30 May History in Hindi – 30 मई का इतिहास” आज से पहले 30 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 30 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

30 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 30 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 30 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 30 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 30 May History in Hindi‘ यानी 30 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 30 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

30 मई का इतिहास (30 May History in Hindi)

आज से पहले 30 मई के दिन यानी 30 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

30 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

30 मई 1381 – इंग्लैंड के एसेक्स में किसानों का विद्रोह शुरु किया.

30 मई 1498 – कोलंबस तीसरी बार 6 जहाज के साथ अमेरिका की यात्रा पर निकला.

30 मई 1539 – स्पेन के हर्नान्डो डी सोटो ने फ्लोरिडा की खोज की.

30 मई 1646 – स्पेन और नीदरलैंड ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किये.

30 मई 1783 – फिलाडेल्फिया के बेंजामिन टॉवर से अमेरिका में पहला दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित किया गया.

30 मई 1797 – विलियम विलबरफोर्ड ने बारबरा एन स्पूनर से शादी की.

30 मई 1826 – उदन्त मार्तण्ड, पहली हिन्दी समाचार पत्र की शुरुआत हुई, इसलिए 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस भी मनाया जाता है.

30 मई 1859 – फ़ेत्तो का युद्ध: सार्डिनियन सेना ने ऑस्ट्रियाई सेना को पराजित किया.

30 मई 1867 – उत्तर प्रदेश के देवबंद में दार-उल-उलूम की स्थापना हुई.

30 मई 1896 – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली ऑटोमोबाइल दुर्घटना हुई.

30 मई 1910 – जनरल लुइस बोथा दक्षिण अफ्रीका संघ के पहले प्रधानमंत्री बने.

30 मई 1913 – लंदन की संधि पर हस्ताक्षर किए गए जिससे पहला बाल्कन युद्ध समाप्त हो गया औरअल्बानिया एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया.

30 मई 1919 – रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में ‘सर’ की उपाधि वापस की.

30 मई 1922 – वॉशिंगटन डीसी लिंकन स्मारक समर्पित किया गया.

30 मई 1925 – शंघाई नगरपालिका पुलिस बल ने 13 विरोध श्रमिकों को गोली मार दी.

30 मई 1937 – शिकागो पुलिस ने 10 श्रम प्रदर्शनकारियों को मार डाला.

30 मई 1949 – पूर्वी जर्मन संविधान को माना गया.

30 मई 1962 – चिली में फीफा विश्व कप की शुरुआत हुई.

30 मई 1966 – अमेरिकी विमानों ने उत्तरी वियतनाम पर बमबारी की.

30 मई 1972 – द एंग्री ब्रिगेड यूनाइटेड किंगडम में 25 बम विस्फोटों की एक श्रृंखला पर मुकदमा चलाया गया.

30 मई 1975 – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का गठन हुआ.

30 मई 1981 – बांग्लादेश के राष्ट्रपति जियाउर रहमान की हत्या हुई.

30 मई 1987 – गोवा देश का 25वां पूर्ण राज्य बना.

30 मई 1990 – पेरू में हुए भूकंप से 135 लोगों की मौत हुई.

30 मई 1996 – 6 वर्षीय बालक गेधुन चोकी नाइया को नया पंचेन लामा चुना गया.

30 मई 1998 – उत्तरी अफगानिस्तान में आये भीषण भूकंप में 5000 लोगों की मौत.

30 मई 2003 – नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद ने इस्तीफ़ा दिया.

30 मई 2004 – सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त हुआ, लेकिन दो भारतीयों सहित 22 की हत्या हुई.

30 मई 2007 – अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत.

30 मई 2008 – सुजाना मेटल प्रोडक्ट लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में 180 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टील इकाईयों का अधिग्रहण किया.

30 मई 2008 – अफ़ग़ानिस्तान में एक ज़िले पर तालिबान ने क़ब्ज़ा किया.

30 मई 2008 – क्लस्टर मुक्ति पर सम्मेलन अपनाया गया.

30 मई 2012 – विश्वनाथन आनंद पाँचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने.

30 मई 2013 – नाइजीरिया में सेम सेक्स विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पास किया गया.

30 मई 2015 – स्टार बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

 

30 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

30 मई 1909 – भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक पण्डित मुखराम शर्मा का जन्म.

30 मई 1922 – अमेरिकी लेखक हल क्लिमेंट का जन्म.

30 मई 1935 – भारत के प्रख्यात सितार वादक देबू चौधरी का जन्म.

30 मई 1947 – पुदुचेरी के 10 वें मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी का जन्म.

 

30 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

30 मई 1606 – सिक्खों के पाँचवें गुरु, गुरु अर्जन देव का निधन.

30 मई 1922 – अमेरिकी लेखक हल क्लिमेंट का जन्म.

30 मई 1991 – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत उमाशंकर दीक्षित का निधन.

30 मई 1778 – महान फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक वॉल्तेयर का निधन.

30 मई 1955 – भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता एन. एम. जोशी का निधन.

30 मई 1989 – भारतीय राजनेता तथा राजनीतिज्ञ वीर बहादुर सिंह का निधन.

30 मई 2000 – आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि रामविलास शर्मा का निधन.

30 मई 2013 – बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता ऋतुपर्णो घोष का निधन.

 

30 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

हिन्दी पत्रकारिता दिवस

गोवा स्थापना दिवस

 

अंतिम शब्द

30 May History in Hindi : 30 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 30 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “30 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 30 मई का इतिहास, 30 मई  विश्व का इतिहास, 30 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 30 मई, 30 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 30 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 30 May ka Itihas, 30 May history in hindi, 30 May day, 30 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *