आरपीएफ में एसआई कैसे बने, रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, RPF में SI की जॉब-नौकरी कैसे पाए, Railway Police Sub Inspector-SI Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको इस लेख में रेलवे पुलिस में नौकरी पाने के बारे में बताने जा रहे हैं. रेलवे में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, इस बारे में बताने जा रहे हैं. उम्मीद करते है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. विशेष रूप से यह जानकारी उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो लोग RPF में नौकरी पाना चाहते हैं. जो लोग RPF में SI बनना चाहते हैं. RPF me si, railway me si kaise bane in Hindi.
बहुत से छात्र इंटरनेट पर रेलवे में नौकरी कैसे पाए, रेलवे पुलिस में नौकरी कैसे पाए या RPF में Constable, SI कैसे बनें, इस बारे में जानकारी खोजते रहते हैं. उसी परिणाम को देखते हुए यह लेख लिखा जा रहा है. ताकि उन छात्रों को मदद मिल सके. आइए अब आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य विषय के बारे में जानते हैं. RPF me si, railway me si kaise bane in Hindi.
आरपीएफ में एसआई कैसे बने – पात्रता – Railway Police (RPF) Sub Inspector Kaise Bane
आरपीएफ एसआई शैक्षिक योग्यता – RPF SI Educational Eligibility
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) बनने के लिए, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक पास होना चाहिए। तभी उम्मीदवार आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बनने के योग्य हो सकते है.
आरपीएफ एसआई आयुसीमा – RPF SI Age limit
आरपीएफ एसआई (SI) बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष तक की छुट दी गई है.
- ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए: 3 साल की छुट
- एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए: 5 की छुट
ऊँचाई, छाती दौड़ और आँखों की रौशनी – Height, Chest, Running and Vision
- आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के लिए ऊंचाई: 165 सेमी पुरुषों के लिए. 157 सेमी महिलाओं के लिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- ओबीसी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 165 सेमी और महिलाओं के लिए 157 सेमी.
- एससी/एसटी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 160 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी.
- छाती आकार: पुरुषों के लिए छाती आकार बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाव के साथ 85 सेमी. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- आँखों की रौशनी: आरपीएफ कांस्टेबल के लिए: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – RPF SI Syllabus and Exam pattern
- General Awareness
- Arithmetic
- General Intelligence
- Reasoning
Subject |
Questions |
Mark |
General Awareness |
50 |
50 |
Arithmetic |
35 |
35 |
General Intelligence and Reasoning |
35 |
35 |
Total |
120 |
120 |
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और अंकगणित से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए, उम्मीदवारों को नौवीं से बारहवीं की NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, उम्मीदवार “RPF SI exam book” खरीद सकते हैं और आरपीएफ परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेगी.
नोट: इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative marking) का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. इसलिए किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें.
आरपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया – RPF SI Selection Process
- Computer Based Test
- Physical Efficiency Test
- Physical Measurement Test
- Document Verification
आरपीएफ एसआई सैलरी – RPF SI Salary
- 9300 – 34800 ग्रेड पे – 4200
आरपीएफ में एक सब इंस्पेक्टर (RPF sub Inspector) को 9300 से 34800 रुपये तक का वेतन दिया जाता है और इसके लिए 4200 रुपये ग्रेड पे हैं.
Read in English: How to become a SI in RPF
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: RPF me SI kaise bane, Railway me Police Sub Inspector kaise bane, RPF Sub Inspector kaise bane in Hindi, Railway me SI kaise bane in Hindi.
Related keyword: आरपीएफ में एसआई कैसे बने, रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बने, RPF में SI की जॉब-नौकरी कैसे पाए, Railway Police Sub Inspector-SI Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “RPF में SI कैसे बने” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
RPF me si, railway police me si kaise bane, Rpf sub inspector kaise bane in Hindi
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Leave a Reply