2 June History in Hindi – 2 जून का इतिहास” आज से पहले 2 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 2 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

2 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 2 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 2 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 2 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 2 June History in Hindi‘ यानी 2 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

2 जून का इतिहास ( 2 June  History in Hindi)

आज से पहले 2 जून के दिन यानी 2 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

2 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

2 जून 1746 – रूस और ऑस्ट्रिया ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये.

2 जून 1780 – कैथोलिक विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में पार्लियामेंट पर हमला कर दिया.

2 जून 1851 – अमेरिका में पहली बार मैने प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया.

2 जून 1896 – गुगलिएलमो मार्कोनी ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई 1897 को स्वीकार कर लिया गया.

2 जून 1908 – सर अरबिंदो को माणिकटोला बम कांड में गिरफ्तार किया गया.

2 जून 1909 – एलफ्रेड डेकिन लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए.

2 जून 1910 – रोल्स-रॉयस लिमिटेड के सह-संस्थापक चार्ल्स रोल्स, विमान द्वारा अंग्रेजी चैनल के एक गैर-स्टॉप डबल क्रॉसिंग बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गए.

2 जून 1919 – अराजकतावादियों ने एक साथ आठ अलग-अलग अमेरिकी शहरों में बम बंद कर दिए.

2 जून 1924 – अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने भारतीय नागरिकता अधिनियम 1924 पर हस्ताक्षर कर उसे कानूनी रूप प्रदान किया.

2 जून 1947 – लार्ड लुई माउंटबेटन ने भारत के विभाजन की घोषणा की.

2 जून 1953 – ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की ताजपोशी हुई.

2 जून 1966 – अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चांद पर अंतरिक्षयान उतारा.

2 जून 1974 – माली ने अपना संविधान अपनाया.

2 जून 1979 – पोप का ओहदा संभालने के बाद पोप जॉन पॉल द्वितीय पहली बार अपनी मातृभूमि पोलैंड लौटे, यह किसी भी सर्वोच्च रोमन कैथोलिक धर्म गुरू की पहली पोलैंड यात्रा थी.

2 जून 1996 – उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युद्धास्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना.

2 जून 1999 – दक्षिण एवं उत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता पर सहमति,

2 जून 1999 – भूटान में टी.वी. प्रसारण की शुरुआत हुई.

2 जून 2000 – पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत द्वारा नवाज शरीफ़ के आजीवन कारावास को मृत्युदंड में बदलने संबंधी याचिका मंजूर.

2 जून 2000 – मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में स्थित विश्व की सबसे ऊँची इमारत पेट्रोनास ट्रिवन टावर्स दर्शकों के लिए खुला.

2 जून 2003 – म्यांमार की जनतांत्रिक नेता आन सांग सूची की गिरफ़्तारी के बाद देश की सभी शिक्षण संस्थाएँ बन्द.

2 जून 2004 – आस्ट्रेलियाई मॉडल जेनिफ़र हॉकिन्स मिस यूनिवर्स बनीं.

2 जून 2005 – भारत, रूस और चीन का ब्लादीवोस्तोक सम्मेलन समाप्त.

2 जून 2006 – अमेरिका ने दाऊद इब्राहीम तथा उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाया.

2 जून 2008 – मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने इस्तीफ़ा दिया.

2 जून 2011 – ई-कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण से यूरोप में 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और 1600 से अधिक लोग बीमार हो गए.

2 जून 2011 – भारत सरकार ने शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपडियों से मुक्ति दिलाने और गरीबों को अपने घर का सपना पूरा कराने में सहायता के लिए राजीव गांधी आवास योजना के पहले चरण को मंजूरी दी गई.

2 जून 2011 – मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को अरब क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के आरोप में उम्रकैद की सजा 2012 में सुनाई गई.

2 जून 2014 – तेलंगाना भारत का 29 राज्य बना.

 

2 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

2 जून 1930 – भारतीय जनता पार्टी’ के नेता और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का जन्म.

2 जून 1943 – भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार तथा गायक इलैयाराजा का जन्म.

2 जून 1951 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अनंत गीते का जन्म.

2 जून 1955 – भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशकों में से एक मणिरत्नम का जन्म.

2 जून 1955 – भारतीय उपक्रमी, नौकरशाह, नेता और प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कम्पनी ‘इन्फ़ोसिस’ के सह-संस्थापक सदस्यों में से एक नन्दन नीलेकणी का जन्म.

2 जून 1980 – तीरंदाज़ महिला खिलाड़ी डोला बनर्जी का जन्म.

2 जून 1987 – बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म.

 

2 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

2 जून 1978 – पद्मभूषण’ से सम्मनित भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्राण कृष्ण पारिजा का निधन.

2 जून 1984 – भारतीय राजनीतिज्ञ एवं ब्रिटिश भारत उड़ीसा प्रान्त के मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास का निधन.

2 जून 1988 – भारतीय निर्माता, निर्देशक अभिनेता राज कपूर का निधन.

2 जून 2004 – 42 यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त करने वाले श्रीकांत जिचकर का निधन.

2 जून 2008 – फ़ैशन गुरु इवेसां लॉरेन का निधन.

 

2 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय वर्कर्स दिवस

तेलंगाना दिवस (भारत)

 

अंतिम शब्द

2 June History in Hindi : 2 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 2 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “2 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 2 जून का इतिहास, 2 जून  विश्व का इतिहास, 2 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 2 जून, 2 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 2 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 June ka Itihas, 2 June history in hindi, 2 June day, 2 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *