“13 June History in Hindi – 13 जून का इतिहास” आज से पहले 13 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 13 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“13 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 13 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 13 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 13 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 13 June History in Hindi यानी 13 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 13 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
13 जून का इतिहास (13 June History in Hindi)
आज से पहले 13 जून के दिन यानी 13 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
13 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 13 जून 1290 – लंबे समय से अफगानिस्तान में बसे खिलजी कबीले ने 1320 तक शासन किया.
➡ 13 जून 1420 – जलालुद्दीन फ़िरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा.
➡ 13 जून 1625 – ब्रिटेन के राजा हेनरी प्रथम ने फ्रांस की राजकुमारी हिनरीती से विवाह किया था.
➡ 13 जून 1707 – फ़ेरेंस रकोक्ज़ी द्वितीय ने हंगरी को स्वतंत्र घोषित किया.
➡ 13 जून 1721 – इंग्लैंड ने मैड्रिड के साथ संधिपत्र पर हस्ताक्षर किया.
➡ 13 जून 1727 – स्पेन ने पेरिस से आर्थिक संधि पर हस्ताक्षर किये.
➡ 13 जून 1731 – स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना.
➡ 13 जून 1753 – ऑस्ट्रिया, ग्रेट ब्रिटेन और मोडेना ने गुप्त सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किये.
➡ 13 जून 1757 – सिराजुद्दौला से युद्ध के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी के राॅबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद के लिए कूच किया.
➡ 13 जून 1774 – ब्रिटिस अमेरिका के उपनिवेश रोड आयरलैंड ने दास प्रथा पर प्रतिबंध लगाया.
➡ 13 जून 1886 – कनाडा के वैंकूवर शहर में आग लगने के कारण लगभग 1,000 इमारत जलकर खाक हुयी.
➡ 13 जून 1888 – अमेरिकी कांग्रेस ने श्रम विभाग का गठन किया.
➡ 13 जून 1917 – एविएटर चार्ल्स लिंडबर्ग को न्यूयॉर्क शहर में 5 वें एवेन्यू के नीचे एक टिकर टेप परेड प्राप्त हुआ था.
➡ 13 जून 1920 – संयुक्त राज्य अमेरिका के डाक विभाग के नियम के अनुसार बच्चों का पार्सल पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा.
➡ 13 जून 1927 – अमेरिका में पहली बार स्टेचू आफ लिबर्टी के दाहिने हाथ से अमेरिकी ध्वज प्रदर्शित किया गया.
➡ 13 जून 1932 – इंग्लैंड और फ्रांस ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किया.
➡ 13 जून 1940 – जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओ डायर की हत्या कर उस हत्याकांड का बदला लेने वाले भारतीय ऊधमसिंह को लंदन में फाँसी दे दी गई.
➡ 13 जून 1943 – स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने पनडुब्बी के द्वारा जर्मनी से टोक्यो की यात्रा शुरू की.
➡ 13 जून 1944 – नाजी जर्मनी ने V-1 बमों से हमला शुरू किया.
➡ 13 जून 1951 – संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों ने प्योंगयांग उत्तर कोरिया पर कब्जा कर लिया.
➡ 13 जून 1956 – 72 वर्षों तक अपने नियंत्रण में रखने के बाद ब्रिटेन ने स्वेज नहर का नियंत्रण मिस्र को सौंपा.
➡ 13 जून 1956 – अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (आईसीपीओ) का गठन किया गया.
➡ 13 जून 1960 – राजकुमार नरोत्तम सिंह आलोक कंबोडिया के राष्ट्रपति बने.
➡ 13 जून 1963 – न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज ने चांदी के वायदा अनुबंधों का कारोबार शुरु किया.
➡ 13 जून 1966 – संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट ने मिरांडा बनाम एरिजोना में नियम पास किया था कि पुलिस को उनसे पूछताछ से पहले अपने अधिकारों के संदिग्धों को सूचित करना होगा.
➡ 13 जून 1967 – अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने सॉलिसिटर जनरल थर्गूड मार्शल को यू.एस. सुप्रीम कोर्ट पर पहला काला न्याय बनने के लिए नामांकित किया था.
➡ 13 जून 1976 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोवियत संघ की इजराइल पर प्रस्ताव लाकर वोटिंग करवाने की मांग खारिज कर दी.
➡ 13 जून 1978 – इजरायल के सुरक्षा बल लेबनान से हटे.
➡ 13 जून 1982 – फीफा विश्व कप स्पेन में शुरू किया गया.
➡ 13 जून 1991 – यू.एस. ओपन में एक दर्शक बिजली से मरा.
➡ 13 जून 1993 – किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
➡ 13 जून 1995 – फ्रांस ने घोषणा की कि वे दक्षिण प्रशांत में आठ और परमाणु परीक्षण करेगा.
➡ 13 जून 1997 – दिल्ली के उपहार सिनेमाघऱ में आग लगने से 59 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गए.
➡ 13 जून 2000 – पहले अंतर-कोरिया शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति किम जुंग प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल से मिले.
➡ 13 जून 2001 – नेपाल शाही परिवार हत्याकांड में दीपेन्द्र की प्रेमिका देवयानी का जांच आयोग के समक्ष गवाही से इन्कार.
➡ 13 जून 2002 – के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल समझौते की समय सीमा समाप्त.
➡ 13 जून 2003 – डेनियल अखमितोव कजाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
➡ 13 जून 2004 – लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में राष्ट्रपति जोसेफ़ कबीला के ख़िलाफ़ तख्ता पलट का प्रयास विफल.
➡ 13 जून 2004 – ईराक के विदेश उपमंत्री बासम सालिह कुन्बा की हत्या.
➡ 13 जून 2005 – ईरान 2009 के अन्त से 25 वर्षों के लिए भारत को तरल प्राकृतिक गैस का निर्यात करने पर सहमत.
➡ 13 जून 2005 – पॉप गायक माइकल जैक्सन को 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में बरी कर दिया गया था.
➡ 13 जून 2006 – नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया.
➡ 13 जून 2008 – टेलिकॉम मलेशिया (टीम) ने आइडिया सेलुलर कम्पनी की 15% हिस्सेदारी ख़रीदी.
➡ 13 जून 2008 – चीन और ताइवान ने विमान सेवा शुरू करने के सम्बन्ध में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
➡ 13 जून 2019 – भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला, विमान में सवार सभी 13 लोग शहीद हुए.
➡ 13 जून 2019 – प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष को अंग्रेजी में भारतीय साहित्य के संवर्धन में उनके योगदान के लिए 54 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
13 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 जून 1879 – क्रांतिकारी गणेश दामोदर सावरकर का जन्म.
➡ 13 जून 1909 – केरल के पालाघाट में ईएमएस नंबूदरीपाद का जन्म.
➡ 13 जून 1923 – हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का जन्म.
➡ 13 जून 1944 – संयुक्त राष्ट्र संघ के आठवें महासचिव बान की मून का जन्म.
➡ 13 जून 1964 – पियुष गोयल, रेल मंत्री, भारत सरकार, राजनीतिज्ञ का जन्म.
➡ 13 जून 1965 – क्रिकेटर मनिंदर सिंह का जन्म.
➡ 13 जून 1970 – न्यूजीलैंड के क्रिकेटर क्रिस केयर्न्स का जन्म.
➡ 13 जून 1992 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री दिशा पटानी का जन्म.
13 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 13 जून 1719 – मुग़ल बादशाह रफ़ीउद्दाराजात दसवाँ का निधन.
➡ 13 जून 1969 – भारतीय पत्रकार, निर्देशक, और निर्माता प्रल्हाद केशव का निधन.
➡ 13 जून 1999 – भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों में से एक मेजर मनोज तलवार का निधन.
➡ 13 जून 2008 – तीसरे सप्तक की एकमात्र कवयित्री कीर्ति चौधरी का निधन.
➡ 13 जून 2012 – प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मेहदी हसन का निधन.
➡ 13 जून 2016 – भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का निधन.
➡ 13 जून 2020 – उत्तराखंड के लोकगायक हीरा सिंह राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन.
➡ 13 जून 2020 – विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) की पूर्व महानिदेशक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुरिंदर कौर का निधन.
➡ 13 जून 2020 – भारत के सबसे पुराने प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का निधन.
13 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ खोजकर्ता दिवस हंगरी
➡ महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती
➡ महाराज श्री छत्रसाल जयन्ती
➡ मेजर मनोज तलवार शहीदी दिवस
➡ अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म ( रंगहीनता ) जागरूकता दिवस
अंतिम शब्द
13 June History in Hindi : 13 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 13 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “13 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
- 18 मई का इतिहास
- 17 मई का इतिहास
- 16 मई का इतिहास
- 15 मई का इतिहास
- 14 मई का इतिहास
- 13 मई का इतिहास
People also search: 13 जून का इतिहास, 13 जून विश्व का इतिहास, 13 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 13 जून, 13 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 13 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 13 June ka Itihas, 13 June history in hindi, 13 June day, 13 June historical events.