्लिक करे।
अब यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आपकी रिक्वेस्ट ईपीएफओ को भेजी गई है अब आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है अब आगे का काम ईपीएफओ करेगा। इस तरह आप मल्टीपल पीएफ अकाउंट को एक पीएफ अकाउंट में Merge कर सकते है।
Related Keyword : एक से अधिक PF अकाउंट है तो ऐसे करे उन्हें एक अकाउंट में, दो या अधिक PF एकाउंट को कैसे मर्ज करें, Merge two uan numbers into one,One employee one epf account portal.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
2 PF Account ko 1 account me add kar sakte hai kya?
जी. Multple Epf Uan अकाउंट को 1 अकाउंट में मर्ज कर सकते है. आर्टिकल पढ़े..
मैंने अपने सारे ऑनलाइन फार्म भर दिए हैं उसके बाद नियोक्ता ने भीअप्रूवल भी कर दिये है उसके बाद तीन बार कागज पीएफ ऑफिस में जमा भी कर दे लेकिन उसके बाद भी पीफ ऑफिस रिजेक्ट कर देता है अब मैं क्या करूं
पहले आप PF Office जाकर PF क्लेम रिजेक्ट क्यों हुवा इसके कारण पता करे..
Passbook kho Gaia hai
नया बना सकते है.
sir/mam
mera 4 pf account hain
uan nahi hain.
kaise nikale?????
क्या आपके PF अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर ऐड है?