Mobile Se Voter Id Kaise Banaye in Hindi, Is App Ke Jariye Bana Payenge Voter Id Card, Voter id Card Kaise Banega Janiye, Voter card can now be made from mobile. Read full information.
.
अब मोबाइल से बनवा सकेंगे वोटर कार्ड..पढ़े पूरी जानकारी (Voter card can now be made from mobile. Read full information)
आजकल लगभग सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बनाने की उसे अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध हो रही है। जैसे.. ऑनलाइन पासपोर्ट बनाना, ऑनलाइन राशन कार्ड बनाना, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाना, ऑनलाइन आधार अपडेट करना, ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना, ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनाना, ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र बनाना आदि। उसी तरह आप मोबाइल से घर बैठे अपना वोटर आयडी कार्ड भी बना पायेंगे।
वोटर आयडी कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट का आप्शन भी पहले से उपलब्ध है, जिसके जरिये आप घर बैठे अपना वोटर आयडी कार्ड बना सकते है या वोटर आयडी कार्ड में कुछ मिस्टेक्स है तो उसे घर बैठे सुधार सकते है। लेकिन इस प्रक्रिया के लिए आपके पास कंप्यूटर होना जरुरी है तभी आप वेबसाइट से वोटर आयडी कार्ड बना सकते है। Voter card can now be made from mobile. Read full information !
.
यह जरुर पढ़े :
- वेबसाइट से वोटर आयडी कार्ड कैसे बनाये
- वेबसाइट से वोटर आयडी कार्ड करेक्शन कैसे करे
- रंगीन वोटर आयडी कार्ड कैसे बनाये
आज हम जो जानकारी बताने जा रहे है.. वो है मोबाइल से वोटर आयडी कार्ड बनाने की। Election commission of India ने वोटर आयडी कार्ड बनाने के लिए एक एप्प बनाया है जिसके तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना वोटर आयडी कार्ड बना सकते है और वोटर आयडी कार्ड में सुधार भी कर सकते है।
.
इस नए ऐप का नाम इरोनेट रखा गया है। इस एप्प को आप जून 2018 से उपयोग में ला सकते है। इस एप्प के आने से वोटर आयडी कार्ड बनाने के लिए अब किसी को भी ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और ना ही कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी। अब आप घर बैठे मोबाइल से बनवा सकेंगे वोटर कार्ड।
.
अभी उस एप्प मे सभी राज्यों को जोड़ा जा रहा है, जून तक सभी काम पूरा हो जाएगा और वह एप्प उपयोग करने लायक हो जाएगा, उसके बाद आप उस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। Voter card can now be made from mobile. Read full information !
.
Related Keyword : Mobile Se Voter Id Kaise Banaye in Hindi. Is App Ke Jariye Bana Payenge Voter Id Card, Voter id Card Kaise Banega Janiye, Voter card can now be made from mobile. Read full information.
.
अनुरोध : इस तरह की रोचक न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले !
.
यह आर्टिकल भी जरुर पढ़े :