आईटीबीपी कांस्टेबल कैसे बने, ITBP में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, ITBP Constbale जॉब पाने की पूरी जानकारी. ITBP me Constable Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एक ऐसी जानकारी से परिचित होने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: आईटीबीपी में Constable कैसे बने, ITBP में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए. ITBP me Constable Kaise Bane in Hindi.
आईटीबीपी क्या है, आईटीबीपी में कांस्टेबल कैसे बने : ITBP me Constable Kaise Bane
ITBP FULL FORM: Indo-Tibetan Border Police: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
आईटीबीपी यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था. इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है.
सीमा के लोगों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने और वहां के लोगों का दिल जीतने के लिए, यह बल स्थानीय सीमा के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखता है. अन्य सैनिक बलों की तरह यह बल भी कई तरह से देश को सुरक्षा प्रदान करता है. इस बल के बारे अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया का यह लेख पढ़े.
आईटीबीपी में कई तरह के पद होते हैं, कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर से लेकर डायरेक्टर जनरल तक. आज हम यहां पर ITBP Constable के बारे में जानेंगे. ITBP में कांस्टेबल कैसे बने इस बारे में बात करेंगे. आइए अब आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य विषय के बारे में जानते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए पात्रता – Eligibility for ITBP Constable
शैक्षिक योग्यता – Educational Eligibility
आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसके बाद ही उम्मीदवार आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने के लिए पात्र हो सकते है.
आयुसीमा – Age limit
आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी गई है.
- ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए: 3 साल की छुट
- एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए: 5 की छुट
ऊँचाई, छाती दौड़ और आँखों की रौशनी – Height, Chest, Running and Vision
- आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए ऊंचाई: 170 सेमी पुरुषों के लिए. 157 सेमी महिलाओं के लिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- ओबीसी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 162.5 सेमी. और महिलाओं के लिए 150 सेमी.
- एससी/एसटी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 162.5 सेमी. और महिलाओं के लिए 150 सेमी.
- छाती आकार: पुरुषों के लिए छाती आकार बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाव के साथ 85 सेमी. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- दौड़: पुरुषो के लिए: 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7.30 मिनट के भीतर पूरी की जानी है.
- दौड़: महिलाओं के लिए: 800 मीटर की दौड़ 4.45 मिनट के भीतर पूरी की जानी है.
- लम्बी कूद: पुरुषो के लिए 11 फीट (3 चांस) और महिलाओं के लिए 9 फीट (3 चांस)
- ऊंची कूद: पुरुषो के लिए 3½ फीट (3 चांस) और महिलाओं के लिए 3 फीट (3 चांस)
- आँखों की रौशनी: आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
>> इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
>> उम्मीदवार किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होने चाहिए. पूरी तरह स्वस्थ होने चाहिए.
आईटीबीपी कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – ITBP Constable Syllabus and Exam Pattern
- Reasoning
- General Awareness
- Numerical Ability
- Quantitative Aptitude
- General Hindi
- General English
SUBJECTS |
Questions |
MARK |
General English |
15 |
15 |
General Hindi |
15 |
15 |
General Awareness |
20 |
20 |
Quantitative Aptitude |
30 |
30 |
Reasoning Ability |
20 |
20 |
Total |
100 |
100 |
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग अंकगणित और जनरल हिंदी, इंग्लिश से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए, उम्मीदवारों को नौवीं दसवीं की NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, “आईटीबीपी कांस्टेबल परीक्षा बुक” खरीद सकते हैं और इस परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेगी.
आईटीबीपी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया – ITBP Constable Selection Process
- Physical Test (PET&PST)
- Written Test
- Trade Test
- Merit List
- Medical Test
- Documents verification
आईटीबीपी कांस्टेबल वेतन – ITBP Constable Salary
आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) में कांस्टेबल को 5200 रुपये से 20200 रुपये + ग्रेड पे 2000 रुपये दिया जाता है.
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: ITBP me Constable Kaise Bane, How to become a Constable in ITBP, ITBP me Constable Kaise Bane in Hindi.
Related keyword: आईटीबीपी कांस्टेबल कैसे बने, ITBP में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, ITBP Constbale जॉब पाने की पूरी जानकारी. ITBP me Constable Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “आईटीबीपी कांस्टेबल कैसे बने” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Bahut achhi jankari share karte hai aap. lage raho bhai sahab
जी जरुर..