7 June History in Hindi – 7 जून का इतिहास” आज से पहले 7 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 7 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

7 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 7 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 7 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 7 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 7 June History in Hindi यानी 7 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 7 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

7 जून का इतिहास (7 June History in Hindi)

आज से पहले 7 जून के दिन यानी 7 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

7 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

7 जून 1413 – नेपल्स के राजा लैडिसलाव ने रोम पर कब्जा किया.

7 जून 1539 – बक्सर के पास चौसा की लड़ाई में अफ़गान शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया.

7 जून 1546 – इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड/आयरलैंड के साथ आंद्रेस शांति समझौता किया.

7 जून 1557 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

7 जून 1654 – लुई चतुर्दश फ्रांस के राजा बने.

7 जून 1692 – कैरिबियाई देश जमाइका के पोर्ट राॅयल में आये भूकंप से तीन हजार लोगों की मौत.

7 जून 1780 – एंटी-कैथोलिक दंगा लंदन में शुरू हुआ जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई.

7 जून 1862 – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा ब्रिटेन दास व्यापार खत्म करने पर राजी हुए.

7 जून 1863 – फ्रांसीसी सेना ने मेक्सिको शहर पर कब्जा किया.

7 जून 1864 – अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति के लिए दूसरी बार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाये गये.

7 जून 1893 – महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ़्रीका में प्रथम बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया.

7 जून 1906 – कुनार्ड लाइन का आरएमएस लुसिटानिया जॉन ब्राउन शिपयार्ड, ग्लासगो (क्लाइडबैंक), स्कॉटलैंड से लॉन्च किया गया.

7 जून 1929 – वेटिकन सिटी एक संप्रभु देश बना.

7 जून 1939 – जार्ज षष्टम तथा एलिजाबेथ ब्रिटेन के पहले राजा और रानी बने जिन्होंने अमेरिका का दौरा किया.

7 जून 1948 – वामपंथियों ने पूरी तरह से चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा कर लिया.

7 जून 1965 – संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीसवॉल्ड बनाम कनेक्टिकट में अपने फैसले को सौंप दिया.

7 जून 1966 – सोनी कॉर्पोरेशन ने अपने नए ब्रांड वाला वीडियो टेप रिकॉर्डर पेश किया.

7 जून 1967 – छह दिवसीय युद्ध के दौरान, इजराइल के सैनिक यरुशलम में घुसे.

7 जून 1971 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से लगे भारत के सीमावर्ती इलाकों में हैजे से तीन हजार लोगों की मौत की पुष्टि की.

7 जून 1975 – पहले विश्व कप का पहला मैच भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉडर्स स्टेडियम में खेला गया.

7 जून 1979 – भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर-एक को सोवियत संघ के बीयर्स लेक से छोड़ा गया.

7 जून 1981 – इजरायली वायु सेना ने ऑपरेशन ओपेरा के दौरान इराक के ओसीरक परमाणु रिएक्टर को नष्ट कर दिया.

7 जून 1982 – 1982 – प्रिस्किला प्रेस्ली ने जनता के लिए ग्रेसलैंड खोल दिया.

7 जून 1989 – भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर प्रथम का सोवियत रॉकेट से प्रक्षेपण किया गया.

7 जून 1995 – नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बने.

7 जून 1997 – महेश भूपति ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने.

7 जून 1998 – स्पेन के कार्लोस मोया ने फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता का पुरुष एकल ख़िताब जीता.

7 जून 1999 – श्रीलंका में प्रचलित आव्रजन नियम निरस्त.

7 जून 2000 – एक अमेरिकी अदालत द्वारा माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश.

7 जून 2004 – इस्रायली मंत्रिमंडल ने गाजा क्षेत्र से बस्तियाँ हटाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी.

7 जून 2006 – भारत द्वारा नेपाल को आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए एक अरब रुपये देने का निर्णय लिया गया.

7 जून 2006 – जोर्डन मूल का इराकी उग्रवादी अबु मुसाब अल जरकावी अमेरिका के हवाई हमले में मारा गया.

7 जून 2007 – अमेरिका ने सऊदी अरब के राजदूत रहे प्रिंस बांदरे बिन सुल्तान के हथियारों की दलाली में करोड़ों पाउंड के घोटाले का खुलासा.

7 जून 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने रसोई गैस पर लगने वाले 4% वैट को पूरी तरह से समाप्त घोषित किया.

7 जून 2008 – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने स्टेम सेल के अनुसंधान को मंजूरी देने के विरुद्ध दूसरी बार विटो का प्रयोग किया.

7 जून 2014 – कांगो के दक्षिण किवु प्रांत के लोकतांत्रिक गणराज्य हमले में कम से कम 37 लोग मारे गए.

7 जून 2017 – म्यांमा वायुसेना का विमान अंडमान सागर में दुर्घटनाग्रस्त, 112 लोगों की मौत.

 

7 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

7 जून 1909 – अमेरिकी प्रसूति एनेस्थेटिस्ट वर्जीनिया एपगर का जन्म.

7 जून 1914 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास का जन्म.

7 जून 1974 – भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का जन्म.

 

7 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

7 जून 1631 – मु्ग़ल बादशाह शाहजहाँ की बीबी मुमताज़ बेगम का निधन.

7 जून 1954 – अंग्रेज़ गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का निधन.

7 जून 2002 – फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बी डी जत्ती का निधन.

 

अंतिम शब्द

7 June History in Hindi : 7 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 7 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “7 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 7 जून का इतिहास, 7 जून  विश्व का इतिहास, 7 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 7 जून, 7 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 7 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 June ka Itihas, 7 June history in hindi, 7 June day, 7 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *