रेडियो जॉकी कैसे बने (Radio jockey kaise bane) रेडियो में नौकरी कैसे पाए (Radio me job kaise paye) (Radio jockey jobs info in hindi) रेडियो जॉब टिप्स इन हिंदी।
रेडियो जॉकी (Radio jockey) कैसे बने, रेडियो में नौकरी कैसे पाए, जाने यहां
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में Educational tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. रेडियो जॉकी कैसे बने (Radio jockey kaise bane) रेडियो में नौकरी कैसे पाए.. इसमें हम रेडियो जॉकी जॉब्स के बारे में सभी आवश्यक जानकारी जानने वाले है।
कई छात्रा के लिए रेडियो जॉकी नया वर्ड होगा.. वो नहीं जानते होंगे की रेडियो जॉकी क्या है, इसलिए पहले हम रेडियो जॉकी किसे कहते है (Radio jockey kaise bane in hindi) इसके बारे में जानते है।
रेडियो जॉकी है, रेडियो जॉकी किसे कहते (What is Radio Jockey, How to get a job in Radio)
आप बहुत से रेडियो जॉकी के संपर्क में होंगे या फिर आप हर दिन उनकी आवाज भी सुनते होंगे, अब भी नहीं समजे.. चलिए खुल के बताते है। रेडियो जॉकी वो होते है जो रेडियो में नौकरी करते है, जो रेडियो पर अपने मधुर आवाज से दर्शकों संतोषमय करते है। समय समय पर शहर में होनेवाली घटनाओं के बारे में जानकारी देते है इसके अलावा बीच बीच में चुटकुले सुनाकर आपको हँसाते भी है और गाने भी सुनाते है। उम्मीद करते है अब आप “रेडियो जॉकी क्या है” यह जान चुके होंगे।
- Read : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने
- Read : आर्किटेक्ट इंजीनियर कैसे बने
- Read : सिविल इंजीनियर कैसे बने
रेडियो जॉकी बनने के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility to become a Radio Jockey)
- रेडियो जॉकी बनने के लिए उम्मीदवार की आवाज साफ़ एवं स्पष्ट होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को हर सवाल का जवाब मजाकिया तरीके से देते आना चाहिए।
- उम्मीदवार का बोलने का अपना एक अलग स्टाइल होना चाहिए जो दर्शकों को बेहद पसंद आये।
- उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और हिंदी इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- उम्मीदवार को सही गलत की समज होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को न्यूज से हमेशा अपडेट रहना चाहिए।
- उम्मीदवार को.. दर्शक हमेशां उनके साथ जुड़े रहे ऐसा बोलते आना चाहिए।
- उम्मीदवार को कई तरह की मिमिक्री और कॉमेडी करते आना चाहिए।
- उम्मीदवार को शेरो शायरियां करते आना चाहिए।
- उम्मीदवार को संगीत, म्यूजिक इसके अलावा टॉप हिट नई पुराणी फिल्म एवं गानों की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।
इसके अलावा एक उम्मीदवार में रेडियो जॉकी बनने के लिए कई योग्यताये होने आवश्यक है, जो आप खुद समज सकते है। चलिए अब आगे जानते है, (Radio jockey kaise bane) रेडियो में जॉब पाने के लिए अर्थात रेडियो जॉकी बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इसके बारे में।
- Read : बैंक में मैनेजर कैसे बने, जाने यहां
- Read : पायलट कैसे बने.. जाने यहां
- Read : एयरफोर्स ऑफिसर कैसे बने
रेडियो जॉकी कैसे बने (How to become a Radio Jockey in Hindi)
रेडियो जॉकी में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि यह काम आप जितना आसान समज रहे है उतना आसान नहीं है। उम्मीदवार में उपरोक्त योग्यता के अलावा शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए। चलिए आगे जानते है “रेडियो जॉकी बनने के लिए कौनसी शिक्षा लेना जरुरी है, इसके बारे में।
- Read : बैंक में कैशियर कैसे बने, जाने यहां
- Read : एयर होस्टेस कैसे बने
- Read : एयरफोर्स में नौकरी कैसे पाए
रेडियो जॉकी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility for becoming a Radio Jockey)
रेडियो जॉकी कोर्सेज के लिए (Radio Jobs Courses) उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार बारवी के बाद किसी संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
Courses For Radio Jobs
- Diploma in Radio Programming and Broadcast Management
- Diploma in Radio Production and Radio Jockeys.
- Post Graduate Diploma in Radio and Broadcast Management
- Certificate Course in Radio Jockeying
आप अपने इंटरेस्ट एवं योग्यता के अनुसार इनमे से कोई भी कोर्स करने के बाद रेडियो में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे, आपमें उपरोक्त योग्यताये होनी चाहिए, इस जॉब के लिए आपको कुछ टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है, जब आप वो टेस्ट पास कर लेंगे तो आपको जॉब दिया जाएगा।
यदि आप एक अच्छे रेडियो जॉकी बनने के कामयाब हुए तो आपको आगे आपके काबिलियत के अनुसार कई बड़े बड़े शो में या फिल्मो में काम मिल सकता है। सुरुवात में आप एआईआर से लेकर टाइम्स एफएम, रेडियो मिड−डे, रेडियो वाणी एवं अन्य रेडियो स्टेशंस में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप रेडियो जॉकी जॉब के लायक है कहने का मतलब यदि आपमें रेडियो जॉकी नौकरी की काबिलियत है तो आपको कहीं भी किसी भी रेडियो स्टेशंस में आसानी से नौकरी मिल जायेगी।
रेडियो जॉकी वेतन (Radio Jockey Salary)
एक रेडियो जॉकी की सैलरी उसके काबिलियत और उसके अनुभव के आधार पर निर्धारित की जाती है, हालांकि सुरुवात में सैलरी कम होती है लेकिन जैसे जैसे अनुभव बढ़ते जाता है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ते जाती है। एक जानकारी के अनुसार एक रेडियो जॉकी को 15,000 रुपये से 85,000 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
sir iske liye art wale radio jockey course kar sakte hai kya ?
Yes, Baby..
Redio jockey m age limit bhi hoti h kya..
I think, Maximum 35 years
Agar 12th ke baad Diploma na karein to bhi radio jockey ki job mil sakti hai kya sir..
मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उम्मीदवार में कुछ Extra काबिलियत होनी चाहिए और रेडिओ चैनेल से उसके अच्छे कांटेक्ट होने चाहिए.
Radio jockey me liye apply kaise kare
जब vacancy निकलेगी, तब आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, या फिर सबंधित कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते है.
hay me 12 pas ho or meri age 21 he kya me r j banskti ho or mujhe kya krna chahiy r j ban ne k liye btaiy plz
आपको इसके लिए रेडिओ जॉब्स कोर्सेस करने चाहिये. आर्टिकल में इसकी जानकारी दी गई है..
Mai 12 pas hun mujhe bhi RJ banna hai mujhe aage kya karna chahiye jisse Mai bhi apliy Kar saku
आपको भी Radio Jockey कोर्स करना चाहिए.
I completed graduation.
Can i get job of
radio jockey?
In this, preference is given to those doing radio jobs courses.
Radio jockey course ke sath sath koi aur course bhi kr skte hai plz give me reply
हां किया जा सकता है.. अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कोर्स कर सकते है.
Radio jocky course k baad job k liye from fil kr sakte hai vacancy niklegi to. From delhi university
Ha jab vacancy niklegi tab form fill kar sakte ho.
Radio me job ke liye aply kaise kare
जब Radio job vacancy निकलेगी, तब आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, या फिर सबंधित कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते है.