“17 June History in Hindi – 17 जून का इतिहास” आज से पहले 17 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 17 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“17 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 17 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 17 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 17 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 17 June History in Hindi यानी 17 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 17 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
17 जून का इतिहास (17 June History in Hindi)
आज से पहले 17 जून के दिन यानी 17 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
17 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 17 जून 1397 – डेनमार्क, स्वीडन और नार्वे के बीच कल्मार संघ की स्थापना हुई.
➡ 17 जून 1429 – डोफिन की फ्रांस के राजा के रुप में ताजपोशी की गई.
➡ 17 जून 1549 – बेल्जियम के घेंट क्षेत्र से यहूदियों को निष्कासित कर दिया गया.
➡ 17 जून 1609 – नीदरलैंड, इंग्लैंड और फ्रांस ने 12 वर्षों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
➡ 17 जून 1712 – इंग्लैंड, पुर्तगाल और फ्रांस ने युद्वविराम संधि पर हस्ताक्षर किए.
➡ 17 जून 1756 – नवाब सिराजउद्दौला ने 50 हजार सैनिकाें के साथ कलकत्ता (अब कोलकाता) पर आक्रमण किया.
➡ 17 जून 1775 – बंकर हिल के युद्ध में ब्रिटिश सेना ने अमेरिका की महाद्वीपीय सेना को हराया.
➡ 17 जून 1799 – नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया.
➡ 17 जून 1885 – फ्रांस का तोहफा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पर पहुंचा.
➡ 17 जून 1898 – अमेरिका में नेवी हॉस्पिटल कॉर्प की स्थापना की गई.
➡ 17 जून 1901 – कॉलेज बोर्ड ने अपना पहला मानकीकृत परीक्षण एसएटी के अग्रदूत को पेश किया.
➡ 17 जून 1917 – महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में अपना निवास बनाया.
➡ 17 जून 1917 – जॉर्ज पंचम ने परिवार का उपनाम बदलकर विंडसर कर दिया.
➡ 17 जून 1929 – सोवियत संघ ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त किए.
➡ 17 जून 1938 – जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 17 जून 1930 – अमेरिकी राष्ट्रपति हरबर्ट हूवर ने स्मूट-हॉली टैरिफ अधिनियम कानून में हस्ताक्षर किए.
➡ 17 जून 1944 – आइसलैंड को डेनमार्क से स्वतंत्रता मिली.
➡ 17 जून 1944 – जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में समर्पण किया.
➡ 17 जून 1950 – मिस्त्र, लेबनान, सीरिया और सऊदी अरब ने सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.
➡ 17 जून 1963 – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बाइबिल के आवश्यक पठन पर पाबंदी लगाई.
➡ 17 जून 1967 – चीन ‘हाइड्रोजन बम’ से संपन्न दुनिया का चौथा देश बना.
➡ 17 जून 1970 – शिकागो में पहली बार किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ.
➡ 17 जून 1974 – ब्रिटेन की संसद में एक बम धमाके में 11 लोग घायल हुए.
➡ 17 जून 1974 – लंदन टॉवर में हुए बम धमाके से 41 लोग घायल हो गए.
➡ 17 जून 1981 – मिस्र के काहिरा में मुस्लिमों और इसाईयों के बीच संघर्ष में 14 लोग मारे गये.
➡ 17 जून 1994 – शिकागो में फीफा विश्वकप फुटबाल की शुरुआत हुई.
➡ 17 जून 1994 – उत्तरी कोरिया अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपने देश में बने रहने देने को सहमत.
➡ 17 जून 1999 – विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच टाई रहा, ग्रुप चरण में रन रेट बेहतर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा.
➡ 17 जून 1999 – लेकेव जुमा द. अफ़्रीका के उपराष्ट्रपति नियुक्त, कारगिल में चल रहे युद्ध के मद्देनजर आई.एस.आई. द्वारा कारगिल जेहाद फ़ंड की स्थापना हुई.
➡ 17 जून 2001 – नेपाल शाही परिवार हत्या प्रकरण में डॉक्टर ने कहा कि दीपेन्द्र के ख़ून में शराब का अंश नहीं था.
➡ 17 जून 2002 – कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पुन: खोला गया.
➡ 17 जून 2003 – फ़्रांस में 165 ईरानी आतंकवादी गिरफ़्तार.
➡ 17 जून 2004 – मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले.
➡ 17 जून 2008 – देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेज़स’ का बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
➡ 17 जून 2012 – सायना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनीं.
➡ 17 जून 2012 – मिस्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव हुए.
➡ 17 जून 2012 – चीन का शनचो 9 अंतरिक्ष यान 2012 में प्रक्षेपित किए जाने के बाद निश्चित कक्षा में पहुचने में सफल रहा.
➡ 17 जून 2012 – तालिबान ने अपने अंग्रेजी वेवसाइट ‘वायस ऑफ जेहाद’ पर प्रकाशित आलेख में भारत की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान की धरती का उसके खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
➡ 17 जून 2015 – अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के एक चर्च में हुए बंदूकधारी ने नौ लोगों की हत्या की.
➡ 17 जून 2017 – केंद्रीय पुर्तगाल के जंगल की आग की एक श्रृंखला में कम से कम 64 लोग मारे गए और 204 अन्य घायल हुए.
17 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 जून 1980 – सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स का जन्म.
➡ 17 जून 1981 – हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री अमृता राव का जन्म.
➡ 17 जून 1887 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू का जन्म.
➡ 17 जून 1903 – असम के प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा फ़िल्म निर्माता ज्योति प्रसाद अग्रवाल का जन्म.
➡ 17 जून 1942 – उत्तराखंड के राजनीतिज्ञ तथा वहाँ के दूसरे मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का जन्म.
➡ 17 जून 1945 – भारत के भूतपूर्व लोक सभा महासचिव पी. डी. टी. आचार्य का जन्म.
➡ 17 जून 1970 – हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और अभिनेता निशिकांत कामत का जन्म.
➡ 17 जून 1973 – भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म.
17 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 जून 1631 – आसफ़ ख़ाँ की पुत्री, जिसका निकाह मुग़ल सम्राट ‘ख़ुर्रम’ (शाहजहाँ) से हुआ, उस मुमताज़ महल का निधन.
➡ 17 जून 1674 – राजमाता जीजाबाई का निधन.
➡ 17 जून 1895 – प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गणेश आगरकर का निधन.
➡ 17 जून 1862 – भारत के पहले वाइसराय और कुशल राजनीतिज्ञ लॉर्ड कैनिंग का निधन.
➡ 17 जून 1928 – स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी एवं साहित्यकार गोपबंधु दास का निधन.
➡ 17 जून 1965 – प्रसिद्ध अभिनेता मोतीलाल का निधन.
17 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ सूखा व मरुस्थलीकरण नियंत्रण दिवस
➡ आइसलैंड स्वतंत्रता दिवस
अंतिम शब्द
17 June History in Hindi : 17 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 17 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “17 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
People also search: 17 जून का इतिहास, 17 जून विश्व का इतिहास, 17 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 17 जून, 17 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 17 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 June ka Itihas, 17 June history in hindi, 17 June day, 17 June historical events.
Leave a Reply