क्या है- रैपिड एक्शन फोर्स? इसमें नौकरी कैसे पाए? Rapid Action Force/ RAF me Job Kaise Paye? How to get a job in Rapid Action Force? रैपिड एक्शन फोर्स के लिए योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
रैपिड एक्शन फोर्स में नौकरी – RAF me Job Kaise Paye?
क्या है- रैपिड एक्शन फोर्स? इसमें नौकरी कैसे पाए? Rapid Action Force/ RAF me Job Kaise Paye? How to get a job in Rapid Action Force? रैपिड एक्शन फोर्स के लिए योग्यता. आगे पढ़े पूरी जानकारी.
रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) क्या है – What is Rapid Action Force
आरएएफ (RAF) यानी रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force), यह एक अर्धसैनिक बल है. यह बल सीआरपीएफ का ही एक विशेष विंग है, इसे सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था.
रैपिड एक्शन फोर्स का गठन 11 दिसंबर, 1991 को हुआ था और इसे 7 अक्टूबर 1992 को पूरी तरह से चालू किया गया है. वर्तमान में, इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है.
आरएएफ देश की महत्वपूर्ण फोर्स में से एक है, इसके नाम से दंगेबाज थर-थर कांपते हैं. बहुत ही कम समय में आरएएफ ने देश और दुनिया में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है.
यह फोर्स (Rapid Action Force)- दंगे और भीड़ को नियंत्रित करती है और सामान्य जनता के बीच पहुंचकर उन्हे सुरक्षित करती है और उन्हें एहसास दिलाती है कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है.
आरएएफ दंगे और भीड़ को नियंत्रित करने के अलावा देश में बाढ़, भूकंप, चक्रवात और महामारी के प्रकोप के दौरान त्वरित बचाव और राहत कार्यों में भी अपनी अहम् भूमिका निभाती है.
इसके अलावा, इस फोर्स ने कई बार आतंकी हमलों के दौरान भी अपनी अहम् भूमिका निभाई है. आरएएफ को देश की सबसे विश्वसनीय फोर्स माना जाता है, क्योंकि यह फोर्स बिना समय गंवाए, बहुत ही कम समय में संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर संकटग्रस्त स्थल पर पहुंच जाती है.
आरएएफ (Rapid Action Force) में 10 बटालियन हैं जो सीआरपीएफ में बटालियन संख्या 99 से 108 हैं और इनकी अध्यक्षता, महानिरीक्षक अधिकारी के द्वारा की जाती है.
बता दें कि आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स में, महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए महिला कर्मियों को भी शामिल किया गया है और इसमें महिला कर्मियों की एक टीम है.
रैपिड एक्शन फोर्स- वर्दी, झंडा और आदर्श वाक्य
आरएएफ (RAF) के पास नीले रंग के छलावरण पैटर्न के साथ एक विशिष्ट वर्दी है और इसे एक अलग झंडे का अधिकार प्राप्त है जो शांति का प्रतीक है और इसका आदर्श वाक्य है “सेंसिटिव पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा”.
रैपिड एक्शन फोर्स में नौकरी – RAF me Job Kaise Paye?
आरएएफ (Rapid Action Force) में नौकरी के लिए सीधी भर्ती का आयोजन नहीं किया जाता है. कहने का मतलब यह है कि आप डायरेक्ट आरएएफ (RAF) में नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते है.
इसके लिए पहले आपको सीआरपीएफ (CRPF) ज्वाइन करना होगा और उसमे कुछ साल नौकरी करनी होगी, उसके बाद आप आरएएफ के लिए कदम बढ़ा सकते है.
जब सीआरपीएफ जवान आरएएफ में शामिल होता है तो उसे 4 सप्ताह की कन्वर्जन ट्रेनिंग (Conversion Training) दी जाती है. उसके बाद उसे मानवाधिकार की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके अलावा, आरएएफ जवान की बटालियन स्तर पर भी हमेशा ट्रेर्निंग चलती रहती है
यानि जब कोई सीआरपीएफ जवान आरएएफ में शामिल होता है तो उसे उसका आरएएफ में क्या रोल होगा? उसे दंगो और दंगो की स्थिति से कैसे निपटना होगा, यह अच्छी तरह समझाया जाता है, ट्रेनिंग दी जाती है, उसके बाद ही उसे नौकरी सौपी जाती है.
सीआरपीएफ कैसे ज्वाइन करे – How to join CRPF?
230 बटालियन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के साथ, सीआरपीएफ को भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है.
सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा पैरामिलिटरी फाॅर्स है, जिसका कर्तव्य देश की सेवा और वफादारी है. यह 27 जुलाई, 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया और भारत की स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया.
सीआरपीएफ के गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को समाप्त करना था. यह अब देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है और सैन्य सहयोग में सबसे आगे है.
अब यह बल देश में राज्य पुलिस की मदद करने, आतंकवादियों का मुकाबला करने, देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सबसे आगे है. अगर आप सीआरपीएफ कैसे ज्वाइन करे, यह जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे.
अन्य अर्धसैनिक बलों में नौकरी
बीएसएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in BSF)
बीएसएफ यह भारत की प्रमुख अर्धसैनिक बलों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बलों में से एक है. बीएसएफ यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. बीएसएफ का काम अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना और शांति के समय सीमा की निगरानी करना है. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में इंडियन आर्मी के साथ, CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB का महत्वपूर्ण योगदान है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in ITBP)
आईटीबीपी यह एक अर्धसैनिक बल है. भारत-चीन संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का गठन किया गया था.
इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना आदि है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
सीआईएसएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in CISF)
सीआईएसएफ यह एक अर्धसैनिक बल हैं. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है. भारत में यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. पिछले कुछ वर्षों से यह बल देश की कई तरह से रक्षा कर रहा है.
इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त, यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, हवाई अड्डो, ट्रेनों और स्टेशनों, बंदरगाहों, ऐतिहासिक धरोहर, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों आदि की सुरक्षा भी करता है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एसएसबी में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in SSB)
सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम एसएसबी (SSB) के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था.
अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एनआईए में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in NIA)
भारत में कई तरह की जाँच एजेंसियां है, उसी तरह “नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” यह भी एक है. जिसे “राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण” या “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” भी कहा जाता है. शॉर्ट में इसे एनआईए (NIA) कहा जाता है.
“एनआईए” यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है. बता दें कि यह एजेंसी राज्यों की विशेष अनुमति के बिना देश भर में किसी भी आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए अधिकृत है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जम्मू में इसकी क्षेत्रीय शाखाएँ हैं.
आपको बता दें कि यह एजेंसी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
एसएफएफ में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in SFF)
स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएफएफ (SFF) यह एक अर्धसैनिक बल है. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स 14 नवंबर 1962 को गठित भारत की एक विशेष अर्धसैनिक बल है. इसका मुख्यालय चकराता (उत्तराखंड) में है.
जवहार लाल नेहरू की सरकार ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए की मदद से इसका गुप्त रूप से गठन किया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में वर्तमान में 10,000 सैनिक कार्यरत हैं.
इस फोर्स का मुख्य लक्ष्य मूल रूप से चीन के साथ अगले संघर्ष की तैयारी करना था साथ ही इसका गठन चीनी सेना की गतिविधियों को अपनी सेना तक पहुंचाने के लिए किया गया था. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
भारतीय तटरक्षक में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in Indian Coast Guard)
इंडियन कोस्ट गार्ड एक एक स्वतंत्र सशस्त्र बल है. इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 को तटरक्षक अधिनियम,1978 के तहत की गई है. भारत में तटरक्षक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
इस बल का मुख्य कार्य समुद्र तट की सुरक्षा करना है. भारतीय तटरक्षक जरुरत के अनुसार कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
असम राइफल्स में नौकरी कैसे पाए (How to get a job in Assam Rifles)
इस बल की स्थापना 1835 में कछार लेवी नाम से की गई थी. इसे असम राइफल्स यह नाम सन 1917 के उपरांत में दिया गया था. इसकी शुरुआत में इसमें सिर्फ 750 जवान थे और उसका काम सिर्फ असम के चाय बागानों और उनकी संपत्तियों की आदिवासियों के हमले से रक्षा करना था.
बाद में इसका आकार और काम का दायरा भी बढ़ा और उसे अविभाजित असम की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात कर दिया गया. मौजूदा समय में असम राइफल्स (Assam Rifles) की 46 बटालियन हैं और इसके फौजियों की संख्या लगभग 46,000 है. अगर आप इस बल में नौकरी पाना चाहते है या इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे.
भारत के 3 प्रमुख सेनाए (3 major armies of India)
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Rapid Action Force/ RAF me Job Kaise Paye? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Rapid Action Force/ RAF me Job Kaise Paye? लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- 10 वीं पास सरकारी नौकरी
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- कम पैसो में अमीर कैसे बने
- असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- रेलवे में 12 वीं पास के लिए नौकरी
- मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- बीई/बीटेक क्या है? कैसे करे?
## क्या है- रैपिड एक्शन फोर्स? इसमें नौकरी कैसे पाए? Rapid Action Force/ RAF me Job Kaise Paye? How to get a job in Rapid Action Force? रैपिड एक्शन फोर्स के लिए योग्यता.
Rapid Action Force Requirements Direct Nahi Hoti Hai. Rapid Action Force Requirements Notifications Bhi Nahi Aata Hai. Isliye Pahle CRPF Join Kare, Fir Waha Se Rapid Action Force Me Bharti Hogi, Tab Apply Kare.
Right..