बिना डिग्री के भी लाखो में मिलेगी सैलरी, बिना डिग्री के मिल सकती हैं ऐसी नौकरियां, जिनमें सैलरी 10 लाख रुपये तक, बिना डिग्री कोर्स किये लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां।

बिना डिग्री के भी लाखो में मिलेगी सैलरी

बिना डिग्री कोर्स के भी लाखो में मिलेगी सैलरी, पढ़े पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, मै हु रोसन ! आज मै आपको इस आर्टिकल में एक उपयोगी जानकारी से परिचित कराने वाला हु। आज मै इस आर्टिकल में जो जानकारी देने वाला हु, उस जानकारी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। उम्मीद करता हु यह जानकारी आप लोगों को पसंद आएगी।

दोस्तों, बिना डिग्री कोर्स (Non degree course) किये लाखो रुपये की सैलरी देनेवाली ऐसी कौनसी नौकरियां हो सकती है, ऐसा आप भी सोच रहे होंगे। जाहिर सी बात है, हर कोई सोचेगा। अगर आप किसी को इस तरह का सवाल पूछते है तो वह आपको बेवकूफ समझेगा या फिर बोलेगा, बेटा पहले अच्छा एजुकेशन (Well education) करले उसके बाद ऐसी नौकरियों के सपने देखना। मै ऐसा इसलिए बता रहा हु क्योंकि यह सवाल मैंने अपने एक अंकल से किया था। मेरे अंकल एक सरकारी कर्मचारी है।

मैंने अंकल से कहां.. अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद लाखो रुपये देने वाली मिल जाती है, उन्होंने कहां.. हां मिल जाती है। मैंने कहां.. आप तो काफी पढ़े लिखे हो, आपको तो सिर्फ 40 हजार रुपये हर महीने में सैलरी मिलती है। अंकल गुस्सा हो गए और बोले.. अबे, तुझे तो सब पता है, फिर मेरे को क्यों पूछ रहा है? ऐसा बोलकर वे वहां से चले गए।

दोस्तों, अंकल की बाते सच थी, मैंने उन्हें बेवजह गुस्सा दिला दिया। अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी मिल सकती है। लेकिन क्या अच्छा एजुकेशन करने के बाद हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी आसानी से मिल जाती है जी नहीं.. वर्तमान समय में कोई भी नौकरी इतने आसानी कहां मिलती है, ऐसे में आपको लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है, ऐसा सोचिये भी मत। ऐसी नौकरी पाने के लिए आपको एक अच्छे एजुकेशन के साथ कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

अभी कुछ दिनों पहले बिहार की रहने वाली मधुमिता शर्मा को एक करोड़ आठ लाख रुपए के सालाना पैकेज पर गूगल कंपनी में टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर (Technical solution engineer) पोस्ट पर नौकरी मिली है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कई कंपनियां लाखो करोड़ो में सैलरी प्रदान करते है। इन कंपनियों में नौकरी पाना आसान काम नहीं है, इनमे नौकरी पाने के लिए आपको एक अच्छे एजुकेशन (Well education) के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

यदि अच्छा एजुकेशन करने बाद भी हमें आसानी से अच्छी नौकरी नहीं मिलती है तो बिना डिग्री कोर्स (Non degree course) किये हमें लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी कैसे मिल सकती है और कौनसी नौकरी मिल सकती है। इस पॉइंट पर मैंने थोडा रिसर्च किया, तब पता चला की, हां मिल सकती है। कुछ ऐसे सेक्टर्स है जहां हमें बिना डिग्री कोर्स के भी ऐसी नौकरियां मिल सकती है और उनसे हमें लाखो की सैलरी प्राप्त हो सकती है।

मुझे लगता है, आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है, रिसर्च करते समय मुझे भी यकीन नहीं हो रहा था। लेकिन रिसर्च के अंत: तक मुझे पूरा यकीन हो गया की, “बिना डिग्री कोर्स किये लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां मिल सकती है। आगे पढ़े “बिना डिग्री के हासिल की जा सकती हैं ऐसी 5 नौकरियां, जिनमें हर महीने 1 लाख से 10 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी” इस बारे में।

>>> आगे पढ़े 

 

यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह यकीन हो जाएगा की “बिना डिग्री के भी लाखो में सैलरी पास सकते है, बिना डिग्री कोर्स किये भी लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरियां हासिल की जा सकती हैं। लेकीन ऐसी नौकरियां पाना आसान काम नहीं है। आपमें इसके लिए काबिलियत होना जरुरी है, साथ ही आपको ऐसी नौकरियां हासिल करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

जिस प्रकार आपको अच्छा एजुकेशन (Well education) करने के बाद भी अच्छी नौकरी पाने के लिए अर्थात लाखो रुपये सैलरी देने वाली नौकरी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है उसी तरह आपको यह नौकरियां हासिल करने में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

Money Making Tips
बिना पैसे लगाये पैसे कमाए, घर बैठे यह एप्प दे रहा है अपने सभी यूजर्स को 9000 रुपये
OneAd App से लाखो रुपये कमाए एमसेन्ट ब्राउज़र से पैसा कमाए
Swagbucks Se Paisa Kamaye ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell करे और पैसा कमाए Ghar Baithe Kamaye1000 to 5000 Rs. Monthly
UC News के लिए Article लिखे और पैसे कमाए समाज सेवा करे और 15000 रुपये प्रतिमाह कमाएं
यह एप्प देगा आपको 10000 रुपये CHAMPCASH से पैसा कमाए
ANDROID MOBILE से पैसा कमाये बिटकॉइन से मुक्त में लाखों रुपये कमाए
मोबाइल स्क्रीन पर उंगली घुमाने से पैसा मिलेगा AbleTricks.Com के पाठको के लिए खुशखबरी
Earn FREE $ 3 – This Offer Is Still Open, Don’t Miss This opportunity Earn Free 1 Bitcoin, Earn Daily Bitcoin, Earn Money Form Bitcoin
खुद का Mobile app बनाये और पैसे कमाए Bidvertiser Se Paisa Kamaye

इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।

3 thoughts on “बिना डिग्री के भी लाखो में मिलेगी सैलरी, ये है वो नौकरियां”
  1. Dhananjay Rajput says:

    Bahut achchi prastuti. सुदर लिहिले आपण. आवडलं तुमचे लिखाण. असेच लिहा. खुप चांगली माहिती देता हो तुम्ही. Good article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *