1 June History in Hindi – 1 जून का इतिहास” आज से पहले 1 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 1 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

1 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 1 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 1 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 1 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 1 June History in Hindi‘ यानी 1 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

1 जून का इतिहास ( 1 June  History in Hindi)

आज से पहले 1 जून के दिन यानी 1 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

1 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

1 जून 1670 – इंग्लैंड के महाराज किंग्स चार्ल्स द्वितीय और फ्रांस के राजा किंग लुइस 14वें ने डच विरोधी गोपनीय संधि पर हस्ताक्षर किये.

1 जून 1746 – फ्रांसीसी सेना ने एंटवर्प पर कब्जा किया.

1 जून 1819 – गाल में सेरामपुर कॉलेज की स्थापना की गयी.

1 जून 1835 – कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू हुआ.

1 जून 1874 – ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग कर दिया गया.

1 जून 1880 – पहली पे-फोन सेवा शुरू की गयी.

1 जून 1913 – ग्रीक-सर्बियाई संधि गठबंधन पर हस्ताक्षर किए गए.

1 जून 1916 – जर्मनी की सेना ने वर्दुन के फोर्ट वॉक्स पर हमला किया.

1 जून 1916 – लुई ब्रांडेस संयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त पहला यहूदी.

1 जून 1922 – रॉयल अलस्टा पुलीस की आधिकारिक तौर पर स्थापना की गई.

1 जून 1927 – अमेरिका और कनाडा के बीच शांति संबंध बहाल हुये.

1 जून 1929 – लैटिन अमेरिका के कम्युनिस्ट पार्टियों का पहला सम्मेलन ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया.

1 जून 1930 – भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन बॉम्बे वीटी से पुणे के बीच चली.

1 जून 1941 – ब्रिटिश सेना ने इराक की राजधानी बगदाद पर कब्जा कर लिया.

1 जून 1948 – इजरायल और अरब देश संघर्ष विराम पर राजी हुये.

1 जून 1965 – जापान के फुकुओका क्षेत्र में कोयला खदान में विस्फोट होने से लगभग 250 लोगों की मौत.

1 जून 1969 – कनाडा में रेडियो और टीवी पर तम्बाकू उत्पाद और उनसे संबंधित विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया.

1 जून 1970 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैरॉल्ड विल्सन के ऊपर एक चुनावी सभा के बाहर अंडा फेंका गया.

1 जून 1979 – रोडेशिया में 90 साल बाद अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का अंत हुआ था और घोषणा हुई थी कि अब देश को जिम्बाब्वे के नाम से जाना जाएगा.

1 जून 1980 – केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) टेलीविजन नेटवर्क का पहली बार प्रसारण शुरू हुआ.

1 जून 1992 – भारत एवं इजरायल के बीच हवाई समझौता हुआ.

1 जून 1993 – ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जोर्ग सेरानो को सेना ने सत्ता से बेदखल कर दिया.

1 जून 1996 – एचडी देवेगौड़ा भारत के 11वें प्रधानमंत्री बने.

1 जून 1999 – मध्य चीन के ह्यूबी प्रान्त में 770-256 ईसा पूर्व के तीन सौ प्राचीन क़ब्रों की खोज.

1 जून 1999 – हवाई विश्वविद्यालय (सं.रा. अमेरिका) में नर चूहे का प्रतिरूप विकसित.

1 जून 2001 – नेपाल के शाही परिवार की नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह सहित पत्नी व अन्य परिवारों की नृशंस हत्या, हत्या के बाद युवराज दीपेन्द्र द्वारा भी आत्महत्या का प्रयास.

1 जून 2001 – दक्षिण अफ़्रीका का सत्य मित्र आयोग समाप्त.

1 जून 2004 – इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता गाजी मशाल अजीज अल यावर ईराक के नये राष्ट्रपति बने.

1 जून 2005 – अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट की 15वीं बार सफल चढ़ाई की.

1 जून 2006 – चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त के शांगीपन गांव में आदि मानव का पदचिह्न मिला.

1 जून 2006 – ईरान ने परमाणु शोध कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ किसी प्रकार के समझौते से पूरी तरह इन्कार करते हुए कहा कि वह वार्ता को तैयार है, लेकिन परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना उसे मंजूर नहीं.

1 जून 2006 – ब्रिटेन के शिक्षाविदों ने इस्रायली विश्वविद्यालयों के बहिष्कार का निर्णय लिया.

1 जून 2007 – ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया.

1 जून 2008 – अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बराक ओबामा ने शिकागो के ट्रीनिटी यूनाइटेड चर्च की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया.

1 जून 2010 – मध्य अमेरिका में ग्वाटेमाला में प्रशांत महासागर से आए उष्णकटिबंधीय तूफान अगाथा के कारण 150 लोगों की मृत्यु हो गई.

1 जून 2014 – नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में हुए ब्‍लास्‍ट में 40 लोगों की जान चली गई.

 

1 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

1 जून 1922 – स्वीडिश संगीतकार पोवेल रेमल का जन्म.

1 जून 1929 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री नर्गिस का जन्म.

1 जून 1938 – कवि एवं लेखक बलदेव वंशी का जन्म.

1 जून 1955 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ सुरेश अंगदी का जन्म.

1 जून 1958 – भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ियों में से एक अशोक कुमार का जन्म.

1 जून 1972 – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ मनसुख मंडाविया का जन्म.

1 जून 1975 – भारत की प्रसिद्ध भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी का जन्म.

1 जून 1991 – भारतीय महिला क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ का जन्म.

 

1 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

1 जून 1969 – पंजाब, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल विलियम मैल्कम हेली का निधन.

1 जून 1996 – भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का निधन.

1 जून 2010 – नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक एवं महात्मा गांधी पर कई किताबें लिख चुके इतिहासकार बाल राम नंदा का निधन.

1 जून 1987 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक ख़्वाजा अहमद अब्बास का निधन.

1 जून 2001 – नेपाल के राजा और दक्षिण एशियाई नेता वीरेन्द्र वीर विक्रम शाह का निधन.

 

1 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस

विश्व दुग्ध दिवस

 

अंतिम शब्द

1 June History in Hindi : 1 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 1 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “1 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 1 जून का इतिहास, 1 जून  विश्व का इतिहास, 1 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 1 जून, 1 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 1 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 June ka Itihas, 1 June history in hindi, 1 June day, 1 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *