Free me Quiz Game App Kaise Banaye, How to Make a Quiz Game App, फ्री में क्विज गेम ऐप कैसे बनाएं, जाने हिंदी में.
यदि आप Free me Quiz Game App Kaise Banaye” यह जानना चाहते है, तो आप सही जगह पर आए है. आज हम इस लेख में फ्री में क्विज गेम ऐप कैसे बनाएं कैसे बनाते है, इसके बारे में जानने वाले वाले है.
Free me Quiz Game App Kaise Banaye in Hindi
दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने बताया था कि “फ्री में Browser app कैसे बनाते है” यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यहां क्लिक करके वह लेख पढ़ सकते है.
आज हम इस लेख में जानेंगे “Free me Quiz Game App Kaise Banaye” और Quiz Game App बनाने के लिए आपको किन-किन चीजो की आवश्यकता पड़ सकती है, इसके बारे में.
दोस्तों, इंटरनेट पर बहुत से Quiz Game App उपलब्ध है. जैसे- Quiz Game 2020, QuizUp, Trivia Crack, Quizoid, DK Quiz इत्यादि के अलावा भी बहुत से Quiz Game App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.
अगर आप इन क्विज गेम ऐप की तरह क्विज गेम ऐप बनाना चाहते है, तो बना सकते है, इसके लिए आपको Programming language का अच्छा ख़ासा नॉलेज होना चाहिए और आपको Coding करते आना चाहिए.
या फिर आप किसी App developer से कांटेक्ट करके अपने मन मुताबिक Quiz Game App बना सकते है, लेकिन इसके लिए App developer आपसे हजारों-लाखो रुपये की मांग कर सकता है.
खैर, इस बात को हम यहीं बंद करते है, और हम बात करते है Free में Quiz Game App की, जो हम इस आर्टिकल में बनाना सीखने वाले है. दोस्तों यह क्विज गेम ऐप हम Appsgeyser website से बनाने वाले है.
जाने Appsgeyser website के बारे में
यह वेबसाइट Free app maker वेबसाइट है, जो कई प्रकार के एंड्राइड एप्प फ्री में बनाने की सुविधा प्रदान करती है. आप इस वेबसाइट के जरिये वेबसाइट एप्प, ब्राउज़र एप्प, गेमिंग एप्प, मेसेंजर एप्प, न्यूज़ एप्प, फोटो एडिटर एप्प, म्यूजिक एप्प, टीवी एप्प, इत्यादि के अलावा भी कई प्रकार के एंड्राइड एप्प फ्री में बना सकते है.
इस वेबसाइट पर कोई भी अपना अकाउंट बना कर केवल 5 से 10 मिनट Android app बना सकता है. क्योंकि इस वेबसाइट पर Mobile app बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding करने की आवश्यकता नहीं होती है.
जिन्हें Coding नहीं आती है, वो भी इस वेबसाइट से फ्री में अपना खुद का Android app बना सकते है और $25 Pay करके उसे गूगल प्ले स्टोर में सबमिट कर सकते है.
आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- “Free me Quiz Game App Kaise Banaye” और इसके लिए आपके पास क्या क्या चीजे जरुरी है.
Free में Quiz Game app कैसे बनाये
यदि आप AppsGeyser से फ्री में Quiz Game app बनाना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि आपके पास कोई भी एक इन्टरनेट आयडी होनी चाहिए, जैसे- ईमेल आयडी, फेसबुक आयडी या ट्विटर आयडी. यदि इनमे से कुछ भी नहीं है तो बना लीजिये.
इसके अलावा, आपके पास एक अच्छा Smartphone या Computer होना जरुरी है, जिस पर आप क्विज गेम ऐप डिजाइन कर सके, क्विज गेम ऐप बना सके. तो आइये अब फ्री में Quiz Game app बनाने की प्रोसेस जानते है.
स्टेप्स बाय स्टेप फॉलो करे
Step – 1 – Quiz Game App Kaise Banaye
–> सबसे पहले आप https://appsgeyser.com/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद “Create app for free” बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, उसमें आपको Quiz आइकॉन पर क्लिक करना है.
–> “Quiz” आइकॉन पर क्लिक करने के बाद, एक नई विंडो खुलेगी, उसमें आपको “Next” बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको “App settings” करना है. इसमें सबसे पहले “Game background” में इमेज अटैच करनी है. उसके बाद Category Name ऐड करना है और फिर उसके लिए एक अच्छी सी इमेज अटैच करना है. फिर उसके बाद “Add list of Questions” में Questions add करना है और उसमे Correct answer और Incorrect answer ऐड करना है. अधिक Questions add करने के लिए “Add more” पर क्लिक करे.
–> उसके बाद कलर सेटिंग करे या डिफ़ॉल्ट ही रहने दे, आप चाहे तो Correct answer और Incorrect answer के लिए साउंड भी अपलोड कर सकते है. यदि आप अधिक Category add करना चाहते है तो “New” पर क्लिक करे. यह सब होने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको “App Name” लिखना है, Quiz Game app का आप जो भी नाम रखना चाहते है, वो दर्ज करे और उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको अपने Quiz Game app के लिए आइकॉन सिलेक्ट करना है, आप इसमें Default icon सिलेक्ट कर सकते है या Custom icon पर क्लिक करके अपने पसंद का कोई भी अच्छा सा आइकॉन ऐड कर सकते है. फिर उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद फिर से एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको Create बटन पर क्लिक करना है.
Step – 2 – Quiz Game App Kaise Banaye
–> जैसे ही आप क्रिएट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको Sign Up करने के लिए कहा जाएगा, उसके बाद आपको अपने ईमेल आयडी या फेसबुक आयडी या अन्य से Sign Up करना है. अगर आप ईमेल आयडी से Sign Up करते है, तो आपको अपना Email verify करना होगा.
–> फिर उसके बाद आप सीधे AppsGeyser Dashboard में रिडाईरेक्ट हो जायेंगे. फिर उसके बाद आपको “Download APK” बटन पर क्लिक करना होगा, फिर कुछ सेकंड में एप्प बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद आप “डाउनलोड आइकॉन” पर क्लिक करके वह एप्प डाउनलोड कर सकते है.
–> उसके बाद आप उस App को अपने मोबाइल में Download करके Install कर सकते है और App कैसा दिख रहा है, ये देख सकते है.
–> फिर उसके बाद अगर आपको उस एप्प में कुछ Change करना रहा तो आप AppsGeyser Dashboard में जाये, लेफ्ट साइड में जो “Edit” बटन है, उस पर क्लिक करके एडिट कर सकते है.
–> उसके बाद फिर से एडिटेड एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इन्स्टाल करके देख सकते है. अगर सही दिख रहा है तो ठीक है, वरना आप उसे फिर से एडिट कर सकते है.
–> AppsGeyser Dashbord में जो “My info” का आप्शन दिख रहा है, उस पर जाकर आप अपनी पर्सनल डिटेल Submit कर सकते है.
Note – Quiz Game App Kaise Banaye
दोस्तों ये थी जानकारी- Free me Quiz Game App Kaise Banaye, इसके बारे में, हम अगले आर्टिकल में बताएँगे Software कैसे बनाते है, इसके बारे में.
अंतिम शब्द – Quiz Game App Kaise Banaye
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Free me Quiz Game App Kaise Banaye? How to Make a Quiz Game App?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- फ्री में मोबाइल एप्प बनाने की जानकारी हिंदी में
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
- अपने मोबाइल IMEI नंबर कैसे चेक करे
- चोरी हुए फ़ोन का सभी डाटा डिलीट कैसे करे
- एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कैसे करे, जाने यहां
- जाने – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- जाने – Youtube विडियो से पैसे कैसे कमाए
- Whatsaapp पर कोई कर रहा परेशान तो यहां करे शिकायत
## Free me Quiz Game App Kaise Banaye, How to Make a Quiz Game App, फ्री में क्विज गेम ऐप कैसे बनाएं
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
wow sir, very useful information for me. sir isme minimum kitne question add karna chahiye.
Minimum 1, maximum जितने ऐड कर सकते है उतने..