Mini Bank Kaise Khole info in Hindi, Bank Mitra Kaise Bane info in Hindi, How to open a mini bank, How became Bank Mitra in Hindi.
मिनी बैंक कैसे खोले, बैंक मित्र कैसे बने (Mini Bank Kaise Khole..Bank Mitra Kaise Bane in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है प्रवीन, आज मै इस आर्टिकल बताने वाला हु की, मिनी बैंक कैसे खोले, बैंक मित्र कैसे बने। मिनी बैंक खोलने के लिए क्या करे, बैंक मित्र बनने के लिए क्या करे..
अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह पर आये है। आज हम इस आर्टिकल आपको मिनी बैंक कैसे खोले और बैंक मित्र कैसे बने, के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है। Mini Bank kaise khole info in Hindi, Bank Mitra kaise bane info in Hindi.
दोस्तों कई लोगों को नहीं पता होता है की.. मिनी बैंक क्या है, बैंक मित्र क्या है, इसलिए हम पहले यह बता देते है की मिनी बैंक क्या है, बैंक मित्र क्या है – Mini Bank kya hai in hindi, Bank Mitra kya hai in hindi.
मिनी बैंक क्या है (What is Mini Bank information in Hindi)
मिनी बैंक (Mini Bank) एक तरह का बैंक की ही है, जिसमे आप बैंक में होने वाले सभी काम कर सकते है, चलिए इसके बारे में भी नीचे बता देते है।
- सेविंग अकाउंट ओपन करना
- आरडी और एफडी अकाउंट ओपन करना
- कैश डिपॉजिट करना, कॅश विड्रॉल करना
- पेंशन अकाउंट ओपन करना
- इन्श्योरेंस प्रोडक्ट और म्युचुअल फंड प्रोडक्ट की बिक्री
इस तरह के सभी काम जो एक बैंक होते है वो आप अपना मिनी बैंक ओपन करके उसमे कर सकते है। इसके अलावा आप समय के अनुसार डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, डाटा कार्ड रिचार्ज, पोस्ट पेड और लैंड लाइन फोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, टिकट बुकिंग, पैन कार्ड सर्विस, सभी तरह के इन्श्योरेंस के प्रीमियम का कलेक्शन आदि काम भी कर सकते है।
यह सुविधा आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिल मिल रही है। सभी बैंक चाहते है की उनके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बने इसलिए वो बैंक मित्र नियुक्त कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे की बैंक मित्र क्या है, तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है। What is Bank Mitra, Bank Mitra information in Hindi.
बैंक मित्र क्या है (What is Bank Mitra information in Hindi)
बैंक मित्र : यह शब्द आपने काफी बार सुना भी होगा, चलिए इसका सविस्तर वर्णन जानते है। बैंक मित्र याने वह व्यक्ति जो उन गावों में जहाँ बैंक नहीं है, जहाँ लोगों को बैंकों की सुविधा ठीक ठाक नहीं मिल रही है ऐसे गावों में ऐसे इलाको में बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा के देते है, जो बैंकों के प्रतिनिधि के रूप में काम करते है।
दोस्तो.. आप लोग जानते होंगे, हमारे देश में ऐसे कहीं सारे इलाके है जहाँ लोग सही तरह से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते है, ऐसे में कुछ कुछ लोगों ने तो बैंक खाते ही नहीं खोले है, क्योंकि उन इलाको में बैंकों की कमी है, ऐसे में ऐसे जगह पर बैंक मित्र अपनी एक मिनी बैंक ओपन करके वहां के लोगों की सहायता करते है और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से परिचित करते है।
बैंक मित्र बनने के लिए, मिनी बैंक खोलने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है
जिसकी उम्र 18 से अधिक है, जिसे जो कंप्यूटर की जानकारी है, जो 12th या उससे अधिक पढ़ा है इसके अलावा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत शिक्षक भूतपूर्व सैनिक आदि भी बैंक मित्र बनने के लिए, मिनी बैंक खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
मिनी बैंक कैसे खोले, बैंक मित्र कैसे बने (How to open a Mini Bank, how became Bank Mitra)
यदि आप मिनी बैंक खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक मित्र बनना होगा उसके बाद ही आप मिनी बैंक ओपन कर सकते है। तो चलिए आगे जानते है.. कैसे बने बैंक मित्र, बैंक मित्र बनने के लिए क्या करे, बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया के बारे में-
आप 3 तरह से आवेदन कर सकते है- CSC Potral से, ऑनलाइन और ऑफलाइन
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं, आप जिस बैंक की मिनी ब्रांच खोलना चाहते है उस बैंक में जाए और मैनेजर से बात करे।
- CSC Potral से आवेदन करने के लिए आपके पास CSC आयडी होनी आवश्यक है।
- बिना CSC आयडी के ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है निचे देखे।
बैंक मित्र – मिनी बैंक ऑनलाइन आवेदन (Bank Mitra – Mini Bank Online Application)
Follow steps
➲ सबसे पहले http://bankmitracsp.com इस वेबसाइट पर जाए।
➲ अब CSP की वेबसाइट ओपन हो जायेगी, वह वेबसाइट कुछ इस तरह दिखाई देगी।
➲ इस वेबसाइट आपको सभी जानकारी मिल जायेगी जैसे.. बैंक मित्र बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगने वाले है, कौनसे बैंक का कहाँ कहाँ Vacant खाली, कहाँ कहाँ काम चल रहा है, कितना पेमेंट – कमीशन मिलेगा आदि सभी जानकारी।
➲ अब आप बैंक मित्र बनने के लिए अप्लाई करे, इसके लिए Apply online आप्शन पे क्लिक करे।
➲ अब एक फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जानकारी सही सही भरना है। बहुत ही सिंपल फॉर्म है आप बहुत ही आसानी से भर सकते है।
➲ फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दे। अब आपको एक रेफरेन्स कोड दिया जाएगा उसे अपने पास लिख कर या कही सेव करके रखे
➲ उसके कुछ दिन बाद आपको एक फ़ोन आएगा और आपको Verification के लिए रेफरेन्स कोड और कुछ डिटेल्स पूछी जायेगी और आपको आगे क्या करना है इसकी प्रोसेस समझाई जायेगी। जब आपका सक्सेसफूली वेरीफिकेशन हो जाएगा तो आपको आपके CSP Code दिया जाता है। उसके बाद आप सिलेक्टेड जगह पर मिनी बैंक ओपन कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप 1800-121-6077 इस टोल फ्री नंबर पे कॉल करके पूछ सकते है। उम्मीद करते है आपको सभी जानकारी मिल जायेगी।
यह नोटिस जरूर पढ़े
ध्यान रहे :
अगर कोई आपको CSP Code देने के लिए पैसा मांगता है, किसी बैंक का मिनी ब्रांच देने के लिए पैसा मांगता है या उसकी आयडी देने के लिए पैसा मानता है तो किसी को पैसा ना दे। उसकी आप 0522-4236687 इस नंबर शिकायत दर्ज कर सकते है।
Related keyword : Mini Bank kaise khole info in Hindi, Bank Mitra kaise bane info in Hindi, How to open a mini bank, How became Bank Mitra in Hindi.
दोस्तों इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करना न भूले, ताकि यह जानकारी सभी मिल पाए।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Sir odi acount Kia hai aur ismein rupye kaise jama karte hai jankari dijie sir mb 9075889439
ODI ACCOUNT के टाइप के होते होते है.
1. Outward Direct Investment
2. Overseas Direct Investment
इनमे से आप कौनसे अकाउंट की बात कर रहे है.
bhai mai mp ke se hu mera name surendra hai mere ganv mai bank nahi hai to mai mini bank kholna chahta hu maine 10th pas ki hai kya mujhe bank ki sakha mil sakti hai bhai mujhe jabab jarur dena mera whatsapp number hai 9131021821 please jabab jarur dena
नहीं सुरेन्द्र जी इसके लिए आवेदक कम से कम 12th पास होना जरुरी है.
Bhai ji Mai bhi mini bank kholna chahta hu
And Maine 10th pass kar Liya hai please Reply me jarur jarur Dena ki kaise kaise karna hoga and kya kya kar padega
इसके लिए कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए..
Sir YE bankmitrcsp dot com
site aane jesa dikha rakha vesa nhi khul rha h
or Sir plzz
आप कुछ दिनों बाद try करना..
Sir
Emitra kese kole puri jankaari de
Please
आपको इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी गई है.
Mere pas csc id nhi hai kya main main mini bank open nhi kr skta
इसमें csc जरुरी नहीं है, आर्टिकल में दिए जानकारी को फॉलो करे..
Myoxigencsp.com or CSP centre ke liye apply kiya unhone mere se 2 lakh. Rupees jma karaye or kuchh nhi kiua , inki shikayat kaha ki jaye.. Please bataye sir
आप यहां क्लिक करे, आपको जानकारी मिल जायेगी.
Sir
मेरे को कम्प्यूटर का ज्ञान तो है पर मेरे पास डीग्री नहीं है ।
इसके लिए मिनिमम शिक्षा 12वी पास होनी चाहिए.
1 sir computer me kaun sa corse kare.
2 sir mini branch kholane ke lie kitan Rs. Pay karana padta hai.
>> कोई भी, जैसे कि ccc टाईप का..
>> किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं है.
Bhai maine ADCA computer corse kar rakhkha hai .or intermediate bhi.mujhey aap sirf itna batay ki CSC OR CSP donokiya alag alag kam karti hai kiya .main isliy kehe raha ho kiyuki CSC ke liye mujhse rupay mange ja rahe hai .
आप किसी कों पैसे ना दे, ये दोनों अलग अलग है.
आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रेफ़रेन्स कोड मिला होगा.
SIR ME UNION BANK OF INDIA KA CSP CHALATE HAI TOH ME COMPUTER ME LOGIN KRNA CHAHTA HU KAISE KAREN PLZZZ
TELL ME
अगर आप CSP चलाते है तो उस CSP की आपके पास Login id और Password भी जरुर होगा.
Mujhe mini bank kholni hai 12th pass hu computer vi ki hu ab kya jo khol sku
आप अप्लाई करे आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
Sir main 12th commerce se pass kya hai kya hamko csp mil Sakta hai computer Nhi kya hai lekin joining kye hai sir please reply kare
हां मिल सकता है, लेकिन आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है.
sir
mughe mini bank kholna h apply bhi kiya h but ve to paise magte h kya kru sir btay na kuch smadhan replay me
इसके लिए किसी को पैसे न दे, आर्टिकल में दिए नंबर पे उसकी शिकायत कर सकते है.
sir may gautam kumar vill.narawat post piyar p.s atri dis.gaya may csp ke liye online kiya tha jisme hmse 25600 liya gaya hai or hmse paisa maga ja raha hai plese aap help karne kripa kre mob.960830XXXX
सर, आपसे फ्रॉड किया गया है, आप उन्हें और पैसे ना दे. आप उन्हें अपने पैसे वापस मांगने का प्रयास करे. या फिर आर्टिकल में दिए नंबर पे शिकायत दर्ज करे.
Mukesh Kumar Singh Chauhan vill-manikpu post,gahni dist,mau u p. Ka rhne vala hu mere vill,. Me Mimi bank nhi hi Lena Chahta hu sir hmare vill, se bank ki duri 3km hi hme milega ki nhi sir me 12 and CCC Ka classe Lita hu hme Kiya Krna Chahiye and kmisn Kitna milega sir me berojagar hu sir me Kuch Krna Chahta hu o k sir
Aap kaun se bank ki CSP lena chahte hai?
Bhai ji mai 12th pass kar liya hai mai bhi mini Branch kholna chahta hu mai state ka mini branch kholna hai mujhe sakha mil sakta hai please Reply me jarur bataiyega
फिलहाल तो इसके लिए आवेदन करना मुमकिन नहीं लग रहा है. आप लॉकडाउन खुलने के बाद try करे.
Mini branch kholni h kesr khulegi
इसके लिए आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करना चाहिए.
Mujhe mini bank kholna hai aur Mera qualification hai 12th pass
आप अप्लाई करके देखे..
Mujhe mini Bank kholna hai main BA pass hun main computer mein main DC AA ka diploma Kiya hai Mera gaon Bada gaon padta hai mere gaon mein ek Bank hai sab Bank ke 10 kilometre doori par hain Mera aapse nivedan hai main apne gaon mein Bank kholna chahta mini Bank Bank of Baroda State Bank ine teenon mein se ek Bank kholna hai thanks
आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
I have graduated in BCA and i have job in sbi life and hdfc bank and yes bank inhave total 5yers banking experience can i have applay for mini bank and how much amount investment requre plz replay me details my contact numbers 829095XXXX
इसके लिए किसी को कुछ भी देने की जरुरत नहीं है. पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा, यदि आपका आवेदन accept किया जाता है तो आपको कॉल के माध्यम से सारी प्रोसेस समझाई जायेगी.
Sir mujhe gramin badoda bank ka chahiye 860180XXXX
CSC के तहत ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Education
Diploma machenical se polotechnical .10th passed
Kay me mini branche open kar Sakta hu.
Shayad Ha.
Bhai mai up se hu maine 12th kiya civil se diploma pass hu mai apne gao mai mini bank kholna charta hu sbi ki maine maneger se baat ki toh bo bata rhe hai paper ki cutting lao jisme ye jankari nikali ho mai up ka rehne bala hu dist hardoi
आप CSC के तहत MINI Bank ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Sir ji m bhi kholna chahta hu mini bank M B. A. Hu m apne village m kholna chahta hu
हाँ खोल सकते है.