सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, CRPF कैसे ज्वाइन करे, सीआरपीएफ में कैसे जाएं, CRPF में जॉब पाने की पूरी जानकारी, CRPF Me Job Kaise Paye in Hindi.
नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com पर आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं. जो आपको बहुत उपयोगी लगेगी. इस लेख का विषय है: सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, CRPF कैसे ज्वाइन करे, सीआरपीएफ में कैसे जाएं, CRPF में जॉब पाने की पूरी जानकारी. CRPF Me Job Kaise Paye in Hindi.
CRPF क्या है, जाने CRPF के बारे में पूरी जानकारी
CRPF FULL FROM: CENTRAL RESERVE POLICE FORCE : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
दोस्तों, अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आप अन्य सेनाओं की तरह CRPF में भी शामिल हो सकते हैं. 230 बटालियन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के साथ, सीआरपीएफ को भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है.
सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा पैरामिलिटरी फाॅर्स है, जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है. यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया.
सीआरपीएफ के गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को समाप्त करना था. यह अब देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है और सैन्य सहयोग में सबसे आगे है.
अब यह बल देश में राज्य पुलिस की मदद करने, आतंकवादियों का मुकाबला करने, देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सबसे आगे है. आइये अब बिना देर किये आगे जानते हैं, सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, CRPF कैसे ज्वाइन करे, सीआरपीएफ में कैसे जाएं, CRPF में जॉब पाने की पूरी जानकारी.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
CRPF All Post Details, CRPF Rank Structure
- Director General (DG)
- Inspector General (IG)
- Deputy Inspector General (DIG)
- Commandant (Tiger)
- Second in Command (2-I/C)
- Deputy Commandant (D/C)
- Assistant Commandant (A/C)
- Subedar Major (SM)
- Inspector
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Head Constable
- Constable
CRPF में नौकरी कैसे पाए, CRPF कैसे ज्वाइन करे – CRPF Me Job Kaise Paye in Hindi
किसी भी विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए. आइए अब आगे जानते हैं कि, सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके बारे में.
सीआरपीएफ में ज्वाइन होने के लिए पात्रता – Eligibility for joining the CRPF
- जो उम्मीदवार CRPF में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत का नागरिक होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार CRPF में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- जो उम्मीदवार सीआरपीएफ ज्वाइन होना चाहते है उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
- जो उम्मीदवार सीआरपीएफ में जॉब पाना चाहते है, वह कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए.
- ऊंचाई: महिलाओं के लिए 157 सेमी और पुरुषों के लिए 165 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है.
- छाती का आकार: 77 सेमी से कम नहीं होना चाहिए. यहां भी, विभिन्न पदों के लिए विभिन्न छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
- आंखों की रोशनी: एक आंख में 6/6 और दूसरी में 6/9 से कम नही होनी चाहिए.
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग हैं.
सीआरपीएफ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – CRPF Syllabus and Exam Pattern
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए आप “सीआरपीएफ परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे. CRPF constable-head constable कैसे बने जाने यहां
सीआरपीएफ चयन प्रक्रिया – CRPF Selection Process
सीआरपीएफ में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है, और उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है.
सीआरपीएफ परीक्षा की तैयारी कैसे करें – CRPF Pariksha ki Taiyari Kaise Kare in Hindi
🔘 सबसे पहले, सीआरपीएफ परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं.
🔘 इसके अलावा, आप बाजार से ऐसी पुस्तक खरीद सकते हैं, जिसमें पुराने प्रश्न पत्र शामिल हो.
🔘 प्रश्न पत्र देखने के बाद, आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी. अब आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.
🔘 आप सीआरपीएफ परीक्षा के अध्ययन के लिए “सीआरपीएफ परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. यह पुस्तक बाजार या ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होगी.
🔘 इन किताबों के अलावा, आपको एनसीईआरटी की नौवीं और दसवीं की किताबों का भी अध्ययन करना चाहिए.
🔘 न्यूज़पेपर पढ़ते समय रोचक न्यूज़ एवं सेना से जुडी न्यूज़ को लिखकर रखे ताकि आपको हमेशा याद रह सके.
🔘 आप उन प्रश्नों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल कर सकते हैं और उन प्रश्नों की भी एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल नहीं कर सकते हैं और उनके लिए अध्ययन करे ताकि आप उन्हें हल कर सके. अगर आपको किताबों में किसी प्रश्न का हल नहीं मिलता है तो आप इंटरनेट की मदद कर सकते हैं.
🔘 टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखे.. क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्न पत्र को हल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है, उसी समय में आपको पूरे प्रश्न पत्र को हल करना होता है.
🔘 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि अंतिम चयन अधिक अंकों के आधार पर निर्भर करता है.
Read more in English: How to Get a Job in CRPF
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: CRPF Me Job Kaise Paye, CRPF Kaise Join Kare, CRPF Me Kaise Jaye, CRPF Job Details in Hindi.
Related keyword: सीआरपीएफ में नौकरी कैसे पाए, CRPF कैसे ज्वाइन करे, सीआरपीएफ में कैसे जाएं, CRPF Me Job Kaise Paye in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “CRPF Me Job Kaise Paye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
CRPF me job kaise, CRPF me kaise jaye, CRPF kya hai, CRPF me naukari kaise.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
CRPF kya h aur CRPF me job kaise paye, is bare me aapne kafi achchi jankari di hai, Thanks
Thanks For Comment.
crpf kaise bane is topic me aapne bahut aachi jaankari di hai….thanks.
kya aap ek safal person ka story mere saath share kar sakte hai..???
आपके कहने का मतलब, आप किसी सफल व्यक्ति की कहानी इस वेबसाइट पर शेयर करना चाहते है..
Meri age 27 hai kya mai crpf k liye try kr sakta hu
हां यदि आप आरक्षित श्रेणी से है तो..
Sir 12th art ke baad crpf join kar sakte hain
हाँ Arts के Students भी CRPF ज्वाइन कर सकते है.