आरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, RPF ज्वाइन कैसे करे, RPF में कैसे जाए, आरपीएफ में नौकरी कैसे मिलती है, RPF me Job Kaise Paye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको एक ऐसी जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: आरपीएफ क्या है, RPF में नौकरी कैसे प्राप्त करें, RPF कैसे ज्वाइन करे, आरपीएफ में कैसे जाएं, आरपीएफ में जॉब पाने की पूरी जानकारी. RPF me job kaise paye in Hindi.
आरपीएफ क्या है, आरपीएफ में नौकरी कैसे पाए : RPF me Job Kaise Paye in Hindi
RPF Full Form: Railway Protection Force: रेलवे सुरक्षा बल
रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (Railway Protection Force) जिसे हिंदी में हम रेलवे सुरक्षा बल कहते है. यह बल पैरा मिलिट्री फोर्स के रूप में भी जाना जाता है. यह बल भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन होता है. रेलवे सुरक्षा बल का मुख्य कार्य रेल यात्रियों की सुरक्षा, भारतीय रेलवे की संपत्तियों की रक्षा और किसी भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के उपयोग की निगरानी करना है.
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की स्थापना 27 जुलाई 1984 को हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. वर्तमान में इस बल में 175,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर से लेकर डाइरेक्टर जनरल तक कई पद होते है. इस बल का मुखिया डाइरेक्टर जनरल होता है जो कि भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी होता हैं.
आइए अब आगे जानते हैं, आरपीएफ (Railway Protection Force) में नौकरी पाने या आरपीएफ में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसके बारे में. RPF me job kaise paye in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
आरपीएफ के लिए पात्रता – Eligibility for RPF
- जो उम्मीदवार RPF में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत के नागरिक होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार RPF में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार आरपीएफ में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
- आरपीएफ में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है.
- ऊंचाई: महिलाओं के लिए 157 सेमी और पुरुषों के लिए 165 सेमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है.
- छाती का आकार: बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाये 85 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
- आंखों की रोशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह आरपीएफ में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग होती हैं.
आरपीएफ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – RPF Syllabus and Exam Pattern
- General awareness
- Reasoning ability
- Arithmetic
- Quantitative aptitude
- General Studies
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए तथा इसके लिए उम्मीदवारों को NCERT की किताबों का अध्ययन करना चाहिए.
इसके अलावा, आप “आरपीएफ परीक्षा बुक” खरीद सकते हैं और आरपीएफ परीक्षा का अध्ययन कर सकते हैं. यह पुस्तक बाजार और ऑनलाइन स्टोर पे मिल जायेगी. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे.
नोट: इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. इसलिए किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें.
आरपीएफ चयन प्रक्रिया – RPF Selection Process
- Computer Based Test
- Physical Test
- Interview
- Document verification
आरपीएफ में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक टेस्ट, चिकित्सा टेस्ट, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाता है तथा उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है. आरपीएफ में कांस्टेबल कैसे बने जाने यहां
Read More in English: How to get a job in an RPF
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: RPF me Job Kaise Paye, RPF me Kaise Jaye, RPF Join Kaise Kare, RPF Pariksha ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.
Related keyword: आरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, RPF ज्वाइन कैसे करे, RPF में कैसे जाए, आरपीएफ में नौकरी कैसे मिलती है, RPF me Job Kaise Paye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “रेलवे सुरक्षा बल में नौकरी कैसे पाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
रेलवे सुरक्षा बल में नौकरी कैसे पाए, Railway Protection Force Job Kaise Paye.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
RPF me salary police jaise hi hoti hai kya?
जी हाँ..