सीआईएसएफ में कांस्टेबल कैसे बने, सीआईएसएफ में कांस्टेबल की जॉब-नौकरी कैसे पाए, CISF me Constable Kaise Bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: CISF क्या है, CISF में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, CISF कांस्टेबल कैसे बनें, CISF में कांस्टेबल की जॉब पाने की पूरी जानकारी. CISF me Constable Kaise Bane in Hindi.
सीआईएसएफ क्या है, CISF में Constable कैसे बने – CISF me Constable Kaise Bane
CISF FULL FORM: Central Industrial Security Force: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
सीआईएसएफ यह एक अर्धसैनिक बल हैं. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है. इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है.
इसके अतिरिक्त, यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, हवाई अड्डो, ट्रेनों और स्टेशनों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक धरोहर, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों आदि की सुरक्षा भी करता है.
CISF में कई तरह के पद होते हैं, कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर से लेकर डायरेक्टर जनरल तक. आज हम यहाँ CISF कांस्टेबल के बारे में जानेंगे. सीआईएसएफ में कांस्टेबल कैसे बने, इस बारे में जानेंगे. आइए आगे बढ़ते हैं और इस लेख के मुख्य विषय के बारे में जानते हैं.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए पात्रता – Eligibility for CISF Constable
शैक्षिक योग्यता – Educational Eligibility
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. उसके बाद ही उम्मीदवार सीआईएसएफ में कांस्टेबल बनने के लिए पात्र हो सकते है.
आयुसीमा – Age limit
सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी गई है.
- ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए: 3 साल की छुट
- एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए: 5 की छुट
ऊँचाई, छाती दौड़ और आँखों की रौशनी – Height, Chest, Running and Vision
- सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए ऊंचाई: 170 सेमी जनरल/एससी/ओबीसी के लिए. एसटी के लिए 162.5 सेमी. इसमें कुछ राज्यों (सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) के लिए 165 सेमी है.
- छाती आकार: छाती आकार बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाव के साथ 85 सेमी. उपरोक्त राज्यों के अनुसार इसमें भी छुट दी गई है. 77 सेमी से 82 सेमी.
- दौड़: 5 किलोमीटर 24 मिनट में पूरी होनी चाहिए.
- आँखों की रौशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9.
>> इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
>> उम्मीदवार किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होने चाहिए. पूरी तरह स्वस्थ होने चाहिए.
सीआईएसएफ कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – CISF Constable Syllabus and Exam Pattern
- General Intelligence
- Reasoning
- General Awareness
- Numerical Ability
- General Hindi-English
SUBJECT |
QUESTIONS |
MARK |
General Awareness & General Knowledge |
25 |
25 |
Reasoning |
25 |
25 |
Mathematics/Numerical Ability |
25 |
25 |
English/Hindi |
25 |
25 |
Total |
100 |
100 |
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज, रीजनिंग, अंकगणित और जनरल हिंदी-इंग्लिश से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए, उम्मीदवारों को नौवीं दसवीं की NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, “सीआईएसएफ कांस्टेबल परीक्षा बुक” खरीद सकते हैं और इस परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर मिल जायेगी.
सीआईएसएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया – CISF Constable Selection Process
- Physical Test (PST&PET)
- Written Test
- Trade Test
- Merit List
- Medical Test
- Documents Verification
सीआईएसएफ कांस्टेबल वेतन – CISF Constable Salary
सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) में कांस्टेबल को वेतन 5200 रुपये से 20200 रुपये + ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाता है.
Read in English: How to Become a Constable in the CISF
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: CISF me Constable Kaise Bane, CISF me Constable ki Job Kaise Paye, CISF Constable Job in Hindi.
Related keyword: सीआईएसएफ में कांस्टेबल कैसे बने, सीआईएसएफ में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, CISF me Constable Kaise Bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “CISF में कांस्टेबल कैसे बने” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
Tricks King says
काफी है, इसके अलावा आप जो पूछना है पूछ सकते है.
Upasna yadav says
Sir mujhe batey ki my obc she hu upasna Yadav … mujhe batey ki mare side hath or ek om hai to cisf my alo hai or mare dath hai wo niche key tade made hai mtlov 2 andar 2 bhar to chal jayge
Tricks King says
कृपया आप अपना सवाल स्पष्ट रूप से लिखे..
Anshu Kumar says
Sir main OBC se hu mera age av 20 h main aur kitne years tak koshish kr sakta hu.
Tricks King says
अधिकतम 26 साल की उम्र तक..
PRASHANT says
Sir. Mai SC se huu Mera age 18 years hi Mai 162 cm Ka huu Mai ho shakta hui
Tricks King says
आप कौनसे राज्य से है?