* Lineman Kaise Bane – How to Become a Lineman *
लाइनमैन कैसे बने (How to be a lineman) लाइनमैन की नौकरी कैसे पाए, Lineman Bharti, Vacancy, Eligibility, Selection process और अन्य जानकारी.
लाइनमैन कैसे बने (Lineman Kaise Bane in Hindi)
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि बिजली विभाग हम सभी के लिए बिजली प्रदान करने का काम करता है. अगर आज के समय में यदि बिजली गुल हो जाए, तो कई लोगों के कई कार्य लटक जाएंगे, क्योंकि वर्तमान में मनुष्य बिजली के अधीन हो गया है.
खैर, आज हम इस लेख में “Lineman Kaise Bane” बिजली विभाग में लाइनमैन की नौकरी कैसे पाए या बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, बिजली विभाग में कई तरह के पद हैं, उन्ही पदों में से एक पद Lineman का है. इस पद पर नियुक्त उम्मीदवार को काफी महत्वपूर्ण कार्य सौपे जाते है, तो आइये आगे इसके बारे में जानते है.
लाइनमैन के कार्य (Lineman works)
विद्युत आपूर्ति प्रणाली को सुचारू बनाये रखने के लिए पूरा दारोमदार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी “Lineman” पर होता है. लाइनमैन को कई जगह पर “बिजली मिस्त्री” के रूप में भी जाना जाता है.
दोस्तों, आप तो जानते ही होंगे कि बिजली विभाग में Lineman का चयन बिजली से जुडी समस्याओं को हल करने के लिए किया जाता है. जैसे- केबल या बिजली के तारों का रखरखाव करना, बिजली पोल पर चढ़ना और बिजली तारों की जांच करना, किसी कारणवश बिजली के तारों या केबल में कोई खराबी आने पर उसे तुरंत ठीक करना, बिजली गुल हो जाने पर तुरंत बिजली वापस लाना, मीटर दुरुस्ती या इससे जुडी समस्याओं को हल करना, आदि कई प्रकार के कार्य Lineman करते है.
तो आइये अब, बिना समय गवाए, आगे बढ़ते है और जानते है कि Lineman कैसे बनते है, Lineman बनने के लिए उम्मीदवार में क्या योग्यता होनी चाहिए, आदि के बारे में.
लाइनमैन बनने के लिए जरुरी जानकारी
दोस्तों, Lineman बनना या Lineman की नौकरी पाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस Competition के जमाने में यह काम इतना आसान भी नहीं है, यह आप भी जानते है.
लेकिन यदि आप Lineman बनना ही चाहते है, तो आपको बिजली के उपकरणों से लगाव होना चाहिए, बिजली से जुडी जानकारी होनी चाहिए, साथ ही आपको Lineman बनने के लिए कुछ विशेष ITI course भी करने आवश्यक है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
लाइनमैन के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility for Lineman)
यदि आप बिजली विभाग में नौकरी पाना चाहते है या लाइनमैन बनना चाहते है, तो आपको किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरुरी है. साथ ही आपको Electrician, Lineman या Wireman trade करना आवश्यक है.
यह कोर्स करने के बाद आपको कम से कम एक साल का Apprentice course करना होगा, जिसके बाद आपको इस काम अनुभव मिल जायेगा, उसके बाद आप लाइनमैन की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लाइनमैन के लिए आयु सीमा (Age limit for Lineman)
- बिजली विभाग में लाइनमैन की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
- इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाती है.
- और इसमें एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है.
नोट (Note)
हर साल बिजली विभाग में Lineman पदो के लिए कई भर्तियाँ आयोजित की जाती है. यदि आप 10वीं या 12वीं पास है और आपने Electrician, Lineman या Wireman trade किया है, और आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक तक है, तो आप Lineman बनने के लिए आवेदन कर सकते है. इसमें अधिक अनुभवी उम्मीदवारों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है. आइये अब आगे Lineman की चयन प्रक्रिया के बारे में जानते है.
लाइनमैन चयन प्रक्रिया (Lineman Selection Process)
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- दस्तावेजो की जांच (Documents verification)
लाइनमैन पद के लिए आवेदक को सबसे पहले विद्युत विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करनी होती है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते है, उनके दस्तावेजो की जांच की जाती है. उसके बाद एक मेरिट सूची जारी की जाती है, जिसमे नियुक्त किये गए उम्मीदवारों के नाम शामिल होते है.
लिखित परीक्षा के बारे में जाने (Know about written test)
वैसे तो कई बार कई उम्मीदवारों का बिना लिखित परीक्षा के Lineman पद के लिए चयन होता है. लेकिन अधिक बार Lineman के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करना जरुरी होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए, आपको कुछ विषयों का अध्ययन करना होगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है.
दोस्तों, Lineman की लिखित परीक्षा में, ITI Trade से संबंधित 75 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाते हैं, और Mathematics, Reasoning और General science से 25 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसलिए जरुरी है कि आपको ITI Trade से संबंधित काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपको Mathematics, Reasoning और General science की भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Lineman की परीक्षा पास कर सकते है और लाइनमैन बन सकते है.
लाइनमैन का वेतन (Lineman salary)
जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि Lineman बिजली विभाग का चतुर्थ श्रेणी का पद है, लेकिन विद्युत आपूर्ति प्रणाली को सुचारू बनाये रखने के लिए पूरा दारोमदार इसी के हाथ होता है. इसलिए इसे वेतन भी अच्छा दिया जाता है, जो हर महीने लगभग 20,000 से 30,000 तक या इससे भी अधिक होता है.
लाइनमैन की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे
जब भी Lineman की Vacancy निकलती है, तो उसकी अधिसूचना समाचार पत्रो, रोजगार समाचार पत्रो, समाचार साइटो, जॉब अलर्ट साइटो और ऐप्स पर प्रकाशित की जाती है.
उस अधिसूचना को आपको अच्छी तरह पढ़ लेना है, उसके बाद उसमें दी गई जानकारी के अनुसार (दिशा-निर्देशों के अनुसार) नौकरी के लिए आवेदन करना है. आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी भर्ती अधिसूचना में प्रदर्शित होती है.
जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है बिजली
“बिजली” मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उदाहरण के लिए, घर में बिजली, कार्यालय में, लैपटॉप चलाने के लिए, किसान को खेती करने के लिए, यहीं नहीं, हर जगह बिजली की आवश्यकता होती है.
विज्ञान ने मनुष्य को आविष्कारों के कई आविष्कार दिए हैं, जिनमें से बिजली भी एक वरदान है. बिजली ऊर्जा का एक शक्तिशाली स्रोत है. जिसका उपयोग कई चीजों को करने के लिए किया जाता है. अधिकांश बिजली का उपयोग औद्योगिक कंपनियों में किया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “लाइनमैन कैसे बने – Lineman Kaise Bane in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Lineman kaise bane
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आईएएस से डीएम बनने में कितने साल लगते है
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- 10वीं के बाद क्या करे, करियर विकल्प
- बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- आर्मी में कमांडो कैसे बने, जाने यहां
- क्या मै 12 वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ
- क्या हिंदी मीडियम से वकील बन सकते है
लाइनमैन कैसे बने (How to be a lineman) लाइनमैन की नौकरी कैसे पाए, Lineman Bharti, Vacancy, Eligibility, Selection process और अन्य जानकारी.
Lineman kaise bane
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans||
Lineman kaise bane
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Linemen banna hai, Linemen banna hai, Linemen banna hai, Linemen banna hai, Linemen banna hai, kaise banu, kaun banayegi.
लाइनमैन कैसे बने? इसी के बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है..आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए..
linemen banne ke liye age jaruri hoti hai kya?
kya sach me linemen banne ke liye age-limit jaruri hoti hai ?
हाँ जरुरी होती है. लाइनमेन भर्ती अधिसूचना में इसका उल्लेख किया जाता है.