• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...

PM Kisan Yojana Ki 14वीं Kist Kab Aayegi यहां देखे

27/02/2023 by Tricks King 10 Comments

Join Telegram Channel

PM Kisan Yojana Ki 14वीं Kist Kab Aayegi. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त कब तक आएगी. PM Kisan का पैसा कब आएगा. PM Kisan योजना की 14वीं किस्त कब आएगी.

PM Kisan Yojana Ki Kist Kab Aayegi
PM Kisan Yojana Ki Kist Kab Aayegi

PM Kisan 14th Installment Kab Aayegi

किसानों को खेती के लिए सीधे बैंक खाते में पैसा देने वाली योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सरकार की अब तक की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है. इसे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नाम से जाना जाता है. ये योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, जो सरकार की सबसे अच्छी और महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में दिए जाते हैं. यह योजना किसान परिवारों के लिए वित्तीय सहायता के रूप में है. किसानो के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अब तक की सबसे अच्छी योजना है और यह योजना देश के किसानों के लिए वरदान बनकर सामने आई है.

इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है, जो पूरे 2000 रुपये की होती है. इस तरह एक साल में तीन किश्तें जारी की जाती हैं और उसका पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है.

जानकारी के अनुसार इस योजना में अब तक 14 करोड़ किसानों के डेटा का सत्यापन किया जा चुका है और किसानों को दो-दो हजार रुपये की 13 किश्तें भी मिल चुकी हैं. अब किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है.

 

PM Kisan Yojana Ki 14th Kist Kab Aayegi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बता दूं कि अगर किसी ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है तो वह 31 अगस्त से पहले अपना ई-केवाईसी करा लें, अगर कोई ई-केवाईसी नहीं करता है तो उसे 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, 25 मई 2023 से 25 जून 2023 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त आ सकती है, इसलिए जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करा लें.

सरकार ने अब तक कई ऐसे लोगों के बैंक खाते में पैसे डाले है, जो इस योजना के पात्र नहीं थे. इसलिए अब eKYC के माध्यम से यह सरकार का एक सुधारात्मक कदम है. अब सरकार केवल उन्हीं किसानों के खाते में पैसा डालेगी, जो इस योजना के लिए पात्र हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां के लगभग 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं और उनकी आजीविका भी कृषि के माध्यम से चल रही है. किसानो के वजह से ही अन्य लोगों को अनाज मिल रहा है, लेकिन आज के समय में भारत के किसानों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. यदि किसानों को खेती से लाभ दिलाने के लिए दीर्घकालिक उपायों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो, देश की स्थिति भयावह हो सकती है.

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का शुभारंभ किया है. यह योजना 1 दिसंबर 2018 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी. यह योजना गरीब किसान परिवारों के साथ-साथ सभी छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए शुरू की गई है.

इस योजना के तहत गरीब किसानों को सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में आर्थिक मदद के रूप में दिए जा रहे हैं और यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. अब तक किसानों को दो-दो हजार रुपये की 13 किस्तें दी जा चुकी हैं. जल्द ही 14वीं किस्त भी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

 

PM Kisan की किस्त मिलने की तिथि

  • 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 9वीं किस्त 9 अगस्त 2021 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 8वीं किस्त 14 मई 2021 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 7वीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 6वीं किस्त 09 अगस्त 2020 को किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • 5वीं किस्त … किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • चौथी किस्त … किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • तीसरी किस्त … किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • दूसरी क़िस्त … किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.
  • पहली किस्त … किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है.

 

कौन कौन ले सकते है PM Kisan Yojana का लाभ?

  • इस योजना का लाभ केवल भारत के निवासी ही ले सकते है. भारत में रहने वाले चाहे किसी भी राज्य के किसान क्यों न हो, सभी को इसका लाभ मिलेगा.
  • जिसके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की खेती है, उन्ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • जिन जिन किसानों का 1 फरवरी 2019 तक जमीनी रिकॉर्ड में नाम होगा, वहीं इस योजना के लाभार्थी होंगे.

 

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जमीन का 7/12
  • आधार कार्ड
  • राष्ट्रीयकृत बैंक का जनधन खाता क्रमांक

 

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना आवेदन कैसे करे?

  1. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आपको अपने नजदीकी CSC Centre पर जाकर आवेदन करना होगा.
  2. वहां आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज लेकर आवेदन करने के लिए कहना होगा.
  3. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका पंजीकरण और आवेदन किया जाएगा.
  4. आवेदन के बाद आपका आवेदन Verification लिए आपके ब्लॉक में भेजा जाएगा.
  5. ब्लॉक में वेरीफाई होने के बाद आपका आवेदन जिला कल्याण विभाग को भेज दिया जाएगा.
  6. उसके बाद राज्य सरकार इसको Verify करेगी और अंत में केंद्र सरकार के पास आपका आवेदन Online verification के लिए पहुच जायेगा.
  7. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हर तीन महीने के बाद आपके बैंक खाते में 2000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे.

 

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए कोई शुल्क नहीं है.
  • प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
  • अब यहां Farmer Corner के निचे में New farmer registration के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आधार नंबर Submit करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी, उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, आपको एक रसीद मिलेगी, आपको इसे संभाल कर रखना है.

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • अब वहां आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.
  • जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे और Get Data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी.
  • इसमें आपको कितनी किश्तें मिली, इसकी सारी जानकारी उस लिस्ट में उपलब्ध होती है.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की नयी अपडेट

  1. किसान सम्मान निधि योजना का नया अपडेट यह है, कि अब सभी किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य है.
  2. अगर आप इस योजना के तहत eKYC नहीं कराते हैं, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
  3. eKYC करने के लिए आपको अपने नजदीकी कैफे में जाकर eKYC करवाना होगा, आप चाहें तो इसे स्वयं कर सकते हैं.

 

किसान eKYC कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के Farmers Corner के विकल्प में ekyc के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है.
  • ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर verified करना हैं.
  • यदि आपका ओटीपी verified है, तो आपका eKYC पूरा हो जाएगा.

 

कौन से श्रेणी के किसानो को लाभ नहीं मिल पायेंगा?

  • सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी तथा पेंशन लागु व्यक्ति जिनका मासिक वेतन 10,000 रूपए से ज्यादा है ये योजना उनके लिए लागू नहीं है.
  • किसान वकील, डॉक्टर, चार्टड अकाउंटेंट, इंजीनियर और अन्य.
  • नगर परिषद, नगर पंचायत और जिल्हा परिषद के अध्यक्ष हो अथवा रह चुके हो.
  • मंत्रालय में मंत्री के पद पर हो.
  • यदि आपने पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान किया है तो आप पात्र नहीं हैं.

 

अंतिम शब्द (Last word)

दोस्तों हमने यहां पर “PM Kisan योजना की 14वीं किस्त कब आएगी” के संबधित सभी आवश्यक जानकारी दी है. आशा है कि हमारा यह लेख आपको उपयोगी लगा होगा. यदि हां तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे ताकि इस योजना की जानकारी सभी को प्राप्त हो सके.

इसके अलावा अगर इस लेख से संबधित आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे.

 

यह भी जरुर पढ़े
  • जिला उद्योग केंद्र योजना से लोन कैसे ले
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन कैसे ले
  • मुद्रा लोन योजना से लोन कैसे ले
  • PMEGP योजना से लोन कैसे ले
  • रोजगार लोन योजना से लोन कैसे ले
  • स्टैंड अप इंडिया लोन योजना से लोन कैसे ले
  • इलाज के लिए पैसे नहीं है तो मिलेगा लोन
  • पढाई के लिए मिलेगा इस योजना के तहत
  • अर्जेंट लोन पाना चाहते है तो इसे पढ़े
  • भारत में कितने प्रकार के लोन दिए जाते है

People also ask: pm kisan kist update, pm kisan kist kab aayegi, pm kisan kist date, pm kisan ki agli kist, pm kisan ki next kist kab aayegi, pm kisan ki nayi kist kab aaegi, new kist.

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: Government Service Tagged With: pm kisan kist update, PM Kisan Yojana Ki Kist Kab Aayegi, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कब तक आएगी

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Comments

  1. Surendra Sukla says

    27/05/2022 at 12:03 PM

    Thanks pm kisan ki kist kab tak milegi is bare me jankari dene ke liye. thanks again.

    Reply
  2. Ashok Rawat says

    27/05/2022 at 12:05 PM

    Mujhe bhi abhi tak pm kisan ki ye wali kist nahi mili hai.

    Reply
    • Tricks King says

      27/05/2022 at 12:06 PM

      Krupya kuch din wait kare.

      Reply
  3. Mayank Tambe says

    28/05/2022 at 11:52 AM

    pm kisan yojana ki kist kab aaegi, sir is post ko regular updat karte rahiye. thanks yah post likhne ke liye

    Reply
    • Tricks King says

      28/05/2022 at 11:53 AM

      Ji ha, ye post regular update hogi.

      Reply
  4. Ritesh Tidke says

    28/05/2022 at 11:56 AM

    pm kisan ki kist kab kab aati hai, ye batane ke liye thanks

    Reply
  5. Amit says

    07/09/2022 at 5:53 AM

    Sir meri abhi 11kist nahi aayi hai plese help

    Reply
    • Tricks King says

      08/09/2022 at 2:20 PM

      शायद आपका eKYC नहीं हुआ होगा, इसलिए आपको PM किसान की 11वीं क़िस्त नहीं मिली.

      Reply
  6. Madhukar Narayan Rao says

    27/09/2022 at 1:32 AM

    PM kisan ka paisa nahi mila 11 kist ka, kya kare

    Reply
    • Tricks King says

      27/09/2022 at 1:35 AM

      यदि आपने अब तक eKYC नहीं किया है तो करा लीजिये. यह पैसा नहीं मिलने का कारण हो सकता है.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved