आईआईटी क्या है (IIT Kya Hai), व्हाट इस आईआईटी (What is IIT), आईआईटी की पूरी जानकारी हिंदी में (Complete information of I I T in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आईआईटी क्या है? (What is IIT) आईआईटी की पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों, एबलट्रिक्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है| आज हम इस आर्टिकल लेख में एक महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं| इस आर्टिकल का टॉपिक है.. आईआईटी क्या है? (What is IIT), आईआईटी की पूरी जानकारी हिंदी में (Complete information of IIT, in Hindi) चलिए अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है, आईआईटी से जुड़ी जानकारी.
IIT Full Form: Indian Institute of Technology: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी| जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहा जाता है| इस संस्थान में स्नातक स्तर पर इंजीनियरिंग का अध्ययन किया जाता है|
आईआईटी की स्थापना कब हुई?
सन 1946 को जोगेंद्र सिंह नें भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना के लिए एक समिति का गठन कर इसकी सिफारिश की थी| इसके बाद इन सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए, पहला आईआईटी संस्थान सन 1950 में कलकत्ता के पास स्थित खड़गपुर में स्थापित किया गया था| उसके बाद धीरे धीरे देश कई संस्थान खुलने लगे| आपको बता दें कि, सन 2018 तक कुल 23 संस्थान खुल गए है| ये संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गये “राष्ट्रीय महत्व के संस्थान” हैं|
भारत में आईआईटी के कॉलेज (IIT colleges in India)
1. Indian Institute of Technology, Kharagpur
2. Indian Institute of Technology, Mumbai
3. Indian Institute of Technology, Kanpur
4. Indian Institute of Technology, Madras
5. Indian Institute of Technology, Delhi
6. Indian Institute of Technology, Guwahati
7. Indian Institute of Technology, Roorkee
8. Indian Institute of Technology, Ropar
9. Indian Institute of Technology, Bhubaneswar
10. Indian Institute of Technology, Gandhinagar
11. Indian Institute of Technology, Hyderabad
12. Indian Institute of Technology, Jodhpur
13. Indian Institute of Technology, Patna
14. Indian Institute of Technology, Indore
15. Indian Institute of Technology, Mandi
16. Indian Institute of Technology, Varanasi
17. Indian Institute of Technology, Palakkad
18. Indian Institute of Technology, Tirupati
19. Indian Institute of Technology, Dhanbad
20. Indian Institute of Technology, Bhilai
21. Indian Institute of Technology, Goa
22. Indian Institute of Technology, Jammu
23. Indian Institute of Technology, Dharwad
आईआईटी में प्रवेश पाना आसान नहीं है
इस संस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है| हमारे देश में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए IIT संस्थान को सर्वश्रेष्ठ संस्थान माना जाता है| इस संस्थान से इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी भी आसानी से मिल जाती है| लेकिन इसमें एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है| IIT संस्थान में एडमिशन पाने के लिए लाखों छात्र हर साल कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उनमें से कुछ चुनिन्दा छात्र ही इसमें एडमिशन कर पाते हैं|
आपको बता दें कि, IIT अर्थात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारत की प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है| जिसकी भारत में कुल 23 संस्थान है| जिसमें एडमिशन IIT परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद होता है| IIT परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है, यह स्नातक के लिए होती है| इस परीक्षा को बहुत ही कठिन परीक्षाओं में से एक समझिये, क्योंकि हर साल लगभग 12 से 15 लाख छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं और उनमें से केवल दस हजार छात्र चुने जाते हैं|
अधिकांश छात्रों की पसंद है आई आई टी
अगर आप इंजीनियरिंग में अपना भविष्य तलाश रहे हैं तो आपका भविष्य IIT से चमक सकता है| अधिकतर छात्र जो इंजीनियर बनना चाहते हैं, उन छात्रों की पहली प्राथमिकता होती है कि वे देश के किसी भी IIT संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री लें| क्योंकि आईआईटी का एजुकेशन सबसे अच्छा एजुकेशन माना जाता है|
युवाओं में यह संस्थान सबसे लोकप्रिय है, उनका मानना है कि, आईआईटी का एजुकेशन बहुत अच्छा होता है, आईआईटी द्वारा अच्छे इंजीनियर्स बनाये जाते है| यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को किसी बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल जाती है और उन्हें लाखो-करोडो का पैकेज मिलता है|
कई युवाओं के अनुसार, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अर्थात आईआईटी में पढ़ना काफी सम्मानजनक माना जाता है| उन्हें लगता है कि उनके माता पिता भी किसी दुसरे को बड़े ही गर्व के साथ बता सकते है कि, मेरा बेटा आईआईटी पढ़ रहा है| खैर, ऐसी सोच सभी युवाओं की नहीं होती है, हर किसी की अपनी एक अलग सोच होती है|
आईआईटी की तैयारी कैसे करे? बिना कोचिंग आईआईटी के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे? जाने यहां
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, यदि आपको “आईआईटी क्या है, व्हाट इस आईआईटी“ यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
संबंधित लेख:
- जानिये सेबी और ईडी के बारे में
- मांगलिक दोष क्या है ?
- बीई / बीटेक क्या है ?
- पॉलिटेक्निक क्या है ?
- आईआईटी जेईई क्या है ?
- एसईओ (SEO) क्या है ?
ये लेख भी जरुर पढ़े:
Tags: आईआईटी क्या है? (IIT Kya Hai) व्हाट इस आईआईटी (What is IIT) आईआईटी की पूरी जानकारी हिंदी में (Complete information of I I T in Hindi)
IIT kya hai ye achche se samjhake batane ke liye dhanywad.
Thanks Chirag ji..
IIT ka tayari kaise kare
IIT की तैयारी कैसे करे? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.