21 May History in Hindi – 21 मई का इतिहास” आज से पहले 21 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 21 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

21 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 21 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 21 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 21 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 21 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 21 May History in Hindi‘ यानी 21 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 21 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

21 मई का इतिहास (21 May History in Hindi)

आज से पहले 21 मई के दिन यानी 21 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

21 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ

21 मई 1216 – फ्रांस के प्रिंस लुइस ने इंग्लैंड में प्रवेश किया.

21 मई 1502 – पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने दक्षिण अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना द्वीप की खोज की.

21 मई 1819 – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर पहली बार साइकिल देखी गई, इसे स्विफ्ट वॉकर कहा जाता था.

21 मई 1840 – न्यूजीलैंड ब्रिटिश कॉलनी का हिस्सा बना.

21 मई 1851 – दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में गुलामी प्रथा समाप्त हुई.

21 मई 1881 – यूएस नेशन लॉन टेनिस एसोसिएशन की स्थापना हुई.

21 मई 1904 – पैरिस में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की स्थापना.

21 मई 1908 – पहली हॉरर फिल्म शिकागो में मनाया गया.

21 मई 1917 – 1917 की ग्रेट अटलांटा की आग में $ 5.5 मिलियन नुकसान हुआ, जिसमें 300000 एकड़, 2000 घर, व्यवसाय और चर्च शामिल थे.

21 मई 1918 – अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने महिलाओं को मतदान की अनुमति दी.

21 मई 1924 – शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों रिचर्ड लोब और नातान लियोपोल्ड ने एक 14 वर्षीय बॉबी फ्रैंक्स की हत्या कर दी.

21 मई 1927 – अमेरिका के एक पायलट चार्ल्स लिंडनबर्ग ने एक छोटे से विमान से न्यूयॉर्क से पैरिस के बीच बिना रूके पहली अटलांटिक पार उड़ान भरी.

21 मई 1934 – ओस्कोलोसा, आयोवा, संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सभी नागरिकों को फिंगरप्रिंट करने वाली पहली नगर पालिका बन गई.

21 मई 1935 – क्वेटा शहर (अब पाकिस्तान में) भूकंप में बुरी तरह तबाह 30 हजार से अधिक लोगों की मौत.

21 मई 1939 – कनाडा के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन ओटावा, ओन्टारियो, कनाडा में किंग जॉर्ज VI और क्वीन एलिजाबेथ द्वारा किया गया.

21 मई 1961 – दक्षिण अफ्रीका के अलाबामा के मोंटगुमरी शहर में श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच टकराव.

21 मई 1970 – USSR ने न्यूक्लियर टेस्ट किया.

21 मई 1981 – पियरे मोरो फ़्रांस के प्रधानमंत्री की नियुक्त हुई.

21 मई 1981 – इतालवी सरकार ने प्रचारक ड्यू की सदस्यता सूची जारी की.

21 मई 1994 – दक्षिणी यमन द्वारा उत्तरी यमन से अलग होने की घोषणा की.

21 मई 1996 – प्रसिद्ध शीतल पेय कम्पनी पेप्सी ने विश्व में पहली बार अंतरिक्ष में विज्ञापन फ़िल्म बनाने की घोषणा की.

21 मई 1998 – 32 वर्षों तक लगातार इंडोनेशिया पर शासन करने वाले राष्ट्रपति सुहार्तों का त्यागपत्र.

21 मई 2002 – बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एच. एम. इरशाद को 6 महीने कारावास की सज़ा.

21 मई 2003 – विश्व के 190 से भी अधिक देशों ने तम्बाकू के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय संधि को जिनेवा में मंजूरी.

21 मई 2006 – श्रीनगर में कांग्रेस की रैली पर हमला.

21 मई 2008 – भारतीय स्टेट बैंक ने कृषि क़र्ज पर रोक लगाने सम्बन्धी अपने सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से वापस किया.

21 मई 2010 – दुबई से मंगलौर आ रहे एयर इंडिया के विमान IX-182 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 166 में से 158 यात्री मारे गए.

21 मई 2010 – दार्जिलिंग में अखिल भारतीय गोरखा लीग के अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या कर दी गई.

 

21 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

21 मई 1857 – प्रसिद्ध विधिवेत्ता और सार्वजनिक कार्यकर्ता सर सुंदर लाल का जन्म.

21 मई 1922 – अमेरिकी न्यायाधीश जेम्स लोपेज वाटसन का जन्म.

21 मई 1930 – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर का जन्म.

21 मई 1931 – भारत के प्रसिद्ध व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी का जन्म.

21 मई 1960 – भारतीय अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथ नायर का जन्म.

21 मई 1971 – मशहूर निर्देशक, स्क्रिप्ट लेखक आदित्य चोपड़ा का जन्म.

 

21 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

21 मई 1991 – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के पुत्र, और भारत के नौवें प्रधान मंत्री राजीव गांधी का निधन.

21 मई 1979 – गाँधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज का निधन.

 

21 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

आतंकवाद विरोध/बलिदान दिवस (राजीव गांधी की पुण्य तिथि)

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

अंतिम शब्द

21 May History in Hindi : 21 मई  का इतिहास  इस लेख में हमने 21 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “21 मई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 21 मई का इतिहास, 21 मई  विश्व का इतिहास, 21 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 21 मई, 21 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 21 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 21 May ka Itihas, 21 May history in hindi, 21 May day, 21 May historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *