Online Election Card Correction Kaise Kare, Voter Id Card Details Kaise Correction Kare, Matdan Card Me Chhapi Galat Jankari Kaise Sudhare !
वोटर आईडी कार्ड में सुधार करे घर बैठे | Online Election Card Correction Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों.. AbleTricks.Com पर आपका स्वागत है ! मेरा नाम है प्रवीन ! इस वेबसाइट पर यह मेरा सातवा आर्टिकल है। मै आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु की ऑनलाइन Election Card करेक्सन कैसे करते है। कहने का मतलब Voter Id Card में – मतदान कार्ड में कुछ मिस्टेक है तो उसे कैसे सुधारे। Online Election Card Correction in Hindi.
इस डिजिटल ज़माने में हर काम डिजिटल हो रहे है, चाहे शॉपिंग करना हो या डॉक्यूमेंट बनाना हो या फिर डाक्यूमेंट्स करेक्शन करना हो.. सब कुछ डिजिटल हो रहा है। ऐसे में हम एक जरुरी Voter Id Card Tricks के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है जो आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।
कई सारे लोग इस तरह के मेथड ढूंढते रहते है, हालांकि यह काम ऑफलाइन भी हो जाते है लेकिन ऑनलाइन के ज़माने में ऑफलाइन पर फोकस करने वालो की संख्या दिनों दिन कम होते जा रही है। इसकी वजह है ऑनलाइन में दिलचस्पी ! क्योंकि ऑनलाइन काम घर बैठे भी किया जा सकता है.. किसी भी डॉक्यूमेंट में घर बैठे करेक्शन कर सकते है।
हाल ही में इस वेबसाइट पर एक पाठक ने एक कमेंट किया है उसके जवाब में यह आर्टिकल लिखा जा रहा है। वो कमेंट इस तरह है –
इस वेबसाइट पर पहले से Election Card कैसे बनाये, Election card details कैसे चेक करे यह आर्टिकल पहले से ही लिखे हुए है पर आज मै बताऊंगा की Election Card Correction कैसे करते है, अगर Election Card में कुछ मिस्टेक है तो उसे कैसे सुधारते है, जैसे.. Name, Surname, Dob, Address, Photo Etc कैसे अपडेट करते है यह बताऊंगा।
.
Voter Id Card Correction कैसे करे घर बैठे
फॉलो स्टेप्स :
- सबसे पहले http://www.nvsp.in इस वेबसाइट पर जाए। अब राष्ट्रिय मतदाता पोर्टल वेबसाइट ओपन हो जायेगी।
- अब Correction of entries in electoral roll इस आप्शन पे क्लिक करे। चित्र में देखे –
- अब एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आप हिंदी और इंग्लिश भाषा में फॉर्म भर सकते है। इसलिए अपने पसंदीदा भाषा का चयन करे।
- अब फॉर्म को भरना शुरू करे। सबसे पहले अपना राज्य चुने उसके बाद अपना जिल्ला चुने। उसके बाद अपना नाम और उपनाम दर्ज करे। चित्र में देखे –
- अब Part number of electoral roll (मतदाता सूची का भाग संख्या) दर्ज करे। उसके बाद Serial No. of Electoral Roll (निर्वाचक रोल की सीरियल संख्या) दर्ज करे। अगर यह नंबर आपके इलेक्शन कार्ड में नहीं है तो यहाँ क्लिक करे और जाने अपने मतदान कार्ड की सभी जानकारी।
- अब उसके बाद जिस ऑप्शन में करेक्शन करना है उसे टिक मार्क लगाए। यहाँ पे आप Name, My photograph, Elector’s Photo Identity Card Number, Address, Date of birth, Age, Name of Relative, Type of relation, Gender इन ऑप्शन में करेक्सन कर सकते है। आपको जिस ऑप्शन में करेक्शन करना है उसे टिक मार्क लगाए। चित्र में देखे –
- आप जिस आप्शन को टिक मार्क करेंगे वो आप्शन खुल जाएगा आप वो निचे देख सकते है और उससे सबधित जानकारी आपको दर्ज करनी पड़ेगी। डॉक्यूमेंट, फ़ोटो आदि !
- उसके बाद जो जो आप्शन खुले है उसमे जानकारी दर्ज करे डाक्यूमेंट्स अपलोड करे। अगर आप फ़ोटो बदल रहे है तो निचे फ़ोटो अपलोड करे।
- उसके बाद निचे मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी दर्ज करे।
- अब लास्ट में Submit आप्शन पे क्लिक करे।
अब आपकी सभी प्रोसेस हो गई है। अब आप 45 दिन इन्तजार करे, आपके पत्ते पर आपका नया Election Card पोस्ट से आ जाएगा।
>>> वोटर आयडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
Related Keyword : Online Election Card Correction Kaise Kare, Voter Id Card Details Kaise Correction Kare, Matdan Card Me Chhapi Galat Jankari Kaise Sudhare !
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Hamara card sudhara karna hai
(Vadhvani ke badle vaghvani likha huva hai is lie surname change karna hai
Vadhvani sahi hai,vaghvani galat hai.
आप आर्टिकल में बताये गए तरीके से ऑनलाइन सुधार कर सकते है.
Meri patni ke Voter card me meri patni ka naam galat hai praman ke liye 5th ki marksheet ke alava kuch nahi hai kaise sudhare
क्या आप ऑनलाइन सुधार करना चाहते है?