3 June History in Hindi – 3 जून का इतिहास” आज से पहले 3 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 3 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

3 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 3 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 3 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 3 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 3 June History in Hindi यानी 3 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 3 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

3 जून का इतिहास (3 June History in Hindi)

आज से पहले 3 जून के दिन यानी 3 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

3 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

3 जून 1915 – ब्रिटिश सरकार ने रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा.

3 जून 1916 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय रक्षा अधिनियम कानून में हस्ताक्षर किए गए.

3 जून 1918 – गांधीजी की अध्यक्षता इन्दौर में ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ आयोजित हुआ और उसी में पारित एक प्रस्ताव के द्वारा हिन्दी राजभाषा मानी गई.

3 जून 1935 – वैंकूवर में एक हज़ार बेरोजगार कनाडाई श्रमिकों ने एक विरोध यात्रा शुरू की.

3 जून 1940 – फ्रांज रडाकर ने मेडागास्कर को यहूदी मातृभूमि बनाने की योजना का प्रस्ताव दिया, यह विचार 19वीं शताब्दी के पत्रकार थियोडोर हर्जल द्वारा पहली बार माना गया.

3 जून 1943 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की.

3 जून 1947 – ब्रिटिश राज में भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान किया था.

3 जून 1950 – फ्रांसीसी अन्नपूर्णा अभियान के हर्जोग और लेशेनल 8,000 मीटर की चोटी के शिखर तक पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही बने.

3 जून 1959 – सिंगापुर को सेल्फ गर्वनिंग स्टेट घोषित किया गया.

3 जून 1962- एयर फ्रांस का एक निजी विमान ” बोइंग 707” पैरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया.

3 जून 1972 – देश के पहले आधुनिक युद्धक पोत नीलगिरी को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जलावतरित किया.

3 जून 1980 – स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी में एक विस्फोटक विस्फोट हुआ.

3 जून 1985 – भारत सरकार ने पांच दिन का कार्य दिवस सप्ताह शुरू किया.

3 जून 1989 – चीन सरकार ने सात सप्ताह के व्यवसाय के बाद तियानानमेन स्क्वायर से प्रदर्शनकारियों को मजबूर करने के लिए सैनिक भेज दिए थे.

3 जून 1994 – भारत सहायता क्लब का नया नाम ‘भारत सहायता मंच’ किया गया.

3 जून 1999 – यूगोस्लाविया द्वारा कोसोवो शांति योजना को मंजूरी.

3 जून 1999 – मिस्र के राष्ट्रपति हुश्नी मोबारक लगातार चौथी बार राष्ट्रपति चुने गये.

3 जून 2004 – केन फ़ोर्ड नासा के अंतरिक्ष खोज पैनल के नेतृत्वकर्ता बने.

3 जून 2005 – फ्रांस ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन दुहराया.

3 जून 2008 – तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने उपचुनाव में क़रारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

3 जून 2008 – केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर रिफंड को दी गई मंज़ूरी वापस ली.

3 जून 2008 – जापानी प्रयोगशाला के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का डिस्कवरी यान 2008 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.

3 जून 2012 – एलिजाबेथ द्वितीय की डायमंड जयंती के लिए पेजेंट थम्स नदी पर हुआ.

 

3 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

3 जून 1844 – आधुनिक हिन्दी साहित्य के शीर्ष निर्माताओं में से एक बालकृष्ण भट्ट का जन्म.

3 जून 1867 – भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनेता, समाज सुधारक, न्यायविद और लेखक हरविलास शारदा का जन्म.

3 जून 1895 – मैसूर (कर्नाटक) के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और राजनीयक के. एम. का जन्म.

3 जून 1924 – भारतीय राजनीति़ज्ञ एम करुणानिधि का जन्म.

3 जून 1929 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ, गुजरात के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल का जन्म.

3 जून 1930 – भारतीय राजनीति़ज्ञ जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म.

3 जून 1941 – भारत की प्रसिद्ध महिला न्यायधीश रही रूमा पाल का जन्म.

3 जून 1943 – फिल्म संगीतकार इल्लयाराजा का जन्म.

3 जून 1962 – भारतीय अभिनेत्री सारिका ठाकुर का जन्म.

 

3 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

3 जून 1901 – ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले कवि जी शंकर कुरूप का निधन.

3 जून‘1994 – ‘श्वेत क्रान्ति’ के जनक माने जानेवाले त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेल का निधन.

3 जून 1976 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, डेनमार्क के सामाजिक डेमोक्रेट्स के नेता विगगो कैंपमैन का निधन.

3 जून 1974 – बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण बल्लभ सहाय का निधन.

3 जून 1999 – हावरक्राफ़्ट विमानों के अविष्कारक क्रिसटोफ़र काकरैल का निधन.

3 जून 2011 – हरियाणा के कुशल राजनीतिज्ञ तथा तीन बार के मुख्यमंत्री रहे भजन लाल का निधन.

3 जून 2014 – पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन.

3 जून 2016 – पूर्व अमेरिकी पेशेवर बॉक्सर मुहम्मद अली का निधन.

 

3 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व साइकिल दिवस

भजनलाल बिश्नोई स्मृति दिवस

कृष्ण बल्लभ सहाय स्मृति दिवस

 

अंतिम शब्द

3 June History in Hindi : 3 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 3 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “3 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 3 जून का इतिहास, 3 जून  विश्व का इतिहास, 3 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 3 जून, 3 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 3 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 June ka Itihas, 3 June history in hindi, 3 June day, 3 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *