IIT ki taiyari kaise kare Jane Hindi Me, How to prepare for IIT in Hindi, आईआईटी की तैयारी कैसे करे, आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे.
आईआईटी की तैयारी कैसे करे (IIT ki taiyari kaise kare? in Hindi)
दोस्तों, पिछले आर्टिकल में हमने बताया था कि आईआईटी क्या है? आईआईटी की स्थापना कब हुई? क्यों अधिकांश छात्र आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते है? एवं आईआईटी की पूरी जानकारी. यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढा है तो आप यहां क्लिक करके वह आर्टिकल पढ़ सकते है.
आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे कि, आईआईटी में प्रवेश हेतु आईआईटी की तैयारी कैसे करे? (IIT ki taiyari kaise kare) बिना कोचिंग घर बैठे आईआईटी की तैयारी कैसे करे? यह आर्टिकल प्रकाशित करने का उद्देश्य जो छात्र आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते है उनकी मदद करना है, उन्हें गाइड करना है. उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल कई छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा.
यह भी पढ़े:
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जिसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है और इसे शार्ट में आईआईटी कहा जाता है. आप सभी तो जानते ही होंगे कि, यह संस्थान इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए अधिकांश माता-पिता अपने बच्चो को आईआईटी में पढाना चाहते है और उन्हें एक सफल और अच्छा इंजीनियर बनाना चाहते है.
इंजीनियरिंग करनेवाले अधिकतर छात्र भी आईआईटी में पढना पसंद करते है क्योंकि वो जानते है कि, आईआईटी द्वारा अच्छे अच्छे इंजीनियर्स बनाये जाते है और उन्हें जल्द ही किसी बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी भी मिल जाती है.
आईआईटी में प्रवेश पाना आसान नही है (Getting into IIT is not easy)
बता दें कि आईआईटी में प्रवेश पाना आसान काम नहीं है, आईआईटी में प्रवेश के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसकी वजह प्रतियोगिता है. जानकारी के अनुसार, हर साल लगभग 12 से 15 लाख छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं और उनमें से केवल दस हजार छात्र ही प्रवेश हेतु चुने जाते हैं. अब आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि आपको आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ेगा.
आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए हर साल आईआईटी परीक्षा आयोजित की जाती है यह स्नातक के लिए होती है, यह परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिससे के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
आईआईटी में प्रवेश के लिए शैक्षिक पात्रता (Educational Qualification)
बता दें कि आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है, तभी उम्मीदवार आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए पात्र हो सकते हैं.
कैसे मिलता है आईआईटी में प्रवेश? (How to get admission in IIT)
आई आई टी की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें पहला चरण “जेईई मेन्स” का और दूसरा “जेईई एडवांस्ड” का होता है. आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को पहले “जेईई मेन्स” के लिए आवेदन करना होता है. जो उम्मीदवार “जेईई मेन्स” में उतीर्ण होते है, उन्हें ही “जेईई एडवांस्ड” देने का अवसर मिलता है और जो उम्मीदवार “जेईई एडवांस्ड” में उतीर्ण होते है, उन्हें ही आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है. जिसके बाद वे ग्रेजुएट लेवल की पढाई कर सकते है. आईआईटी जेईई की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
आइये अब आगे जानते है, आईआईटी की तैयारी कैसे करे (IIT ki taiyari kaise kare) इस बारे में, आईआईटी में प्रवेश हेतु आईआईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? इस बारे में.
आईआईटी की तैयारी कैसे करे (IIT ki taiyari kaise kare? in Hindi)
किसी परीक्षा की तैयारी के लिए उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानना बहुत जरुरी है, यदि आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम की जानकारी नहीं होगी तो आप किसी भी परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पायेंगे. इसलिए किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानना बहुत जरुरी है. तो, आइए आईआईटी की तैयारी शुरू करने से पहले हम भी आइआइटी प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानते है, ताकि हम परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें.
आईआईटी परीक्षा पाठ्यक्रम (IIT Exam Syllabus)
- भौतिकी (Physics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- गणित (Mathematics)
अगर आप आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते है, तो आपकी भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित इन विषयों में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. क्योंकि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में इन विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए हर एक विषय की तैयारी आपको अच्छी तरह से करनी चाहिए, बता दें कि इन विषयों की तैयारी आपको 11 वी, 12 वीं कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए, इससे आपको इन विषयों को समजने में आसानी होगी और आप आईआईटी प्रवेश परीक्षा तैयारी अच्छी तरह से कर पायेंगे.
परीक्षा पैटर्न को समझें (Understand the exam
परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होना जितनी जरूरी है, उतनी ही परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना भी जरूरी है. आप परीक्षा के पिछले पेपर या मॉडल पेपर से परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जब आप परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से अवगत हो जाते हैं तब आप परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. आइए अब आगे जानते हैं कि, आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करें? इससे जुड़ी जानकारी.
आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करें? (Preparing for IIT entrance exam)
अगर आप आईआईटी में प्रवेश पाना चाहते है तो आपको 10 वी कक्षा पास करने के बाद यानी 11 वी कक्षा से ही इसकी प्लानिंग करनी चाहिए. जैसे कि ऊपर हमने आपको बताया कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, यदि आप 11 वी कक्षा से ही इन विषयों की मन लगाकर पढाई करते है तो इन विषयों में आपकी अच्छी पकड़ हो जायेगी.
उसके बाद आपको पिछले परीक्षा के पेपर और मॉडल पेपर प्राप्त करने होंगे और उनके प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना होगा. यह प्रैक्टिस आप जितनी ज्यादा करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा. आपको पिछली परीक्षाओं के अधिक से अधिक प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर प्राप्त करने होंगे और उन्हें हल करना होगा. आप जितने अधिक प्रश्न पत्र हल करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा. यकीनन, आपको कोचिंग लगाने जरुरत नहीं पड़ेगी.
ध्यान रहे, आईआईटी की मेन और एडवांस परीक्षा में केवल अच्छे अंक प्राप्त करके ही आप आईआईटी में प्रवेश पा सकते है, अन्यथा नहीं. क्योंकि इसमें बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हर साल लगभग 12 से 15 लाख छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं और उनमें से केवल 10 हजार छात्र ही प्रवेश हेतु चुने जाते हैं. अब आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि आपको आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए कितनी अच्छी तरह से तैयारी करने की आवश्यकता है.
आईआईटी की तैयारी के लिए टिप्स (Tips for preparing for IITs)
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों में अपनी बेहतरीन पकड़ बनांए क्योंकि परीक्षा में लॉजिकल प्रश्न पूछे जाते है.
- आपको 11 वी कक्षा से ही इन विषयों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
- बता दें कि, आईआईटी प्रवेश परीक्षा में कक्षा 11 वी और 12 वी के पाठ्यकर्मो से ही प्रश्न पूछे जाते है.
- परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के सभी फॉर्मूले पता होना चाहिए.
- परीक्षा की तैयारी के लिए पिछली परीक्षाओं के पेपर और मॉडल पेपर की अधिक से अधिक पढाई करनी चाहिए.
- पुराने सभी प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर्स को बार बार हल करना चाहिए, इसमें आपको टाइम का भी ध्यान रखना होगा.
- आप चाहे तो अपने दोस्तों से परीक्षा के मॉडल पेपर बनवा सकते है, हर रोज एक प्रश्नपत्र हल कर सकते है.
- आप चाहे तो मार्केट से आईआईटी के नोट्स एवं बुक्स खरीदकर उनकी अच्छी तरह से पढाई कर सकते है.
- आईआईटी के न्यूमेरिकल प्रश्न बहुत टफ होते है, उनकी एक सूचि बनाये और उन्हें वन बाय वन हल करे.
- फॉर्मूले को समजकर ही प्रश्नों को हल करे, ताकि आप किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर सकें.
- परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको किसी भी प्रश्न को अनदेखा नहीं करना है, सभी प्रश्नों को हल करना है.
- सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दे, अपनी कमजोरी को पहचाने और उसे दुरुस्त करें, रिसर्च करते रहे.
- आप चाहे तो कोचिंग भी लगा सकते है, जिसमें आपको एडवांस जानकारी मिलेगी, बहुत से छात्र कोचिंग लगाते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, आईआईटी की तैयारी कैसे करे? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि IIT ki taiyari kaise kare? in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- IAS के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट
- कलेक्टर बनने की तैयारी कैसे करे
- बैंक नौकरी की तैयारी कैसे करे
- आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे
- वायुसेना भर्ती की तैयारी कैसे करे
- नेवी भर्ती की तैयारी कैसे करे
- रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करे
- पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करे
- इंटरव्यू के लिए कैसे करे तैयारी
- बीडीओ परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Tags: आईआईटी की तैयारी कैसे करे (IIT ki taiyari kaise kare? in Hindi) आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (How to prepare for IIT) इन हिंदी.
Nivedita Thakur says
IIT ki taiyari kaise kare, iske bare me aapne kafi useful jankari post ki hai, thanks you.
Nivedita Thakur says
IIT exam ki taiyari kaise kare, iske bare me aapne kafi useful jankari post ki hai, thanks you.
Tricks King says
Thank you for visiting our website.
Kailash Shinde says
IIT entrance exam ki taiyari karna chahta hu. abhi 10th me hu. kya karu?
Tricks King says
आप पहले अच्छे अंको के साथ 10 वी पास कर ले, उसके बाद 11 वी क्लास से आप IIT entrance exam की तैयारी के लिए आर्टिकल में बताये गए तीनो विषयों की मन लगाकर पढाई करे.
Dhananjay Tyagi says
IIT Pariksha ki taiyari ke liye aapne jo tips bataye hai. Mujhe kafi useful lage. Please IIT JEE jankari bhi de.
Tricks King says
Click here for more information.
Vardhmaan Gulathi says
IIT me jana chahta hu, IIT karna chahata hu, aapne IIT ki taiyari ke bare me kafi achchi jankari share ki hai. Thanks you sir.
Tricks King says
Thank you too. To come to the website.
Kuwarlal Gajanan says
IIT me admission ke liye kitne paise lagte hai, IIT ki fees kitni hai, IIT ke Free me admission mil sakta hai kya?
Tricks King says
हां, फ्री में, IIT JEE Exam pass करने के बाद एडमिशन मिल जाता है.