“22 May History in Hindi – 22 मई का इतिहास” आज से पहले 22 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 22 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“22 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 22 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 22 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 22 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 22 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 22 May History in Hindi‘ यानी 22 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 22 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
22 मई का इतिहास (22 May History in Hindi)
आज से पहले 22 मई के दिन यानी 22 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
22 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 22 मई 1420 – ऑस्ट्रिया और सीरिया से यहूदियों को निकाला गया.
➡ 22 मई 1540 – शेरशाह ने मुगल साम्राज्य को अपने हाथों में लिया.
➡ 22 मई 1545 – एक विस्फोट में शेर शाह सूरी की मौत.
➡ 22 मई 1570 – थियेट्रम आर्बिस टेर्राम नाम से पहला एटलस प्रकाशित हुआ, इसमें कुल 70 नक्शे थे.
➡ 22 मई 1712 – सम्राट कैरेल छठी को हंगरी के राजा का ताज पहनाया गया.
➡ 22 मई 1735 – जॉर्ज हेडली ने “ट्रेड विंड” का पहली व्याख्या प्रकाशित की.
➡ 22 मई 1746 – रूस और ऑस्ट्रिया सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर.
➡ 22 मई 1762 – स्वीडन और प्रशिया ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किये.
➡ 22 मई 1805 – गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने एक आदेश के तहत दिल्ली के मुग़ल बादशाह के लिए एक स्थायी प्रावधान की व्यवस्था की.
➡ 22 मई 1841 – गुरिआ में विद्रोह: जॉर्जिया प्रांत गुरिया ने रूसी साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह आरम्भ किया.
➡ 22 मई 1843 – 700-1000 प्रवासियों के साथ पहली वैगन ट्रेन स्वतंत्रता ओरेगन को मिसौरी भेजा गया.
➡ 22 मई 1855 – विक्टोरिया के प्रांत को न्यूसाउथ वेल्स से प्रशासनिक रूप से अलग किया गया.
➡ 22 मई 1892 – डॉक्टर वाशिंगटन शेफ़्फ़िल्ड ने टूथपेस्ट के लिए ट्यूब का आविष्कार किया था.
➡ 22 मई 1900 – एसोसिएटेड प्रेस का गठन न्यूयॉर्क शहर में एक गैर-लाभकारी समाचार सहकारी के रूप में किया गया.
➡ 22 मई 1906 – राइट बंधुओं ने अपने फ्लाइंग मशीन के लिए अमेरिका से पेटेंट पाया.
➡ 22 मई 1915 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इटली ने आस्ट्रिया, हंगरी तथा जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 22 मई 1915 – 20 वीं शताब्दी के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में माउंट सेंट हेलेन्स के विस्फोट के अलावा एक शक्तिशाली बल के साथ लासेन पीक एकमात्र ज्वालामुखी फटा.
➡ 22 मई 1915 – स्कॉटलैंड के ग्रेटना ग्रीन के पास क्विंटिनशिल रेल आपदा में तीन ट्रेनें टकराई, जिसमें 227 लोग मारे गए और 246 घायल हुए थे.
➡ 22 मई 1933 – विश्व व्यापार दिवस पहली बार मनाया गया.
➡ 22 मई 1936 – लार्ड ब्रेबॉर्न ने मुंबई में ब्रेबॉर्न स्टेडियम की नींव रखी, यह देश का पहला स्टेडियम था.
➡ 22 मई 1939 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी और इटली के बीच स्टील की संधि पर हस्ताक्षर.
➡ 22 मई 1943 – ब्रिटिश कमांडो ने एक ऑपरेशन फ़ैरियर में मैग्जेट के युगोस्लावियन द्वीप पर छापे मारे.
➡ 22 मई 1947 – ट्रूमन दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें अमेरिका ने शित युद्ध में तुर्की और युनान की सहायता के लिए 400 मिलियन डालर का प्रावधान किया था.
➡ 22 मई 1960 – चिली के दक्षिणी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 5,700 लोगों की मौत हो गई और इससे समुद्र में उठी उग्र लहरों ने सुदूर प्रशांत इलाकों जैसे जापान और हवाई तक में तबाही मचाई.
➡ 22 मई 1963 – भारत के पहले ग्लाइडर रोहिणी ने उड़ान भरी.
➡ 22 मई 1971 – अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन एक सप्ताह की यात्रा पर सोवियत संघ की राजधानी मॉस्को पहुंचे.
➡ 22 मई 1972 – पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र.
➡ 22 मई 1977 – बेनिन ने संविधान को अंगीकार किया.
➡ 22 मई 1984 – बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
➡ 22 मई 1988 – भारत ने स्वदेश में ही विकसित अन्तरमहाद्वीपीय बालिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि का सफल परीक्षण किया.
➡ 22 मई 1990 – उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का अभ्युदय.
➡ 22 मई 1992 – बोस्निया, स्लोवेनिया तथा क्रोएशिया सं.रा. संघ के सदस्य बने.
➡ 22 मई 1996- माइकल कैमडेसस तीसरी बार अगले पांच वर्षों तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रबंध निदेशक चुने गये.
➡ 22 मई 2001 – दलाई लामा ने तिब्बत की आज़ादी की मांग छोड़ी.
➡ 22 मई 2002 – नेपाल में संसद भंग.
➡ 22 मई 2003 – अल्जीरिया में आये विनाशकारी भूकम्प में हजारों से भी अधिक लोग मारे गये.
➡ 22 मई 2007 – गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन को नार्वे का अबेल पुरस्कार प्रदान किया गया.
➡ 22 मई 2008 – संयुक्त राष्ट्र संघ की 47 सदस्यीय मानवाधिकार समिति में पाकिस्तान को शामिल किया गया.
➡ 22 मई 2009 – भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह मू ह्यून ने अपने घर के नजदीक पहाडिय़ों से छलांग लगाकर आत्महत्या की.
➡ 22 मई 2010 – मध्य इराक के खालेस शहर के बाजार में हुए कार बम धमाके में 23 लोग मारे गए और 55 घायल हो गए.
➡ 22 मई 2012 – जापान में टोक्यो स्काईट्री टावर को खोला गया.
22 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 22 मई 1859 – स्कॉटिश लेखक और भौतिकशास्त्री सर ऑर्थर कोनन डॉयल का जन्म.
➡ 22 मई 1772 – प्रसिद्ध समाज सुधारक राजाराम मोहन राय का जन्म.
➡ 22 मई 1774 – धार्मिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में सबसे अग्रणी राजा राममोहन राय का जन्म.
➡ 22 मई 1922 – अमेरिकी टेलीविजन निर्माता क्वीन मार्टिन का जन्म.
➡ 22 मई 1925 – हिंदी और रूसी साहित्य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक मदन लाल मधु का जन्म.
➡ 22 मई 1959 – महबूबा मुफ़्ती, जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री का जन्म.
➡ 22 मई 1987 – टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का जन्म.
22 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 22 मई 1545 – भारत में ‘सूर साम्राज्य’ का संस्थापक और महान् योद्धा शेरशाह सूरी का निधन.
➡ 22 मई 1991 – भारत के प्रारम्भिक कम्युनिस्ट नेताओं में से एक श्रीपाद अमृत डांगे का निधन.
➡ 22 मई 2011 – 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चन्द्र पाण्डे का निधन.
➡ 22 मई 2012 – मेघालय के भूतपूर्व आठवें मुख्यमंत्री एफ़. ए. खोंगलाम का निधन.
22 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व जैव विविधता दिवस
अंतिम शब्द
22 May History in Hindi : 22 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 22 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “22 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
People also search: 22 मई का इतिहास, 22 मई विश्व का इतिहास, 22 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 22 मई, 22 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 22 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 22 May ka Itihas, 22 May history in hindi, 22 May day, 22 May historical events.