Pan Card fake website’ news, Aware.. Online pan card banane walo, Pan Card Warning, Pan card news.
अभी कुछ दिनों पहले आपने एक न्यूज़ पढ़ी होगी की आरबीआय के नाम से अर्थात भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से इन्टरनेट पर कुछ फर्जी वेबसाइटस शुरू है। आरबीआई का कहना था की हैकर्स ने वह वेबसाइटस ग्राहकों की निजी जानकारी चुराने के लिए, बैंक अकाउंट से पैसे चुराने के लिए बनाई है। आरबीआई ने इसके लिए चेतावनी भी जारी किया है। अगर आपने वह न्यूज़ नहीं पढ़ा है तो निचे दिए हुए लिंक से वह न्यूज़ पढ़ सकते है।
यह पढ़े :
आरबीआई के नाम से चल रही है फर्जी वेबसाइट
.
पैन कार्ड के नाम से चल रही है फर्जी वेबसाइट (Pan Card fake website’ news)
जिस तरह इन्टरनेट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अर्थात आरबीआई के फर्जी वेबसाइटस चल रहे है उसी तरह इन्टरनेट पर पैन कार्ड (Pan Card) बनाने के लिए भी फर्जी वेबसाइटस चल रहे है। इनका उदेश्य भी ग्राहकों की निजी एवं बैंकिंग जानकारी चुराना, उनके अकाउंट पैसे गायब करना आदि हो सकता है।
इसलिए जो लोग ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते है उन्हें बड़े ही सावधानी से अपना काम करना चाहिए, वरना यह उनके लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है, इस संबंध में स्वय आयकर विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है।
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग लेंन देंन करते है तो आपको भी सतर्क रहना चाहिए, आपको सही एवं गलत वेबसाइट की पहचान होनी चाहिए। अगर आप किसी गलत वेबसाइट पर अर्थात हैकर्स से बनाई हुई फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी, अपनी गुप्त बैंकिंग जानकारी सबमिट करते है तो आपको अपने बैंक बैलेंस से हात धोना पड़ सकता है, आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
जरुरी नहीं की आरबीआई और पैन कार्ड की ही फर्जी वेबसाइटे इन्टरनेट शुरू होंगी इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट से जुडी और भी वेबसाइटे इन्टरनेट पर हो सकती है। जब इन दोनों वेबसाइटस के बारे में सरकार को पता चला तो उन्होंने इससे बचने के लिए चेतावनी जारी की है और हो सकता है की आगे चलके ऐसे फर्जी वेबसाइटस के बारे में पता चलेगा तो सरकार और भी आगाह करेगी।
.
पैन कार्ड से सबंधित चेतावनी (Warning.. Related to PAN card)
NSDL e-Gov की ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करने वाले पैन कार्ड (Pan Card) आवेदनकर्ताओं को आयकर विभाग ने सलाह दी है कि वह यह जरूर चेक कर लें कि वह NSDL की वेबसाइट है या नहीं। पैन आवेदनकर्ता NSDL की वेबसाइट से ही पैन कार्ड के लिए आवेदन करें।
अगर इस चेतावनी के बाद भी अगर आप किसी अन्य वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करते है और उसके बाद आपको जो भी फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।
पैन कार्ड (Pan Card) से सबंधित या उपरोक्त मामले से सबंधित अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए ईमेल पर ईमेल करके पूछ सकते है।
tininfo@nsdl.co.in
Related keyword : Pan Card fake website’ news, Aware.. Online pan card banane walo, Pan Card Warning.
- ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे !
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :