8 June History in Hindi – 8 जून का इतिहास” आज से पहले 8 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 8 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

8 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 8 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 8 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 8 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 8 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 8 June History in Hindi यानी 8 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 8 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

8 जून का इतिहास (8 June History in Hindi)

आज से पहले 8 जून के दिन यानी 8 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

8 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

8 जून 979 – लुई पंचम डी लुए फ्रांस के सम्राट बने.

8 जून 1557 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

8 जून 1655 – यहूदियों ने रोम के खिलाफ बगावत की.

8 जून 1658 – औरंगजेब ने आगरे के क़िले पर क़ब्ज़ा किया.

8 जून 1707 – बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया.

8 जून 1786 – आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया.

8 जून 1824 – नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया.

8 जून 1830 – जर्मनी के आविष्कारक कैम्बर्ज़ ने माचिस बनाई.

8 जून 1855 – पुर्तगाल की राजधानी लिसबन में भीषण भूकम्प और उससे लगने वाली आग के कारण पूरी तरह तबाह हो गया.

8 जून 1869 – शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट हुआ.

8 जून 1912 – कार्ल लामेमल ने यूनिवर्सल पिक्चर्स को शामिल किया.

8 जून 1929 – मार्गरेट बॉन्डफील्ड को श्रम मंत्री नियुक्त किया गया.

8 जून 1936 – भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया.

8 जून 1937 – अमेरिका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला.

8 जून 1940 – 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई.

8 जून 1948 – भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बिच हवाई सेवा शुरू की.

8 जून 1949 – स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया.

8 जून 1955 – अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई.

8 जून 1963 – अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी (AHA) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी.

8 जून 1968 – बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया.

8 जून 1970 – जॉर्डन के शाह हुसैन पर देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोलियां दागीं गईं.

8 जून 1972 – इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉनी ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया.

8 जून 1975 – जर्मनी के म्यूनिख में हुए दो ट्रेनों की भिड़ंत में लगभग 35 लोगों की मौत हुई.

8 जून 1982 – ब्राजीली विमान “बी-727” दुर्घटनाग्रस्त होने से तक़रीबन 130 लोगों की मौत हुई.

8 जून 1983 – मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी ने विपक्षी लेबर पार्टी की 209 सीटों के मुक़ाबले 397 सीटें ले कर दूसरी बार बहुमत हासिल किया.

8 जून 1984 – ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स में समलैंगिकता को कानूनी घोषित किया गया.

8 जून 1986 – इराकी जेट विमान ने असादाबाद उपग्रह स्टेशन पर हमला किया.

8 जून 1992 – ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाद ने इस अवैध शासन को मज़बूत बनाने के लिए विदेश में एक अन्य फिलिस्तीनी अधिकारी की हत्या.

8 जून 1992 – ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे (World Oceans Day) मनाया गया.

8 जून 1997 – पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया.

8 जून 1998 – 16 लाख कारों में प्रदूषणरहित उपकरण हटाने के बदले होंडा को 17.1 लाख डॉलर चुकाने पड़े.

8 जून 2001 – ब्रिटिश संसदीय चुनावों में टोनी ब्लेयर की लेबर पार्टी को पुन: बहुमत प्राप्त, रूस के आयुध डिपो में आग, 5 प्रक्षेपास्त्र फटे.

8 जून 2002 – फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया.

8 जून 2004 – दुबई हवाई अड्डे पर यात्रियों को 30 दिरहम या 8.2 डालर अतिरिक्त शुल्क का भार.

8 जून 2004 – भारत सहित विश्व के कई देशों में 122 वर्ष बाद पुन: देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा.

8 जून 2006 – अलकायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी हवाई आक्रमण में ईराक में मारा गया.

8 जून 2008 – दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी.

8 जून 2008 – उत्तर प्रदेश के मछली पालन मंत्री जमुना निषाद को मुख्यमंत्री मायावती ने बर्ख़ास्त किया.

8 जून 2012 – पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये.

8 जून 2013 – अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता.

8 जून 2014 – रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता.

8 जून 2014 – कराची, पाकिस्तान के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए.

 

8 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

8 जून 1955 – टिम बर्नर्स ली का जन्म.

8 जून 1957 – भारतीय फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का जन्म.

8 जून 1975 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जन्म.

8 जून 1993 – भारतीय फ़िल्म अभिनेता रणदीप राय का जन्म.

8 जून 1986 – भारतीय फ़िल्म टेलीविजन अभिनेता रोहित पुरोहित का जन्म.

8 जून 1985 – भारतीय फिल्म अभिनेता गश्मीर महाजनी का जन्म.

 

8 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

8 जून 1809 – प्रसिद्ध अमरीकी लेखक थामेस पेन का निधन.

8 जून 1968 – कर्नाटक संगीत के गायक मदुराई मणि अय्यर का निधन.

8 जून 2009 – मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन.

8 जून 2020 – पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन चरण सेठी का निधन.

8 जून 2020 – ड्यूने एक आयरिश फुटबॉलर था, जो बाईं ओर के रूप में खेलता था, उस एंथनी पीटर का निधन.

 

8 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व महासागर दिवस.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस.

 

अंतिम शब्द

8 June History in Hindi : 8 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 8 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “8 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 8 जून का इतिहास, 8 जून  विश्व का इतिहास, 8 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 8 जून, 8 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 8 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 8 June ka Itihas, 8 June history in hindi, 8 June day, 8 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *