आईआईटी जेईई क्या है? (IIT JEE Kya Hai? in Hindi) आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जानकारी, जेईई के लिए पात्रता, (JEE Mains and JEE Advanced) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
आईआईटी जेईई क्या है? (IIT JEE Kya Hai? in Hindi)
अगर आप आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश पाना चाहते है तो आपको आईआईटी जेईई (IIT JEE) से होकर गुजरना होगा. जेईई का फुल फॉर्म है, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination), जिसे हिंदी में “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” के नाम से जाना जाता है और इसे शार्ट में “जेईई” कहा जाता है. आईआईटी जेईई यह एक प्रवेश परीक्षा है जो आईआईटी संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये आयोजित की जाती है. बता दें कि कक्षा 12 वी पास के बाद छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा में उतीर्ण होकर ही आप आईआईटी संस्थानों में एडमिशन पा सकते है, अन्यथा नहीं. बहुत से छात्र, आईआईटी जेईई क्या है (IIT JEE Kya Hai) इससे संबंधित जानकारी इंटरनेट पर खोजते रहते है, उन्ही के मदद हेतु, आईआईटी जेईई क्या है (What is IIT JEE) यह जानकारी प्रकाशित की जा रही है.
आईआईटी जेईई क्या है (IIT JEE Kya Hai Details in Hindi)
बता दें कि आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) का उपयोग स्नातक स्तर पर आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमे उतीर्ण होना बहुत कठिन काम है. फिर भी हर साल 10 हजार से अधिक छात्र इस परीक्षा में उतीर्ण होकर आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश पा लेते है. आईआईटी की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें पहला चरण “जेईई मेन्स” का और दूसरा “जेईई एडवांस्ड” का होता है. आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को पहले “जेईई मेन्स” के लिए आवेदन करना होता है. जो उम्मीदवार “जेईई मेन्स” में उतीर्ण होते है, उन्हें ही “जेईई एडवांस्ड” देने का अवसर मिलता है और जो उम्मीदवार “जेईई एडवांस्ड” में उतीर्ण होते है, उन्हें ही आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है.
जेईई मेन्स परीक्षा पैटर्न (JEE Mains Exam Pattern)
बता दें कि जेईई मेन्स का संचालन एनटीए (NTA) द्वारा एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई के साथ-साथ राज्य सरकारों और निजी संस्थानों द्वारा संचालित अन्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों में किया जाता है. जबकि जेईई एडवांस्ड का संचालन आईआईटी द्वारा देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए किया जाता है.
- जेईई मेन्स (JEE Mains) के 2 पेपर होते है, जिसमे इंटरमीडिएट के आधार पर वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है.
- पेपर वन- में, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
- पेपर टू- में गणित, एप्टीट्यूड और ड्राइंग विषय से प्रश्न पूछे जाते है.
- जेईई मेन्स के दोनों पेपर में, नेगेटिव मार्किंग है, प्रत्येक गलत जवाब के लिए कुछ अंक काटे जाते है.
- दोनों पेपर को हल करने के लिए 3 घटें और 40% विकलांगों को 4 घटें का समय दिया जाता है.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न (JEE Advanced Exam Pattern)
- जेईई एडवांस्ड के 2 पेपर होते है, जिसमे इंटरमीडिएट के आधार पर वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है.
- यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाती है.
- दोनों ही पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से प्रश्न पूछे जाते है.
- पेपर को हल करने के लिए 3 घटें का समय दिया जाता है.
- इसमें भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक गलत जवाब के लिए कुछ अंक काटे जाते है.
- प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होंते है, आपको जो बेस्ट लगे वो भाषा चुन सकते है.
आईआईटी जेईई के लिए शैक्षिक पात्रता (Eligibility for IIT JEE)
बता दें कि आईआईटी जेईई परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होना आवश्यक है, तभी उम्मीदवार आईआईटी जेईई परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं.
आईआईटी की तैयारी कैसे करे? आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे? जाने यहां
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, आईआईटी जेईई क्या है? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि IIT JEE Kya Hai? in Hindi यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- जानिये सेबी और ईडी के बारे में
- मांगलिक दोष क्या है ?
- इसरो क्या है ?
- बीई / बीटेक क्या है ?
- पॉलिटेक्निक क्या है ?
- आईआईटी क्या है ?
- एसईओ (SEO) क्या है ?
Tags: आईआईटी जेईई क्या है? (IIT JEE Kya Hai? in Hindi) आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जानकारी, जेईई के लिए पात्रता, (JEE Mains and JEE Advanced)
Leave a Reply