“16 June History in Hindi – 16 जून का इतिहास” आज से पहले 16 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 16 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“16 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 16 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 16 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 16 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 16 June History in Hindi यानी 16 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 16 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
16 जून का इतिहास (16 June History in Hindi)
आज से पहले 16 जून के दिन यानी 16 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
16 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 16 जून 1606 – जहाँगीर के शासनकाल में गुरु अर्जुन देव को लाहौर (पाकिस्तान) में भयंकर यातना देकर मार डाला गया.
➡ 16 जून 1746 – ऑस्ट्रिया और सर्दीनिया ने स्पेनिश और फ्रांसीसी सेना को हराया.
➡ 16 जून 1779 – स्पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया.
➡ 16 जून 1815 – नेपोलियन ने नीदरलैंड में लिग्नी की लड़ाई में प्रूसिया को पराजित किया.
➡ 16 जून 1822 – डेनमार्क वेसी ने दक्षिण कैरोलिना में दास विद्रोह का नेतृत्व किया.
➡ 16 जून 1824 – ग्रेट ब्रिटेन में जानवरों की क्रूरता की रोकथाम के लिए रॉयल सोसाइटी की स्थापना की गई.
➡ 16 जून 1858 – प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई.
➡ 16 जून 1881 – ऑस्ट्रिया और हंगरी ने सर्बिया के साथ सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए.
➡ 16 जून 1890 – अमेरिका में दूसरा मैडिसन स्क्वाॅयर गार्डन खोला गया.
➡ 16 जून 1891 – जॉन अबॉट कनाडा के तीसरे प्रधानमंत्री बनाये गए.
➡ 16 जून 1903 – नॉर्वे के रोल्ड अमंडसेन ने कनाडा के द्वीपों को पार अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग की खोज की, इस रास्ते को नॉर्थवेस्ट पैसेज कहते हैं.
➡ 16 जून 1903 – फोर्ट मोटर कंपनी चालू हुई.
➡ 16 जून 1904 – यूजीन श्यूमन ने फिनलैंड के गवर्नर जनरल निकोले बॉब्रीकोव की हत्या कर दी.
➡ 16 जून 1911 – IBM कंपनी की स्थापना न्यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था.
➡ 16 जून 1923 – साइबेरिया में याकुट विद्रोह और रूसी नागरिक युद्ध समाप्त हो गया.
➡ 16 जून 1924 – चीन में वमपोआ सैन्य अकादमी की स्थापना हुई.
➡ 16 जून 1924 – इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 30 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड ने मैच पारी और 18 रन से जीता था.
➡ 16 जून 1925 – सोवियत संघ, आर्टेक का सबसे प्रसिद्ध युवा पायनियर शिविर स्थापित किया गया.
➡ 16 जून 1930 – सोवर्नकॉम यूएसएसआर में डिक्री समय स्थापित किया.
➡ 16 जून 1933 – राष्ट्रीय औद्योगिक वसूली अधिनियम पारित किया गया.
➡ 16 जून 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: मार्शल हेनरी फिलिप पेटेन विची फ्रांस (शेफ डी ल’एट फ्रांसीसी) के चीफ ऑफ चीफ बन गए थे.
➡ 16 जून 1940 – लिथुआनिया में एक कम्युनिस्ट सरकार स्थापित की गई.
➡ 16 जून 1944 – 14 साल की उम्र में जॉर्ज जूनियस स्टिनी जूनियर 20वीं शताब्दी में संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया था.
➡ 16 जून 1958 – इम्रे नागी, पाल मालेटर और 1956 के हंगेरियन विद्रोह के अन्य नेताओं को निष्पादित किया गया.
➡ 16 जून 1963 – 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला थीं.
➡ 16 जून 1972 – कनाडा में सबसे बड़ी सिंगल साइट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन चर्चिल फॉल्स जनरेटिंग स्टेशन पर किया गया था.
➡ 16 जून 1976 – दक्षिण अफ्रिका के टोएटा में दस हजार काले स्कूली छात्रों ने अपनी खराब गुणवत्ता वाली शिक्षा के खिलाफ तथा अपनी भाषा में बात करने के अधिकार के लिए लगभग आधा मील लंबा प्रदर्शन किया. इसमें सौ से अधिक छात्रों को गोली मार दी गई तथा हजार से अधीक घायल हो गए.
➡ 16 जून 1977 – ओरेकल कॉर्पोरेशन को लैरी एलिसन, बॉब माइनर और एड ओट्स द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेटरीज (एसडीएल) के रूप में रेडवुड शोरेस, कैलिफ़ोर्निया में स्थापित किया गया.
➡ 16 जून 1979 – मुस्लिम ब्रदरहुड ने सीरिया में 62 शेखों को मौत के घाट उतारा.
➡ 16 जून 1983 – छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.
➡ 16 जून ‘1992 – डायना-ए ट्रू स्टोरी’ के नाम से प्रकाशित किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की.
➡ 16 जून 1997 – अल्जीरिया में हुए नरसंहार में 50 लोगों की मृत्यु हो गई.
➡ 16 जून 1999 – थांबो म्बेकी दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति चुने गए.
➡ 16 जून 2001 – अमेरिकी राष्ट्रपति बुश की पांच दिवसीय यूरोप यात्रा रूस में समाप्त, पुतिन ने अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का विरोध किया.
➡ 16 जून 2006 – नेपाल में माओवादी अंतरिम सरकार में शामिल होने पर सहमत.
➡ 16 जून 2007 – सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं.
➡ 16 जून 2007 – एड्स पर जागरूकता फैलाने के लिए शिल्पा को सिल्वर स्टार अवार्ड से नवाजा गया.
➡ 16 जून 2008 – उत्तर प्रदेश राज्य वित्त मंत्रालयों का एक पैनल पेट्रोलियम ईधनों पर बिक्रीकर में कटौती पर सहमत हुआ.
➡ 16 जून 2008 – मशहूर शायर वसीम बरेलवी को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया.
➡ 16 जून 2008 – विश्व में इस्पात बनाने की सबसे बड़ी कम्पनी आर्सेलर मित्तल ने अमेरिकी कम्पनी बंभू स्टील का अधिग्रहण किया.
➡ 16 जून 2008 – प्रमुख माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ़ प्रचंड को नेपाल में शान्ति के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान डॉक्टर दिली रमण रेगमी राष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया गया.
➡ 16 जून 2008 – कैलिफोर्निया में समलैंगिक जोड़े को शादी करने का लाइसेंस दिया गया.
➡ 16 जून 2010 – भूटान तंबाकू पर बैन लगाने वाला पहला देश बना.
➡ 16 जून 2012 – चीन ने स्पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया.
➡ 16 जून 2012 – यूनाइटेट स्टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपना मिशन पूरा कर पृथ्वी पर वापस लौटा.
➡ 16 जून 2012 – इराक की राजधानी बगदाद में कार बम विस्फोट में 32 लोग मारे गए.
➡ 16 जून 2012 – बहुराष्ट्रीय शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने म्यांमार में 60 वर्षों के बाद कारोबार शुरू किया.
➡ 16 जून 2012 – महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में बस के खाई में गिरने से 30 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुये.
➡ 16 जून 2013 – इराक में हुये सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 20 लोग मारे गये.
16 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 जून 1910 – स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल सी. एम. पुनाचा का जन्म.
➡ 16 जून 1918 – स्वतंत्रता सेनानी तथा दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश का जन्म.
➡ 16 जून 1920 – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल महमूद अली ख़ाँ का जन्म.
➡ 16 जून 1920 – हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमन्त कुमार का जन्म.
➡ 16 जून 1920 – मेक्सिको के राष्ट्रपति जोस लोपेज़ पोरेटील्लो का जन्म.
➡ 16 जून 1920 – हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमन्त कुमार का जन्म.
➡ 16 जून 1931 – भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा का जन्म.
➡ 16 जून 1950 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्म.
➡ 16 जून 1956 – प्रसिद्ध साहित्यकार सुरेश कांत का जन्म.
16 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 16 जून 1925 – महान् स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास का निधन.
➡ 16 जून 1944 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जिन्हें ‘रसायन विज्ञान का जनक’ माना जाता है, उस प्रफुल्ल चंद्र राय का निधन.
➡ 16 जून 1999 – राजस्थान के भूतपूर्व दूसरे मुख्यमंत्री सी. एस. वेंकटाचार का निधन.
➡ 16 जून 2015 – भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक चार्ल्स कोरिया का निधन.
16 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अफ़्रीकी शिशु दिवस
➡ दक्षिण अफ्रिका युवा दिवस
➡ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस
➡ अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस
अंतिम शब्द
16 June History in Hindi : 16 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 16 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “16 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
People also search: 16 जून का इतिहास, 16 जून विश्व का इतिहास, 16 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 16 जून, 16 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 16 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 June ka Itihas, 16 June history in hindi, 16 June day, 16 June historical events.