• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...

PF खाता क्या है, EPF खाता कैसे खोले – PF Account Open Kaise Kare?

15/07/2020 by Tricks King 2 Comments

Join Telegram Channel

PF Account Open Kaise Kare, EPF Khata Kaise Khole, How to open a PF account in Hindi, पीएफ या ईपीएफ खाता कैसे खोले, जाने- कर्मचारी भविष्य निधि खाता कैसे खोलते है.


आज हम इस लेख में कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF क्या है और EPF Account Open कैसे होता है, इसके बारे में जानेंगे. साथ ही, सरकारी कर्मचारियों के अलावा PF Account कौन कौन और कैसे खोल सकते है, यह भी जानेंगे.

PF Account Open Kaise Kare

EPF क्या है? और PF Account Open कैसे करे?

बहुत से लोग EPF क्या है, इसके बारे में पूर्णतया नहीं जानते है. तो मै उन्हें बता दूँ कि EPF एक ऐसी Government investment scheme है जो व्यक्ति के बुढ़ापे के दिनों में कई आर्थिक समस्याओं से राहत दिलाती है.

इसे कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) खाते के रूप में जाना जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि हमारे देश में 4 करोड़ से अधिक ईपीएफ खाता धारक है, जो इस Investment scheme में निवेश कर रहे है.

यह खाता हर नौकरीपेशा कर्मचारी के लिए उपलब्ध है, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या गैर सरकारी कर्मचारी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि सरकारी नियमो के मुताबिक जिस कंपनी या संघटन में 20 से ज्यादा कर्मचारी नौकरी करते है उसका रजिस्ट्रेशन EPFO (Employees Provident Fund Organization) में होना अनिवार्य है.

अगर आप ऐसी किसी कंपनी या संघटन में काम करते है, जहां 20 से अधिक कर्मचारी नौकरी करते है, लेकिन फिर भी आपको यह खाता नहीं दिया जाता है, तो आप इसके लिए अपनी कंपनी से बात कर सकते है.

दोस्तों हम में से बहुत से लोग EPF और PF में कन्फ्यूज्ड रहते है, तो उनकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह दोनों एक ही है. इस निवेश योजना को कई नाम दिए गए है. जैसे- पीएफ, ईपीएफ, एम्प्लोई प्रोविडेंट फंड, कर्मचारी भविष्य निधि,आदि.

 

EPFO कैसे काम करता है?

नौकरी करते हुए यदि आप अपने भविष्य के लिए सेविंग करने की योजना बना रहे है तो आपको बता दूँ कि कर्मचारी भविष्य निधि योजना से बेहतर कोई नहीं है. इस निवेश योजना में न केवल आपको अच्छी ब्याज दर मिलती है, बल्कि इसमें आपको टैक्स में छुट भी मिलती है.

आप जिस भी EPFO registered कंपनी में नौकरी करते है, उस कंपनी द्वारा आपका PF account open कर दिया जाता है. उसके बाद हर महीने आपके सैलरी में से 12 प्रतिशत राशि “कर्मचारी भविष्य निधि योजना” यानी EPF scheme में निवेश की जाती है, जो आपके भविष्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है.

दोस्तों इस Investment scheme का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों के भविष्य को बेहतर बनाना है. रिटायरमेंट के बाद उनकी अपनी ज़िन्दगी को प्लान करने के लिए यह योजना काफी मददगार साबित होती है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आपके सैलरी में से केवल 12 प्रतिशत राशि पीएफ के तौर पर काटी जाती है, तो क्या इतनी राशि रिटायरमेंट के बाद ज़िन्दगी को प्लान करने के लिए काफी है- आइये इस योजना को बेहतर तरीके से समजते है यानी PF के क्या फायदे है, इसके बारे में विस्तार से जानते है.

 

PF के क्या फायदे है? – PF Account Open Kaise Kare

कर्मचारी भविष्य निधि खाता या PF account open करने के कई फायदे है, और इन सभी फायदों के बारे में एक पीएफ खाताधारक जानकारी होनी बहुत जरुरी है.

जैसे कि आपने ऊपर पढ़ा होगा कि आपके सैलरी में से 12 प्रतिशत राशि आपके पीएफ अकाउंट में जमा की जाती है, ठीक इतनी ही राशि, यानी 12 प्रतिशत राशि आपके कंपनी के तरफ से भी आपके PF account में जमा की जाती है.

जो कुल मिलाकर 24 प्रतिशत होती है, और यह पूरी राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है, और इस राशि पर सरकार द्वारा आपको 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज़ भी मिलता है.

केवल इतना ही नहीं, जब आपका PF account open किया जाता है तब EDLI यानी Employee deposit linked insurance स्कीम के तहत आपको 6 लाख़ रूपये तक का Insurance मिल जाता है.

अगर किसी व्यक्ति की Service history 10 साल की हो जाती है तो वह पेंशन के लिए हकदार बन जाता है, यानी कि 58 साल की उम्र होने पर वह व्यक्ति पेंशन के रूप में कुछ वेतन प्राप्त कर सकता है.

आपातकाल में पीएफ अकाउंट में जमा किये गये फण्ड को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है. जैसे- मेडिकल इमरजेंसी में, अपनी संतान, भाई/बहन या अपनी शादी के लिए, अपनी या संतान की उच्च शिक्षा के लिए, घर या जमीन खरीदने के लिए.

अब EPFO ने पीएफ खातेधारकों के लिए एक UAN नंबर यानी Universal Account Number जारी किया है, इस नंबर के जरिये आप अपने PF अकाउंट को Online handle कर सकते है. जैसे-

  • PF detail correction कर सकते है (Name, Surname, Address, Dob, Mobile no. Email, Aadhar no.)
  • Online PF balance check कर सकते है
  • Online PF withdrawal कर सकते है
  • ऑनलाइन पीएफ फंड ट्रांसफर कर सकते है
  • कई पीएफ अकाउंट को एक में Marge कर सकते है

 

PF Account Open कैसे करे? और उसके लिए योग्यता

  • पीएफ का खाता खोलने के लिए आपको ऐसे किसी कंपनी या संस्था से जुड़ना होगा जो EPFO के अंतर्गत पंजीकृत है.
  • आमतौर पर जिस कंपनी या संस्था में 20 से अधिक कर्मचारी नौकरी करते वह कंपनी या संस्था EPFO के अंतर्गत पंजीकृत रहती है, आप ऐसे कंपनी या संस्था से जुड़ सकते है.
  • सरकारी या प्राइवेट कंपनी या संस्था में नौकरी करने वाले कर्मचारियों का PF Account Open किया जा सकता है.
  • आप अपना PF Account Open खुद नहीं कर सकते है, क्योंकि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट को उसकी कंपनी खुलवाती है.

 

PF और PPF में अंतर क्या है?

  • पीएफ खाता खोलने के लिए नौकरीपेशा होना जरूरी है. जबकि पीपीएफ खाता खोलने के लिए नौकरीपेशा जरुरी नहीं.
  • आप अपना PF Account खुद नहीं खोल सकते है, आपकी कंपनी खुलवाती है. जबकि PPF Account आप खुद खोल सकते है.
  • दोनों ही खाते में जमा होने वाली राशी कर मुक्त होती है साथ ही इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी के पैसे पर कर नहीं लगता है.
  • जरुरत पड़ने पर पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते है, ठीक उसी तरह कुछ परिस्थितियों में पीपीएफ खाते से भी पैसा निकाल सकते है.

 

Uan Number क्या है? और यह कैसे मिलेगा?

UAN यानी Universal Account Number. यह 12 डिजिट का एक ऐसा नंबर होता है, जिसके जरिये आप PF account से संबंधित कई काम कर सकते है. और यह EPFO द्वारा पीएफ खाताधारकों को दिया जाता है.

युएएन नंबर की मदद से आप PF detail correction कर सकते है (Name, Surname, Address, Dob, Mobile no. Email, Aadhar no.), Online PF balance check कर सकते है, Online PF withdrawal कर सकते है, ऑनलाइन, पीएफ फंड ट्रांसफर कर सकते है, कई पीएफ अकाउंट को एक में Marge कर सकते है.

अगर आप Uan number क्या है? और Uan number कैसे प्राप्त करे? इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे. इस लेख में इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिल जायेगी.

 

अंतिम शब्द – PF Account Open Kaise Kare

दोस्तों, इस लेख में हमने, “PF खाता क्या है? EPF खाता कैसे खोले | PF Account Open Kaise Kare?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह भी जरुर पढ़े
  • पीएफ खाते में मोबाइल नंबर ऐड-चेंज कैसे करे
  • अपना PF account नंबर कैसे जाने
  • नौकरी के दौरान PF निकालने का तरिका
  • जाने- PF खाते पर पेंशन कैसे मिलती है
  • जाने- PF खाते को आधार लिंक कैसे करे
  • पीएफ लोन कैसे ले, और इसके लिए क्या करे
  • जाने- ऑनलाइन PF कैसे निकाले
  • EPF बैलेंस कैसे चेक करे, जाने यहां
  • Uan Details ऑनलाइन करेक्शन कैसे करे
  • एक से ज्यादा PF account है तो उन्हें एक में ऐसे करे

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: PF - EPF - UAN Tagged With: EPF Khata Kaise Khole, How to open a PF account in Hindi, PF Account Open Kaise Kare, पीएफ या ईपीएफ खाता कैसे खोले

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Comments

  1. Vijay sing chauhan says

    01/08/2020 at 12:29 PM

    sir mai jis compny me kam karta hu usme 100 se jyada employee hai, but us compny ne hame PF account khol kar nahi diya. hame pf khata number bhi nahi diya.

    Reply
    • Tricks King says

      01/08/2020 at 12:30 PM

      इसके लिए आप अपने कंपनी के मैनेजर से बात करे, क्या समस्या है वो आपको बताएँगे.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved