रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस की जॉब-नौकरी कैसे पाए, रेलवे ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब की जानकारी, रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें, Railway Traffic Apprentice Job Kaise Paye.
नमस्कार दोस्तों, एबलट्रिक्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं, जो आपको बहुत दिलचस्प लगेगा. इस लेख का विषय है: रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस की नौकरी कैसे प्राप्त करें, रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें. Railway Traffic Apprentice Job Kaise Paye in Hindi.
ट्रैफिक अपरेंटिस पोस्ट की जानकारी – Job Profile of Traffic Apprentice
भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्ती की जाती है, जिसमें “ट्रैफिक अपरेंटिस” भी एक पद है. हर साल इस पद पर भी भर्ती होती है. भारतीय रेलवे में इस पद को “टीए” पद के रूप में जाना जाता है. जो रेलवे में ग्रुप सी का पद है.
ट्रैफिक अपरेंटिस की नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे की यातायात परिवहन शाखा में नियुक्त किया जाता है. उन्हें ऐसे बहु-कुशल पर्यवेक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जो रेलवे के विभिन्न परिवहन कार्यों को संभालते हैं.
दो साल के प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें परिवहन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के काम सिखाए जाते हैं. इनमें स्टेशन मास्टर, ट्रेन गार्ड, सेक्शन कंट्रोलर, यार्ड मास्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ये काम शामिल हैं. बाद में उन्हें कुछ कुछ दिनों के लिए इन पदों पर काम करने को मिलता है और उन्हें पदोन्नत भी किया जाता है. आइये अब आगे जानते है, ट्रैफिक अपरेंटिस के पद से पदोन्नति किस तरह होती है, इसके बारे में.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
ट्रैफिक अपरेंटिस पद से पदोन्नति कुछ इस तरह होती है:
- ट्रैफिक अप्रेंटिस (Traffic Apprentice)
- स्टेशन मास्टर (Station Master)
- सेक्शन कंट्रोलर (Controller)
- स्टेशन सुपरिंटेंडेंट (Superintendent)
- चीफ कंट्रोलर (Controller)
- असिस्टेंट ऑपरेशंस मैनेजर (Assistant Operations Manager)
- डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर (Divisional operations manager)
रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस की जॉब कैसे पाए – Railway Traffic Apprentice Job Kaise Paye in Hindi.
आइए अब आगे जानते हैं: रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट के रूप में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और इसके परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में.
रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता – Educational eligibility
रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए. तभी वे यह नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है.
रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस नौकरी के लिए आयुसीमा कितनी होनी चाहिए – Age Limit
रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस की नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – Syllabus and Exam Pattern
आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ट्रैफिक अपरेंटिस की नौकरी के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा में जनरल नॉलेज, अंकगणित क्षमता, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल साइंस के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाते हैं.
Exam Type |
Subjects |
Number of Questions |
Marks |
Duration |
Objective |
General Knowledge |
20 |
20 |
90 Minute |
Arithmetic Ability |
25 |
25 |
||
General Intelligence |
25 |
25 |
||
General Science |
30 |
30 |
||
|
Total |
100 |
100 |
|
रेलवे ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब्स चयन प्रक्रिया – Selection Process
उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप, कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. इसमें अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.
रेलवे ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब्स सैलरी – Salary
जानकारी के अनुसार, रेलवे में ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब्स के लिए सैलरी 9,300- 34,800 रुपये है. जिसमें ग्रेड-पे 4,200 रुपए है. इसके अलावा डीए, टीए, एचआरए जैसे भत्ते अलग से दिए जाते हैं.
रेलवे ट्रैफिक अपरेंटिस जॉब्स के लिए तैयारी कैसे करे – Pariksha ki Taiyari
किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करना बहुत जरुरी होता है, यदि आप परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो सफल होने की संभावनाएँ बढ़ जाती है. “रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें” यह लेख इस वेबसाइट पर पहले से ही प्रकाशित है, आप यहाँ क्लिक करके उस लेख को पढ़ सकते हैं. उसके बाद आप रेलवे अपरेंटिस जॉब्स के लिए तैयारी भी शुरू कर सकते है.
Read More in English: How to get Traffic Apprentice job in Railway
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: RRB TA, RRB NTPC TA Job, Railway Traffic Apprentice Job, Railway Traffic Apprentice Job Kaise Paye in Hindi.
Related keyword: रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस की जॉब-नौकरी कैसे पाए, रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें, Railway Traffic Apprentice Job Kaise Paye.
दोस्तों, यदि आपको “रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस की जॉब कैसे पाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
Railway me TA kaise bane, TA job, RRB TA, RRB NTPC TA job.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Sir Railway traffic apprentice job ke liye graduation jaruri hai kya?
जी हां ” Railway traffic apprentice job” के लिए Graduation जरुरी है.
Sir meri age 25 ho gai h, railway traffic apprentice job ke liye kya mai eligible hu.
हां जी आप “railway traffic apprentice job” के लिए Eligible हो..
Achchhi jaankari mili thanks.