“9 June History in Hindi – 9 जून का इतिहास” आज से पहले 9 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 9 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“9 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 9 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 9 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 9 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 9 June History in Hindi यानी 9 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 9 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
9 जून का इतिहास (9 June History in Hindi)
आज से पहले 9 जून के दिन यानी 9 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
9 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 9 जून 1659 – दादर के बलूची प्रमुख जीवन खान ने धोखे से मुगल शहजादे दारा शिकोह को औरंगजेब के हवाले कर दिया.
➡ 9 जून 1720 – स्वीडन और डेनमार्क के बीच तीसरे स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किये गये.
➡ 9 जून 1752 – फ्रांसीसी सेना ने भारत के त्रिचिनोपोली क्षेत्र में ब्रिटिश सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
➡ 9 जून 1789 – स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के समीप ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया.
➡ 9 जून 1815 – लग्जमबर्ग फ्रांस के कब्जे से आजाद हुआ.
➡ 9 जून 1898 – चीन ने हांगकांग के कुछ नये क्षेत्रों को 99 वर्षों के लिए ब्रिटेन से लीज पर लिया.
➡ 9 जून 1915 – विलियम जेनिंग्स ब्रायन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के आरएमएस लुसिटानिया के डूबने के संबंध में असहमति पर वुडरो विल्सन के राज्य सचिव के रूप में इस्तीफा दे दिया.
➡ 9 जून 1928 – चार्ल्स किंग्सफोर्ड स्मिथ ने फोककर ट्रिमोटर मोनोप्लेन, दक्षिणी क्रॉस में पहली ट्रांस-पैसिफ़िक उड़ान पूरी की.
➡ 9 जून 1931 – डोनाल्ड डक कार्टून को पहली बार प्रदर्शित किया गया.
➡ 9 जून 1934 – कार्टून चरित्र डोनाल्ड डक पहली बार डिजनी वाँल द्वारा निर्मित एनिमेशन फिल्म द वाइज लिटिल हैन में दिखी.
➡ 9 जून 1940 – नार्वे ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
➡ 9 जून 1941 – यूरोपीय देश सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के फोर्ट स्मेदेरोवो क्षेत्र स्थित एक हथियार कारखाने में विस्फोट से 1500 लोगों की मौत हुई.
➡ 9 जून 1944 – रुस ने फिनलैंड के केरेलिया क्षेत्र पर आक्रमण किया.
➡ 9 जून 1945 – ऑस्ट्रेलिया की सेना ने ब्रुनेई की खाड़ी स्थित उत्तरी बोर्नियो क्षेत्र में प्रवेश किया.
➡ 9 जून 1948 – यूनेस्को के अनुपालन में अभिलेखागार पर अंतर्राष्ट्रीय परिषद की स्थापना की.
➡ 9 जून 1960 – चीन में आये चक्रवती तूफान मैरी के कारण 1600 लोगों की मौत हो गई.
➡ 9 जून 1964 – लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने.
➡ 9 जून 1970 – जॉर्डन के शाह हुसैन पर गोलियां दागी गई.
➡ 9 जून 1975 – ब्रिटेन की संसद की कार्यवाही का आम जनता के लिए सीधा प्रसारण शुरु हुआ.
➡ 9 जून 1983 – मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया.
➡ 9 जून 1991 – इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ग्राहम गूच ने 154 रन की यादगार पारी खेलते हुए स्वदेश में 22 साल बाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाई.
➡ 9 जून 1999 – नाटो और यूगोस्लाविया ने कोसोवा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
➡ 9 जून 2001 – लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपेन का युगल खिताब जीता.
➡ 9 जून 2006 – म्यूनिख में विश्व कप फ़ुटबाल की रंगारंग शुरुआत की.
➡ 9 जून 2008 – केन्द्रशासित क्षेत्र प्रशासन ने चंडीगढ़ को तम्बाकू मुक्त घोषित किया.
➡ 9 जून 2008 – फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान ने नौवें इंटरनेशनल इण्डियन फ़िल्म एकेडमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह में फ़िल्म ‘चक दे इण्डिया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
➡ 9 जून 2011 – सउदी अरब के रियाद में वाहन चलाने पर 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
9 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 9 जून 1909 – छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक लक्ष्मण प्रसाद दुबे का जन्म.
➡ 9 जून 1912 – भारतीय सिनेमा जगत् के प्रसिद्ध संगीतकार वसन्त देसाई का जन्म.
➡ 9 जून 1913 – स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध नेता चौधरी दिगम्बर सिंह का जन्म.
➡ 9 जून 1931 – उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का जन्म.
➡ 9 जून 1933 – सुप्रसिद्ध भारतीय कवि, संस्मरणकार, कहानीकार, उपन्यासकार तथा सहृदय समीक्षक अजित शंकर चौधरी का जन्म.
➡ 9 जून 1949 – भारत की प्रथम महिला आइ.पी.एस किरण बेदी का जन्म.
➡ 9 जून 1975 – भारतीय हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का जन्म.
➡ 9 जून 1981 – भारतीय संगीतकार अनुष्का शंकर का जन्म.
➡ 9 जून 1985 – भारतीय हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर का जन्म.
9 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 9 जून 1716 – भारतीय सेना नायक बन्दा सिंह बहादुर का निधन.
➡ 9 जून 1900 – आदिवासी नेता और लोकनायक बिरसा मुंडा का निधन.
➡ 9 जून 1931 – भारत के प्रसिद्ध शहीद स्वतंत्रता सेनानी हरि किशन सरहदी का निधन.
➡ 9 जून 1934 – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारी दिनेश चंद्र मजूमदार का निधन.
➡ 9 जून 1936 – भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी अब्बास तैयबजी का निधन.
➡ 9 जून 1990 – प्रसिद्ध गीतकार और शायर असद भोपाली का निधन.
➡ 9 जून 1991 – हिंदी फ़िल्मों के शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक राज खोसला का निधन.
➡ 9 जून 1993 – हिन्दी चित्रपट निर्देशक (चलती का नाम गाड़ी) सत्एन बोस का निधन.
➡ 9 जून 1995 – भारत के स्वतंत्रता सेनानी, सांसद तथा प्रसिद्ध किसान नेता एन.जी.रंगा का निधन.
➡ 9 जून 2011 – महाराष्ट्र के प्रसिद्ध चित्रकार मक़बूल फ़िदा हुसैन का निधन.
9 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि
➡ अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस
➡ विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day)
अंतिम शब्द
9 June History in Hindi : 9 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 9 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “9 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
People also search: 9 जून का इतिहास, 9 जून विश्व का इतिहास, 9 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 9 जून, 9 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 9 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 9 June ka Itihas, 9 June history in hindi, 9 June day, 9 June historical events.